Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mirzapur

Ad

योगी जी अपराधियों को पकड़िए, प्रियंका जी को नहीं - कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

             यूपी में प्रियंका गाँधी की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस की दिल्ली से प्रेसवार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने कहा की - आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हाहाकार, अनाचार, हत्या, अत्याचार, डकैती, लूट, गुंडई और संगठित अपराध का आलम है। भाजपा राज में उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है, आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट जी की सरकार अब केवल प्रदेश में हो रही हत्याओं, अबोध बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, गुंडागर्दी, संगठित अपराध के लिए जानी जाती है। ये सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है, उत्तर प्रदेश में संविधान और कानून का नहीं बल्कि अपराध का शासन है। जिस प्रकार 17 जुलाई को सोनभद्र में 3 महिलाओं सहित 10 आदिवासी किसानों की 200 व्यक्तियों द्वारा बंदूक/भालों से हत्या की गई, ये दिखाता है कि संगठित अपराध आदित्यनाथ जी के इशारे से पनप रहा है, आज जब कांग्रेस महासचिव priyanka gandhi  जी उन आदिवासी परिवारों के आँसू पोंछने गई, तो बजाय अपराधियों को सजा देने के अजय सिंह बिष्ट की सरकार ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए उनको गिरफ्तार कर रखा है, क्या पीड़ितों के आंसू पोछना अब इस देश मे

भाजपा ने झूठ और नफरत से जो सरकार बनाई उसकी दीवार को गठबन्धन गिराएगा - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी ने मिर्जापुर और चंदौली में संयुक्त जनसभाओं को संबोधित करते हुए मिर्जापुर से प्रत्याशी श्री रामचरित्र निषाद, राबट्र््सगंज से श्री भाईलाल कोल और चंदौली से डा0 संजय चैहान को जिताने की अपील किया। मिर्जापुर और चंदौली में लाखो की भीड़ थी। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपनी कमी छिपा रहे है। भाजपा सरकार में ऐसे शौचालयों का निर्माण हुआ है जिनमें दरवाजा और पानी नही है। भाजपा बहन-बेटियों का सम्मान करने का झूठा दावा कर रही है। बसपा-सपा सरकारों ने बहन-बेटियों का सबसे अधिक सम्मान किया है गठबन्धन मां-बेटियों के हिफाजत के मामले में सबसे आगे है। बसपा सरकार में डा0 भीम राव अंबेडकर ग्रामों का विकास किया गया था। उत्तर प्रदेश की बसपा-सपा सरकार में सोनभद्र को विकास से जोड़ा गया था। नक्सलवाद से प्रभावित लोगों को रोजी-रोजगार से जोड़ने को प्राथमिकता दी गई। मिर्जापुर में भी विकास के कई महत्वपूर्व कार्य हुए। महागठबन्धन काम में विश्वास करता है

Ad