Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sachin pilot

Ad

सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद क्या बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत ? देखिये LIVE

Sachin Pilot   सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद क्या बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत ? पढ़िए  शांति-सद्भाव-भाईचारा सब रहेगा। सवाल- सर क्या फॉर्मूला तय हुआ? जवाब- ये तो हाईकमान को पता है। जो देखा आपने कि जो 3 लोगों की कमेटी बनी है, तो कोई उनकी grievances होगी, वो उनको बता देंगे। सवाल- सर कल भंवरलाल शर्मा ने भी आपसे मुलाकात की, उन्होंने भी कई मुद्दे रखे, जैसे विकास के मुद्दे की उन्होंने बात की, कई सारे मुद्दे तो अब सब चीजें सॉर्टआउट हो गई हैं ? जवाब- देखिए अब जो कल फैसले हुए हैं और उसके बाद में आगे की रणनीति अब बनेगी। सवाल- सर MLAs का ये कहना है कि जो पार्टी के साथ रहे क्या वफादारी उनका अपराध था, उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे? जवाब- देखिए वो तो एक इतिहास बन गया है, 100 से अधिक लोगों को इतने लंबे समय तक एकसाथ रहना और एक आदमी टूटकर नहीं गया, पूरा जोर लगा लिया बीजेपी के नेताओं ने, पूरा षड्यंत्र किया सरकार को किसी कीमत पर गिराना, उस माहौल के अंदर अगर हमारे MLAs, एक आदमी छोड़कर नहीं गया, आप कल्पना कीजिए उसके बाद में हमारे दिल में क्या स्थिति होगी आप जान सकते हो और मैंने उन लोगों को कहा है

CM Ashok Gehlot Live: बीजेपी ने 19 विधायकों की बाड़ेबंदी की है बाउंसर्स लगाकर के, दो-दो सौ लोग खड़े हैं वहां पर !

Ashok Gehlot CM Ashok Gehlot Live From Jaisalmer, Rajasthan | Political Hub | 9 August, 2020 #Politicalhub #ashokgehlot #sachinpilot #jaisalmer #rajasthan आज विश्व आदिवासी दिवस है मेरी ओर से पूरे प्रदेश के आदिवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सरकार पूरी तरह आदिवासियों के कल्याण के लिए योजना बनाती जा रही है, आगे भी योजनाबद्ध तरीके से विकास हो आदिवासी क्षेत्र का भी, आदिवासियों का भी, ये हमारा संकल्प है और इसीलिए हमने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया है। दूसरा अब जो आप देख रहे हो कि जो बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हैं, उनकी अब पोल खुल गई है। आप सोच सकते हो कि सरकार में तो हम लोग हैं, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी इसलिए हम लोगों ने, आपने देखा कि किस प्रकार हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। पर बीजेपी के विधायकों को किस बात की चिंता है, वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं तीन-चार जगह पर, वो भी चुन-चुनकर के, उनमें इतनी बड़ी फूट पड़ गई दिखती है मुझे, कैलाश मेघवाल जी ने पहले स्टेटमेंट दिया ही था, इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं है, राजस्थान में कभी इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं ह

राजस्थान में गरमाई सियासत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले विधायकों को 15 करोड़ दे रही BJP !

CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot सचिन पायलट (Sachin Pilot) BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, गहलोत बोले 15 करोड़ दे रही BJP राजस्थान की इस सियासी उठापठक पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान पढ़िए ! हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विश्वास में लिया, उनसे मुलाकात भी की, सब कुछ किया। बीच-बीच में वो लोग कई तरह की टिप्पणियां करते गए तब भी हमने बुरा नहीं माना, मैं चाहता था पूरे मुल्क में एक मैसेज जाए कि राजस्थान सरकार पक्ष को, विपक्ष को, तमाम वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है क्योंकि कोविड की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये बीजेपी के लोगों को समझना पड़ेगा ये महामारी है। कोविड जब इफैक्ट करता है तो वो नहीं देखता कि ये कांग्रेस वाला है या फिर बीजेपी का है, कौनसी जाति का है, कौनसे धर्म का है। इसलिए कोरोना की जंग को लड़ने के लिए उस मर्म को समझकर सबको साथ लेकर चले। दुर्भाग्य है कि बीजेपी वालों को यह समझ नहीं आ रहा है, वो कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते हैं, तब भी मैंने सभी इंटरव्यू में हमेशा कहा कि

Congress Press Conference Before RajyaSabha Elections 2020 From Jaipur

Congress Press Conference Before RajyaSabha Elections 2020 - Jaipur, Raj. पत्रकार वार्ता में संबोधन। हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के महामंत्री वेणुगोपाल साहब, हमारे प्रभारी राजस्थान के एआईसीसी के महामंत्री अविनाश पांडे जी, हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट जी, हमारे ऑब्जर्वर राष्ट्रीय चीफ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला जी, यहां उपस्थित हमारे मंत्रीगण, तमाम यहां पर बैठे हुए पत्रकार बंधुओं। जैसा आप सबको मालूम है कि 19 तारीख को चुनाव है राज्यसभा के लिए, ये चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे, तैयारी हो गई थी उसके बावजूद भी अचानक ही चुनाव को बिना किसी कारण के postponed कर दिया गया। उस वक्त भी मैंने कहा था कि हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई बीजेपी की, इस कारण से postponed किया गया। गुजरात के हमारे साथी यहां आकर बैठे हुए थे, कोई कारण नहीं था और वही सामने आ गया जब अब वापस चुनाव शुरु हुए हैं तो चार लोग वहां पर इस्तीफा दे चुके हैं गुजरात के अंदर। तो अभी जो सुरजेवाला जी बता रहे थे आपको, किस प्रकार डेमोक्रेसी की हत्या हो रही है देश के अंदर नरेंद्र मोदी जी हों चाहे अमित शाह जी हों। पूर

देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी का खुला ख़त !

Vinod Kapri  देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम खुला ख़त माननीय प्रधानमंत्री जी और देश के सभी सम्मानिय मुख्यमंत्री जी , ये खुला खत हम आपको बहुत ही भारी मन से व्यथित होकर लिख रहे हैं. इसे किसी पत्रकार की नहीं बल्कि एक माता पिता की चिट्ठी समझकर पढियेगा. और आपको इसलिए लिख रहे हैं कि आप देश के प्रधानमंत्री , राज्यों के मुख्यमंत्री है़ं और इस देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी आपकी भी है. क्या आप जानते हैं कि आज से 25 दिन पहले इस भारत देश में एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे नाम दिया गया अज्ञात शिशु (unknown baby) और ठीक 25 दिन बाद उस अज्ञात ने दम तोड़ दिया. वो अज्ञात क्यों थी? उसने 25 दिन में ही दम क्यों तोड़ दिया? वो और क्यों नहीं जी पाई? क्या उसे हमारे सिस्टम, हमारे कानून ने मारा? या उसकी मौत तय थी? आज उस फूल सी बच्ची के अंतिम संस्कार से जब हम जयपुर से दिल्ली की तरफ लौट रहे हैं और आठ लेन के नए भारत की सड़क पर हमारी गाड़ी दौड़ रही है तो ये सारे सवाल मन में आ रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि सुपरपावर बनने की दिशा में बढता देश एक छोटी सी बच्ची को क्यों नहीं बचा पाया? आपको श

राजस्थान कांग्रेस के 6 प्रत्याशी और घोषित - भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा को मिला टिकट

Ticket For Loksabha Elections 2019 Congress has released a list of 9 candidates for #LokSabhaElections2019 ; 1 from Gujarat, 2 from Maharashtra and 6 from Rajasthan राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर को टिकट, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा को टिकट, झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट कांग्रेस ने राजस्थान के 6प्रत्याशी किए घोषित श्रीगंगानगर से भरतराम मेघवाल को टिकट जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया को टिकट अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को टिकट कांग्रेस ने राजस्थान के 6 प्रत्याशी किए घोषित श्रीगंगानगर से भरतराम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया को टिकट, अजमेर से रिजु झुनझुनवाला को टिकट,राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर को टिकट,भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा, झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित - जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट..

Congress Candidates List For Upcoming Loksabha Elections 2019 Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. #LokSabhaElections2019 : राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट #CongressCandidateList गुजरात की 6 लोकसभा बैठक के लिए #Congress ने जारी की लिस्ट #patan से @jagdishthakormp #rajkot  से ललित कगथरा #porbandar से @LalitVasoya #junagadh से @PunjabhaiVansh #panchamahal  से वि के खांट #Valsad से जीतु चौधरी #LokSabhaElections2019 उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला नाम ,बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महराजगंज से उम्मीदवार #LoksabhaElections2019

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot, Sachin Pilot And Avinash Pande Press Conference at Jaipur जहां तक कर्जा माफ़ी की बात है कल से हमारे तमाम जो मंत्रीमंडल के साथी है वो जिलो के अंदर जाएंगे और उसका शुभारम्भ करेंगे उसके बाद लगातार कैम्प बढ़ते जाएँगे, बढ़ते जाएंगे और तमाम जो हमने वादे किये थे कॉपरेटिव बैंक्स के और भूमि विकास बैंक के फर्स्ट फेज में वो तमाम कर्जे माफ़ होंगे और उसके बाद में जो कमर्शियल बैंक है और ग्रामीण बैंक्स हैं उनके साथ में हमारे अधिकारियों की बातचीत चल रही है  क्योंकि कोई व्यापारी या कोई इंडस्ट्रियलिस्ट का जब NPA होता है तब भी बैंक वाले और सम्बन्धित पार्टी बैठ के बात करती है की कितना हम लोग ब्याज कम करे, कैसे मूल चुकाने की किश्तें करे? जो भी करना होगा वो कमर्शियल बैंको के साथ बातचीत करने के बाद फैसला होगा। दो लाख तक का हमने वादा किया है जिनके NPA हो चुके है उनके लिए इस प्रकार से कल से शुरुआत हो रही है और आप देखेंगे की टाइम बाउंड प्रोग्राम के अनुसार तमाम कैंप लगेगे और कॉपरेटिव बैंक और भूमि विकास बैंक के तमाम फसली ऋण जो है वो माफ़ कर दिए जाएँगे। हमने कहा है की जो लोग पहले ऋण ले चु

राजस्थान सरकार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र.. - पढ़िए पूरी खबर

Sachin pilot प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राज्य सरकार समय पर ऋण चुकाने वाले गुड बॉरोअर्स यानी सद्भावी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पैकेज लाने पर विचार कर रही है। आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार भी सद्भावी किसानों के लिए विशेष पैकेज लाए ताकि समय पर ऋण चुकाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिल सके।  प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि राजस्थान में वर्षा की अनिश्चितता और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण किसानों को कई बार उचित पैदावार नहीं मिलती। साथ ही, फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट के चलते उनके लिए ऋण चुकाना कठिन हो जाता है।  किसानों को ऐसी स्थिति से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों का निर्धारित पात्रतानुसार समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए दो लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण, जो एनपीए हो चुके हैं, उन्हें भी माफ करने का निर्णय लिया गया है।  हा

Farmers are our biggest asset. For the last 5 years, Mr. Modi has ignored our farmers and our youth

Rahul Gandhi During Kisan Rally in Jaipur, Rajasthan #CongressKisanKeSaath Today Congress Party Supremo Rahul Gandhi Address A Huge Farmer Rally at Vidyanagar Stadium in Jaipur Rajasthan. The Hashtag of the rally was #CongressKisanKeSaath. In his Kisan Rally he targeted PM Narendra Modi And BJP. He Says that Farmers of Rajasthan and India face similar kind of distress. I had promised to waive farm loans within 10 days of forming the govt. I'm happy to announce that we did it in 2, When we form the govt in centre in 2019, we will waive farm loans across the country. This is a first step to provide relief to the farmers but this is not the final solution, Green Revolution had provided food to the entire nation. A new green revolution is necessary in India, Farmers are our biggest asset. For the last 5 years, Mr. Modi has ignored our farmers and our youth, Youth of the country are tired of Mr. Modi. With Demonetisation he wrecked small businesses. He waived off loans of India&#

हम चाहते हैं कि देश का किसान, युवा बैकफूट पर नही फ्रंट फुट पर खेले, छक्का मार कर खेले..मोदी बैकफूट पर खेलते हैं

Rahul Gandhi During Kisan Rally in Jaipur, Rajasthan #CongressKisanKeSaath कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज जयपुर राजस्थान के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल किसान रैली को संबोधित कर कहा की, कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा अपने देश के किसानों की हिमायत की है, मुश्किल वक्त में ऋण माफी जैसे संकल्प के जरिये मदद का हाथ बढ़ाया है, हम अपने किसानों की मदद के लिए सदा इसी तरह मजबूती से खड़े रहेंगे। कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों से कर्ज माफ़ करने का जो वादा किया था, वो पूरा किया। हम आगे भी किसानों के साथ मिलकर मेहनत से काम करेंगे,  हम चाहते हैं कि देश का किसान, युवा बैकफूट पर नही फ्रंट फूट पर खेले, छक्का मार कर खेले... मोदी बैकफूट पर खेलते हैं, HAL को पर्याप्त काम देने की बजाय मोदी सरकार ने पहले तो HAL से काम छीना और फिर संसद में खुलेआम झूठ बोलकर देश को गुमराह किया। हम मोदी जी को सोने नहीं देंगे, रात भर जगाकर रखेंगे और अगर वो किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों का कर्ज माफ होगा, "किसान, युवा, महिलाएं और मजदूर हमारे लिए

करौली के मासलपुर में Sachin Pilot का जोरदार भाषण, वसुंधरा और योगी को जमकर धोया |

Sachin Pilot Speech in Masalpur, Rajasthan राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को मासलपुर के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने जनता से परिवर्तन की अपील की और भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प दिलाया, उन्होंने वसुंधरा राजे के साथ साथ योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया की अब इन्होने भगवान हनुमान की जाती भी बता दी हैं, भाजपा सरकार सिर्फ जातिवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है, हमारी सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ़ होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचारियों को जेल होगी |  जनसभाओं में मिल रहे अपार जनसमर्थन और स्नेह से प्रतीत हो रहा है कि अब जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @SachinPilot जी ने विधानसभा क्षेत्र करौली के मासलपुर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया @INCIndia pic.twitter.com/nZRWHEVTlK — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018 कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रहे अपार जनसैलाब से मिल रहे समर्थन, प्यार और स्नेह से साफ जाहिर हो रहा है कि अब कांग्रेस की सरका

मालवीय नगर सीट से अशोक गहलोत ने किया कांग्रेस का प्रचार, और वसुंधरा पे साधा निशाना ।

Ashok gehlot in Malviya Nagar मालवीय नगर सीट पर कांग्रेस के लिए इस माहौल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए क्या माहौल होगा। राहुल जी ने अर्चना शर्मा जी को सोच-समझकर के दूसरी बार उम्मीदवार बना कर भेजा है। आपमें ये जो उत्साह है, नौजवानों का जो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है ये अर्चना शर्मा जी को कामयाबी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।  मैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर,, झुंझुनू, दौसा जहां भी गया हूँ यही माहौल देखने क ो मिल रहा है लोगों में कांग्रेस के लिए उत्साह है। जनता वसुंधरा जी से पूछती है- हमारा कसूर क्या था? पिछले चुनाव में हमने आपको भारी बहुमत दिया और आपने उस भारी बहुमत का आदर नहीं किया। हमारी बेज्जती करी। तमाम जो योजनाएं थीं उनको ठप्प कर दिया। जयपुर में सीतापुरा से अम्बाबाडी तक 22 किमी की मेट्रो आ रही थी, एमआई रोड पर अंडर ग्राउंड जा रही थी, उसको बंद क्यों किया..?? रिफाइनरी को बंद क्यों किया वो 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था उसको बंद कर दिया, हाड़ौती में बाँध बनना था, वो इनका खुद का क्षे

#Jodhpur में हुआ राहुल गाँधी की विशाल रैली का आयोजन, PM मोदी पर जमकर साधा निशाना ।

राहुल गाँधी का जोधपुर से भाषण LIVE भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं थी, राहुल की रैली में विशाल जनसमर्थन देखने को मिला, अभी साढ़े 5 बजे उन्होंने जोधपुर की रैली को संबोधित कर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया उन्होंने कहा - राजस्थान के युवाओं ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है, लेकिन प्रधानमंत्री आपके माता-पिता का अपमान करते हैं, क्योंकि वो कहते हैं कि उनके आने से पहले हिंदुस्तान की जनता ने कुछ नहीं किया,  पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और भ्रष्टाचार की बात करते थे। लेकिन अब उनके भाषण में न रोजगार, न किसानों को सही दाम, न ही भ्रष्टाचार की बात होती है, राजस्थान में सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। दुनिया की कोई भी शक्ति इस बात को नहीं बदल सकती है,हमने मुफ्त में राजस्थान के सब लोगों को दवाई दिलवाई थी, हम वो योजना फिर से चालू करेंगे, मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। मैं आपसे खोखले वादे नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं आ

राजस्थान के टोंक से चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट : कांग्रेस ने जारी की 152 नामों की सूची

Sachin Pilot Will Fight Election From Tonk Rajasthan दोस्तों कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए अपने 152 नामों की सूची अभी - अभी जारी कर दी है और इसमें बड़ी खबर ये आरही है की सचिन पायलट राजस्थान के टोंक से इस बार चुनाव लड़ेंगे, वही अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं और आपको बता दें की वरिष्ट कांग्रेसी नेता CP जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेंगे | आपका समय बर्बाद न करते हुए हम 152 लोगो की सूची यहाँ नीचे दे रहे हैं - Congress releases a list of 152 candidates for the upcoming #RajasthanElections2018. Sachin Pilot to contest from Tonk, Ashok Gehlot to contest from Sardarpura and CP Joshi to contest from Nathdwara.

Rajasthan Elections - कांग्रेस की 152 नामों की पहली लिस्ट जारी

कांग्रेस की 152 नामों की पहली लिस्ट जारी - Congress Party Rajasthan Tickets For Upcoming Assembly Elections INC COMMUNIQUE Announcement of the candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Rajasthan नमस्कार दोस्तों इस वक़्त की बड़ी खबर राजस्थान से आरही हैं जहाँ आगामी 2018 के चुनावों के लिए राजस्थान कांग्रेस ने अपने प्रत्तियासियों की सूची जारी की है जिसे आप नीचे image के माध्यम से देख सकते हैं |  इसके अलावा आपको बता दें की सचिन पायलट टोंक से इस बार चुनाव लड़ेंगे | Congress releases a list of 152 candidates for the upcoming #RajasthanElections2018. Sachin Pilot to contest from Tonk, Ashok Gehlot to contest from Sardarpura and CP Joshi to contest from Nathdwara. Congress list Rajasthan 2018

Ad