Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कमलनाथ

Ad

मध्यप्रदेश के सुनियोजित विकास के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बनाया मास्टर-प्लॉन। पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath शहरों के मास्टर-प्लॉन में 10 मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन हो - मुख्यमंत्री श्री नाथ ------------------------------------ मुख्यमंत्री ने नगर विकास योजना और नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा की ==================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नगरीय विकास योजना एवं नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि किसी भी शहर के सुनियोजित विकास के लिये बनाये गये मास्टर-प्लॉन में मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। श्री नाथ ने मास्टर-प्लॉन बनाने के लिये 10 मार्गदर्शी बिन्दुओं का निर्धारण किया है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि ग्राम तथा नगर निवेश संचालनालय शहरी क्षेत्रों के मास्टर-प्लॉन में नयी और पुनरीक्षित विकास योजनाओं को लागू करने के पूर्व केबिनेट का अनुमोदन करवाये। उन्होंने विकास योजना बनाते समय शहर के सघन और अधिक सघन क्षेत्रों को चिन्हांकित कर नगरीय निकाय सीमा निवेश क्षेत्र के अंदर जनसंख्या के विस्तार के लिये नियोजन में लेने को कहा। उन्होंने कहा कि परिधि क्षेत्र में सेटेलाइट टाउन के लिये सभी आवश्यक प्रावधान भी क

गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश।

मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस ग्राउंड छिन्दवाड़ा से लाइव  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस लाइन छिन्दवाड़ा में तिरंगा फैराया और जनता को संबोधित करते हुए कहा की - मैं संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करता हूं। इनके त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण के कारण ही हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हम अपने वचन पत्र के वादों पर तत्काल क्रियान्वयन कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख रूपये तक का ऋण माफ किया। हम औद्योगिक नीति में बदलाव कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बेहतर कर रहे हैं। राज्य सरकार पोषित उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलेगा। शहर के प्रतिभावान युवाओं के लिए हम ‘युवा स्वाभिमान योजना’ लागू कर रहे हैं। इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। ‘युवा स्वाभिमान योजना’ के तहत युवाओं को साल में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना से प्रदेश के युवा विभिन्न में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का पूरा-पूरा लाभ उठा सकेंगे। वृद्धजनों, दिव्यांगों और कल्याणियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रा

IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।

MP CM Kamal Nath Speech in MP IAS Officers Associations Service Meet 2018 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री कमल नाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का किया शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट में कहा कि -  तेजी से बदलते विश्व की चुनौतियां के साथ देश-प्रदेश का नवनिर्माण करना आज की चुनौती है।  इसके अनुरूप देश प्रदेश के निर्माण के लिए हमें संकल्पित और समर्पित होना होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है। किसी पद को प्राप्त करने की सफलता संतुष्टि का आधार नहीं होती। संतुष्टि सफल परिणामों से मिलती है। सफलता किसी पद पर बने रहने तक रहती है ,जबकि संतुष्टि सारा जीवन साथ चलती है। सीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि बहुत ही अच्छे उद्देश्य से बनी योजनाएं और कार्यक्रम भी क्रियान्वयन कार्य की विफलता से उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सके। इसलिए यह जरूरी है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सुधार करें । जिससे की योजना की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लाभान्वित हो पाएं। आगे पढ़ें - मुख

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...

Kamal Nath in Vallabh Bhawan Waiving off the farmers loan मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पहले ही दिन निभाया सबसे बड़ा वचन किसानों के दो लाख तक के अल्पकालीन ऋण माफी का आदेश जारी ---------------- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये। कृषि ऋण माफी के संबंध में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज ही प्रदेश में स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में राज्य शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाये गये किसानों के रू. दो लाख (2.00 लाख) की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्य शासन के इस निर्णय से लगभग 34 लाख किसान लाभान्वित होंगे। फसल ऋण माफी पर संभावित व्यय 35 से 38 हजार करोड़ अनुमानित है। कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज CM Madhya Pradesh official letter of farmers loan waive 2018 शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भ

Ad