Skip to main content

Posts

Showing posts with the label indian national congress

Ad

मध्यप्रदेश के सुनियोजित विकास के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बनाया मास्टर-प्लॉन। पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath शहरों के मास्टर-प्लॉन में 10 मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन हो - मुख्यमंत्री श्री नाथ ------------------------------------ मुख्यमंत्री ने नगर विकास योजना और नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा की ==================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नगरीय विकास योजना एवं नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि किसी भी शहर के सुनियोजित विकास के लिये बनाये गये मास्टर-प्लॉन में मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। श्री नाथ ने मास्टर-प्लॉन बनाने के लिये 10 मार्गदर्शी बिन्दुओं का निर्धारण किया है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि ग्राम तथा नगर निवेश संचालनालय शहरी क्षेत्रों के मास्टर-प्लॉन में नयी और पुनरीक्षित विकास योजनाओं को लागू करने के पूर्व केबिनेट का अनुमोदन करवाये। उन्होंने विकास योजना बनाते समय शहर के सघन और अधिक सघन क्षेत्रों को चिन्हांकित कर नगरीय निकाय सीमा निवेश क्षेत्र के अंदर जनसंख्या के विस्तार के लिये नियोजन में लेने को कहा। उन्होंने कहा कि परिधि क्षेत्र में सेटेलाइट टाउन के लिये सभी आवश्यक प्रावधान भी क

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता - पढ़िये पूरी खबर

Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एकबार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सांसद श्री राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले निलंबित शिक्षक को बहाल करने के निर्देश दिये हैं। श्री नाथ ने इसके पूर्व जबलपुर के एक शिक्षक का निलंबन वापस करवाया था़, जिसने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि रतलाम जिले के आलोट के जिस शिक्षक ने श्री राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी, उसे माफ करने का मुझे अधिकार नहीं था, लेकिन उनकी यह नीति रही है कि वे नफरत की नहीं, प्रेम की राजनीति करेंगे। उनकी इसी नीति के चलते मैंने जबलपुर के शिक्षक के खिलाफ की गई कार्यवाही को वापस लेने के निर्देश दिये थे। यही नीति मैंने इस मामले में भी अपनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी ने आज तक उन पर अशोभनीय टिप्पणी करने, बयानबाजी और आलोचना करने वाले तमाम विरोधियों को माफ किया हैं। वे कहते है कि 'आप जितने अपशब्द मुझे कहो, मैं उतना अधिक मजबूत होता हूँ और मेरा आत्मविश्वास दृढ़ होता है। '' उनकी इस सोच के विपरीत मेरी सरकार उनके खिलाफ टिप्पणी करने

मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार..

Rahul Gandhi in Cochin, Kerela कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज केरल के कोचीन में अपना भाषण दिया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज, मैं कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं, हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं, त्रिवेंद्रम के नियाज़ ने कहा कि भारत में सस्ता और उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षा का ढांचा बनना चाहिए। मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम ऐसा भारत नहीं चाहते जहाँ बढ़िया विश्वविद्यालयों और बढ़िया अस्पतालों तक केवल अमीरों की पहुँच हो, मोदी जी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर दिया। उन्होंने लाखों किसानों को उनकी जमीन का अधिकार देने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को नष्ट किया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है। हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं, श्वेत क्रांति ने भारत को दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया। हम

हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के लिये पैसे नहीं है लेकिन अंबानी के लिये करोड़ों रुपये है - राहुल

Rahul Gandhi सांसद श्री Rahul Gandhi एवं मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने राजधानी रायपुर के अटल नगर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में किसानों को कृषि ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया। रायपुर में राहुल गाँधी ने कहा की - जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते, हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है, क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी

मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान : मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार

KamalNath मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ------------------  इच्छानुसार क्षेत्र में मिलेगा शहरी युवा बेरोजगारों को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदेश में शीघ्र क्रियान्वित की जायेगी युवा स्वाभिमान योजना ------------------- मंत्रि-परिषद की बैठक में लाया जायेगा योजना का प्रस्ताव =============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देते हुए युवा स्वाभिमान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर मिल जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोड़कर युवा स्व स्वाभिमान को योजना को जन-हितैषी स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति में निहित है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यक

राजस्थान सरकार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र.. - पढ़िए पूरी खबर

Sachin pilot प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राज्य सरकार समय पर ऋण चुकाने वाले गुड बॉरोअर्स यानी सद्भावी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पैकेज लाने पर विचार कर रही है। आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार भी सद्भावी किसानों के लिए विशेष पैकेज लाए ताकि समय पर ऋण चुकाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिल सके।  प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि राजस्थान में वर्षा की अनिश्चितता और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण किसानों को कई बार उचित पैदावार नहीं मिलती। साथ ही, फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट के चलते उनके लिए ऋण चुकाना कठिन हो जाता है।  किसानों को ऐसी स्थिति से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों का निर्धारित पात्रतानुसार समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए दो लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण, जो एनपीए हो चुके हैं, उन्हें भी माफ करने का निर्णय लिया गया है।  हा

पूरा जींद आज कांग्रेसमय हो चुका है #JindByelection - पढ़िए पूरी खबर

Jind Congress जींद उपचुनाव का फाइनल राउंड काफी दिलचस्प होता दिख रहा है आज प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक तंवर ने कहा की - आज संघर्ष की धरती जींद में आयोजित "जींद बदलेंगे-जिंदगी बदलेंगे "रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। जींद उपचुनाव एक ऐसा चुनाव है जिससे जींद के साथ-साथ प्रदेश के भविष्य का भी निर्धारण होने वाला है। ये कोई आम चुनाव नहीं बल्कि विजय शंखनाद है कांग्रेस पार्टी की सरकार के आगमन का और भारतीय जनता पार्टी के अंत का चुनाव है। भाजपा ने जींद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया, जींद को हर क्षेत्र में पीछे धकेला है। कोई विकास कार्य तो दूर, मुख्यमंत्री जी की स्वयं की गई घोषणाएं ही अधूरी पड़ी हुई हैं। भाजपा और उनकी बी- टीम इनेलो से जींद के एक- एक निवासी त्रस्त हैं। फलस्वरूप जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की अहमियत को समझ चुकी है। पूरा जींद आज कांग्रेसमय हो चुका है। भाजपा समेत दूसरी विरोधी पार्टियां कांग्रेस की लहर देखकर बौखलाहट में हैं। कांग्रेस पार्टी की समर्थन में रैली में आकर सभी वर्ग ने आज यह प्रमाणित कर दिया कि जींद की क्रांतिकारी जनता ने अब भा

ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। क्योंकि आपका धन..

Rahul Gandhi in Parivartan Sankalp Samavesh कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज ओडिशा के दौरे पर हैं यहाँ के तोमादो मिनी स्टेडियम ने राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की - ओडिशा ने हिंदुस्तान को सोचने का नया तरीका दिया, आपमें कोमलता है प्यार की भावना है। ये आपका इतिहास है, ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। क्योंकि आपका धन आपसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है। आपका धन आपको नहीं मिलता है,  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटका, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों को सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है; ये कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है.जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आयेगी। किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे, कांग्रेस पार्टी ने हरित क्रांति की नींव रखी। पंजाब और हरियाणा के किसानों की जिंदगी बदल दी। पंजाब और हरियाणा कृषि का हब बन चुके हैं। यही काम हम ओडिशा में करना चाहते हैं. ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है। नवीन पटनायक हेल

IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है - राहुल गाँधी

Rahul Gandhi at 'Odisha Dialogue' in Bhubaneswara कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज भुवनेश्वर के दौरे पर हैं उन्होंने आज ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की - ओडिशा एक विकेंद्रीकृत समाज है। ऐसी सोच कि एक व्यक्ति करोड़ों लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है, इस पर मैं मूल रूप से विश्वास नहीं करता। यदि भारत को उन्नति करना है तो ओडिशा के लोगों की आवाज़ को भी इसमें शामिल होना होगा, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी क्षेत्र की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन मानक सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा तय होने चाहिए,  IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है। यही काम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी करना होगा, रोजगार की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि भारत ने उत्पादन बंद कर दिया है। उत्पादन पर आज पूरी तरह से चीन का कब्ज़ा है। भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इस चुनौती का जवाब दे सकता है, कांग्रेस का शासन अलग तरह का है। हम लोकतांत्रिक देश चाहते हैं। हम सभी वर्गों को एक साथ जोड़ते हैं और आपसी बातचीत को बढ़ावा देते हैं.भ

वायु सेना द्वारा मांगे गये 126 में से 90 हवाई जहाज घटाकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों किया गया मोदीजी।

AICC Media Byte by former Finance Minister P Chidambaram on Rafale भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज प्रेसवार्ता को संबोधित किया और कहा की - अगर मोदी सरकार ये सोच रही है कि वो राफेल घोटाले को दबाने में सफल रही है, तो वो गलत सोच रही है। आज इसमें एक नया आयाम जुड़ गया है, 10 अप्रैल, 2015 को जब पीएम मोदी ने यूपीए वाले सौदे को रद्द किया और नये सौदे की घोषणा की, तो एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया - सरकार ने वायुसेना की 126 विमानों की जरूरत को खारिज करके केवल 36 विमान खरीदने का फैसला क्यों किया? इसका जवाब नहीं दिया गया. 'द हिंदू' अखबार में छपी नयी रिपोर्ट के मुताबिक़ - 2007 में UPA द्वारा तय कीमत 79.3 मिलियन यूरो थी। 2011 में यह 100.85 मिलियन यूरो हो गई। 2016 में मोदी सरकार ने 9% की छूट हासिल की लेकिन वो छूट 126 विमानों के लिए नहीं, 36 विमानों के लिए थी. वायु सेना ने भारत के हिसाब से 13 विशिष्ट बदलाव के लिए कहा था, जिसके लिए यूपीए सौदे और एनडीए सौदे में 1.3 बिलियन यूरो का भुगतान किया जाना था, लेकिन ये भुगतान यूपीए सौदे में 126 विमानों के लिए था,

नोटबंदी का फायदा उठाया अजित डोवाल के बेटे ने कांग्रेस ने लगाया आरोप - पढ़िए पूरी खबर

Press briefing by Jairam Ramesh, MP, Rajya Sabha (Image Credits - INC India) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की कंपनी को लेकर एक अंग्रेजी मैगजीन के खुलासे के बाद देश में सियासी तूफान मच गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नोटबंदी और टैक्स हेवन के जरिए भारत में पैसा आने के बीच जरूर कोई संबंध है.उन्होंने कहा - 2011 में भाजपा ने काले धन, गुप्त बैंकों और टैक्स हैवन पर एक समिति का गठन किया था, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री डोवाल जी मोदी सरकार के शासन की त्रिमूर्ति हैं, 8 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की। 13 दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे टैक्स हेवन केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड खोलते हैं, 2000 से 2017 तक 17 सालों में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ का एफडीआई आता है। अप्रैल 2017 से मार्च 2018 में मात्र एक साल में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ रुपया आता है, यानी जो एफडीआई केमैन आईलैंड से 17 साल में आता है, करीब उतना पैसा एक साल में केमैन आईलैंड से आता है, हम मांग करते हैं कि आरबीआई इस बात का विवरण प्रक

मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल 69,381 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।

AICC Press Briefing By Pawan Khera on Modi Govt's Spectrum Scam पिछले ४ साल ८ महीनों में ३ स्पेक्ट्रम घोटाले हुए हैं। तमाम नियमों को ताक पर रखकर मोदी सरकार ने अपने मित्रों को स्पेक्ट्रम आवंटित किये हैं, मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाती है और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्पेक्ट्रम आवंटित कर देती है , मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल ६८,८०० करोड़ रुपये का घोटाला किया है, इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद भी मोदी सरकार कहती है कि सरकार के ख़िलाफ़ घोटाले के एक भी आरोप नहीं हैं! 69,381करोड़ रुपये और ये घोटाला सीएजी रिपोर्ट के आधार पर देश के ख़ज़ाने को हुए असली नुक़सान को बताता है Congress Party Spkoesperson Shri Pawan Khera Address The Media at AICC HQ on Modi Govt's Spectrum Scams, He Said That A recent CAG Report conclusively proves that Modi government has allotted microwave access spectrum based on ‘first come first serve’ basis, Supreme Court, in 2012, had ordered that the spectrum allocation should be done through a

I have tremendous respect to the leaders of BSP and SP, they have a right to do what they want to do - Rahul

Congress President Rahul Gandhi addresses the media in Dubai On Saturday Congress Chief Rahul Gandhi Address A Press Conference in Dubai and said that the Congress party has tremendous to offer to the people of Uttar Pradesh. I have tremendous respect to the leaders of BSP and SP, they have a right to do what they want to do, PM Modi helped Mr. Anil Ambani steal ₹30,000Cr. I haven't yet got the answer for whether Defence Ministry officials objected to PM bypassing the Rafale deal, Relationship between India and UAE has been an old and a successful one of tolerance and mutual benefits. There is a lot of room for what we can do together, India is facing a 14-year low with regard to investments. A couple of ill-advised economic policies like Demonetisation and GST has vitiated the atmosphere. We will put an end to the anger that has been spread by BJP, I'm all for peaceful relationship with Pakistan, but, I will absolutely not tolerate violence being carried out on innoce

In 21st century people are more mobile and go where real opportunities are - Rahul Gandhi

Rahul Gandhi  with UAE's Minister of Culture, Youth, and Social Development, Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan. Indian National Congress President Rahul Gandhi Address The Students Of IMT Dubai Today He Said - Brain Drain', was a 20th century idea. In 21st century people are more mobile and go where real opportunities are. One should make sure that your country provides opportunities, India has taught me to look at a point of view that is completely different from mine,Tolerance is embedded in our culture. But we see a lot of intolerance today which stems from the current govt,  Healthcare is a huge opportunity for India in global perspective. We are sitting on the biggest genetic resources on the planet and that is what cure & medical health is going to be about in next 10-15 years, We need to reshape banking system so that SMEs can get financial resources so that they can scale up to become large companies,If you look at our political system, maximum of women

IMT Dubai में बोले राहुल - हमें ऐसा भारत नहीं चाहते जहां पत्रकारों को गोली मारी जाती है और...

Rahul Gandhi Interacting With The Students of IMT Dubai भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज IMT दुबई में छात्रों से वार्तालाप किया और संबोधित भी किया, राहुल गाँधी ने कहा जब आप विदेश में रहते हैं, तो आप अपने देश के राजदूत बन जाते हैं। भारत जैसे देश के लिए इसका बहुत महत्त्व है। यदि भारत अवसर प्रदान करता है, तो लोग वापस आयेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है, तो 'ब्रेन ड्रेन' समस्या है, भारत की शिक्षा प्रणाली में कुछ बेहद ठोस विशेषताएं हैं और कुछ ऐसी हैं, जिनमें बदलाव की जरूरत है। यूपीए सरकार के समय छात्रों के नामांकन में भारी उछाल आया था, हमें ऐसा भारत नहीं चाहते जहां पत्रकारों को गोली मारी जाती है और लोगों को अपनी बात कहने पर पीटा जाता है। आगामी चुनाव में यही असली चुनौती है, हमें 10-15 बड़ी कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करने से आगे बढ़ कर हजारों छोटे और मध्यम उद्यमियों को सशक्त बनाने की जरूरत है, हमारे देश में, ख़ास तौर पर दक्षिणी राज्यों में, प्रभावशाली योजनाएं हैं जिनके जरिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से जुड़ी हैं। असल समस्या उत्तर भारत में है और यहाँ हमें

कांग्रेस नेत्री नूरी खान का डॉक्टर कल्पना परुलेकर को समर्पित लेख..बात सन्न 2000 से 2001 के बीच की है तब..

Indian National Congress Leader Kalpana Parulekar And Noori Khan #डॉक्टर_कल्पना_परुलेकर_जी_को_समर्पित_लेख...(ज़रूर पढ़े) बात सन्न 2000 से 2001 के बीच की है तब शायद फ़ोटो का इतना चलन नही था कि मैं तस्वीरे सहेज पाती उस वक़्त 12 वी पास कर के ही NSUI ग्रामीण की जिलाध्यक्ष बन गई थी बचपन से नागदा के विभिन्न श्रमिक संगठनों की मीटिंग अटेंड किया करती थी तब रामचंद्र जी ने' c' ब्लॉक में एक मजदूरों की बड़ी बैठक रखी तब अब्बा ने मुझे एक भाषण लिख कर दिया..और वो बोलकर मैंने... खूब तालियां बटोरी और छात्र राजनीति के साथ ही 17/18 साल की उम्र में मजदूर यूनियन के साथ भी काम करने लगी थी एक दिन अचानक से पत्रकार रघुवंशी जी का फोन आया कि भारत कॉमर्स इंडस्ट्री के आंदोलन में गेट मीटिंग है और कल्पना जी को और आपको संबोधित करना है बस मैंने अपनी चमचमाती हुई रेड सायकिल जो अब्बा ने 6 वी क्लास में दिलाई थी दौड़ाती हुई मिल गेट पर पहोच गई जैसे ही पहुँची कल्पना जी ने मंच पर बुला लिया कि आ जाओ भई नूरी और अब आंदोलन छोड़कर नही भागना है सबसे बड़ी बात ये थी कि उस वक़्त केंद्र सरकार में श्रम मंत्री जटिया जी थे ल

दुबई में बोले राहुल - हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है।

राहुल गाँधी दुबई क्रिकेट मैदान में भाषण देते हुए ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपना भाषण दिया और बीजेपी शाषित मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की - आज हमारे किसान बेहद कठिनाई में हैं, वो संघर्ष कर रहे हैं और उनको कोई भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है। हमें एक नयी हरित क्रान्ति को करने की जरूरत है, यूएई और भारत के लोगों को एकजुट करने वाले मूल्य विनम्रता और सहनशीलता हैं; विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदायों के प्रति सहिष्णुता हैं। मुझे यह कहते हुए दु:ख हो रहा है कि हमारे देश में पिछले साढ़े चार साल से असहिष्णुता का माहौल है, हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है। आपने हमें बताया है कि समस्याओं से कैसे निपटा जाए, आप एक महान् विचार का हिस्सा हैं जिसमें सहिष्णुता, भाईचारा शामिल है। पूरी दुनिया को दिखाने के लिए आपके पास काफी कुछ है , हम दुनिया भर में काफी हिंसा देखते हैं। भारत के पास इसका जवाब देने का खाका है; अहिंसा हमारे भीतर अंतर्निहित है, हम 2019 में चुनावी लड़ाई का सामना करने जा रहे हैं। मैं आपको

I want to tell you that till the day I die, my doors, my ears and my heart will always be open for you.

Congress President Rahul Gandhi Live From Dubai Cricket Stadium On Friday Indian National Congress President Shri Rahul Gandhi Visit Dubai Cricket Stadium And Address The Huge Gathering, while addressing the diaspora he said that, When I drive through UAE, I see your energy, blood and sweat. You have helped build this nation, and I feel proud that you have played your part with dignity, togetherness and tolerance, When I met Your Highness Vice President & Prime Minister of UAE, I experienced humility. Great nations are built with that kind of humility, The values that bring together the people of UAE and India are humility and tolerance; tolerance for different ideas, religions and communities. I'm sad to say that back home it is four and a half years of intolerance,Without the help of the NRIs, it would be impossible for India to be where it is today. In the last century, when we stood up and fought the British, the fight was led by an NRI called Mahatma Gandhi, I wan

प्रधानमंत्री संसद से बचकर क्यों भाग रहे हैं, राफ़ेल मामले में लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान भी सवालों का जवाब देने नहीं आये..

 Press briefing by Abhishek Manu Singhvi, MP, Rajya Sabha and Spokesperson AICC                           कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने AICC ऑफिस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर बड़े प्रशन चिन्ह खड़े किये उन्होंने कहा,  दूसरी संस्थाओं की आड़ ले कर लुका-छिपी खेलना इस सरकार के लिये सही नहीं है और वो बेनक़ाब हो रही है,  सीबीआई निदेशक को हटाने का पूरा आधार सीवीसी की रिपोर्ट थी, जबकि सीवीसी न तो नियुक्त करती है और न ही हटा सकती है,  सरकार द्वारा सीवीसी के कार्यालय का दुरुपयोग किया गया है,  सीबीआई निदेशक के ख़िलाफ़ सीवीसी रिपोर्ट में १० में से ६ आरोप निराधार माने गये हैं..और ४आरोप भविष्य की जाँच के लायक़ माने गये हैं, अस्थाना के आरोपों के आधार पर समिति ने आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाया, जबकि हाई कोर्ट ने अस्थाना की याचिका को ख़ारिज कर उनके ख़िलाफ़ जाँच समयबद्ध तरीक़े से पूरा करने का आदेश दिया है, ये पूरा कारनामा सरकार ने अपने आप को राफ़ेल या अन्य आरोपों से बचाने के लिये अंजाम दिया है. Congress Senior Spokesperson Dr. Abhishek Manu Singhvi Address

Ad