Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Youth Congress

Ad

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

मोदी जी मैं जानता हूं, जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान और अनिल अंबानी दिखाई देते हैं

Rahul Gandhi कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में  यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल तो 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन हकीकत में करोड़ो रोजगार खत्म हुए, मोदी जी के दबाव में अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का ऑफसेट पार्टनर बनाया गया, रफाल की सच्चाई सामने आ रही है, दूध का दूध पानी का पानी हो गया है, अनिल अंबानी को मोदी जी ने 36 हजार करोड़ का फायदा करवाया, ब्यूरोक्रेट्स लेकर एयर फोर्स तक कह रहे हैं नरेंद्र मोदी ने चोरी की है। मोदी जी मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान, भारतीय वायुसेना, अनिल अंबानी दिखाई देते हैं, ये डर भारत के युवाओं ने दिखाई है, यूथ कांग्रेस का युवा देश भर में जाकर मोदी के झूठ का पर्दाफाश किये हैं। यूथ कांग्रेस में उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा जो सच्चाई का साथ देंगे। मोदी सरकार ने डील बदलने पर मनोहर पर्रिकर से बात नहीं की ,एक तरफा निर्णय लिया गया। राफेल की सच्चाई सामने आ रही है। दूध का दूध, पानी का पानी होगा। राहुल

Ad