राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दीं डबरा विधानसभा को कई बड़ी सौगातें, पढ़िए !
Jyotiraditya Scindia मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने डबरा क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें --- 335 करोड़ रूपए लागत की बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर परियोजना का किया भूमिपूजन --- सेंमरी में सिंध नदी पर पुल, पिछोर में महाविद्यालय एवं तहसील तथा लधेरा बांध निर्माण की घोषणा राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहुप्रतीक्षित नहर का भूमिपूजन कर डबरा व पिछोर क्षेत्र के किसानों को खुशियों का नया पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 831 करोड़ रूपए लागत की रतनगढ़ सिंचाई परियोजना से डबरा क्षेत्र के साथ-साथ भिण्ड जिले के मेहगाँव व गोहद तहसील के किसानों के खेत भी सिंचित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से लधेरा बांध के निर्माण की माँग भी की, जिसे श्री चौहान ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सही मायने में किसानों के मसीहा हैं। उन्होंने आर्थिक दिक्कतों के बाबजूद किसानों के कल्याण के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। श्रीमती इमरती देवी ने कहा