Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bhartiya janata party

Ad

भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर MP CM Shivraj Singh Chouhan की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील !

भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर MP CM Shivraj Singh Chouhan की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील ! भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर MP CM Shivraj Singh Chouhan की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील ! प्रिय कार्यकर्ता बहनों और भाइयों, भाजपा के स्थापना दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं। #COVID19 संकट को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने जो निर्देश दिए हैं, उनका हमें अक्षरशः पालन करना है। हमने आज सादगीपूर्ण तरीके से स्थापना दिवस मनाया है। मित्रों, #COVID19 संकट के समय हमें कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने हैं। हमें एक समय का उपवास करना है! यह उपवास कोरोना के संकट से जूझ रहे योद्धाओं के लिए किया जाएगा। आप सभी कार्यकर्ता कम से कम 5 गरीब लोगों को भोजन वितरित कर रहे हैं, आज उसमें एक व्यक्ति का भोजन और जोड़ें! हम सभी कार्यकर्ताओं को अगले एक सप्ताह में कम से कम दो नागरिकों को 'होम मेड' मास्क उपलब्ध कराने हैं! 6 से 8 अप्रैल तक हमारे बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद समेत सभी जनप्रतिनिधि 40 लोगों से फोन से संपर्क कर के 5 प्रस्ताव प

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए !

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए ! कोरोना से बचाव के लिये पूरी सावधानी बरतें प्रदेशवासी मुख्यमंत्री श्री चौहान की उच्च-स्तरीय बैठक में अपील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि पूरी सावधानी बरतें। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना को किसी भी स्थिति में फैलने नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है। राज्य में मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी क्षेत्र के बड़े अस्पताल, स्पेसिफिक अस्पताल के रूप में कार्य करेंगे। आवश्यक औषधियों, मास्क, पीपीई किट और आवश्यक होने पर उपयोग में आने वाले वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना के संबंध में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति आइसोलेशन के निर्देशों का पालन करे। खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करे। श्री चौहान ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ नागरिक विदेश से लौटे हैं। उ

कोरोना को लेकर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 21 दिनों तक रहेगा पूरा भारत बंद !

कोरोना को लेकर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 21 दिनों तक रहेगा पूरा भारत बंद ! 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं साथियों, आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- Social Distancing कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फ

महाराष्ट्र में लांच हुआ BJP का महासंकल्प पत्र, 1 करोड़ नौकरी, पूरे राज्य को इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया !

BJP Working Prresident Along With CM Devendra Fadnavis launching BJP Maharashtra Manifesto        LIVE: BJP National Working President Shri JP Nadda along with CM Dev_Fadnavis releases 'Sankalp Patra - 2019' for Maharashtra Assembly election in Mumbai.  #BJPMahaSankalpPatra भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री JP Nadda , मुख्यमंत्री श्री Devendra Fadnavis  ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। #BJPMahaSankalpPatra देवेंद्र फडणवीस जी ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है, पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था। आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है, महाराष्ट्र संकल्प पत्र की मुख्य बातें-  आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे. मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों

धारा 370 हटाने के बाद बोले मोदी - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक नए युग की शुरुआत हुई है !

PM Narendra Modi Address To Nation After Revoking of Artcile 370 जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की - हमारे देश में कोई भी सरकार हो, वो संसद में कानून बनाकर देश की भलाई के लिए कार्य करती है।   किसी भी दल या गठबंधन की सरकार हो, ये कार्य निरन्तर चलता रहता है, कानून बनाते समय काफी बहस होती है उसकी आवश्यकता को लेकर गंभीर पक्ष रखे जाते हैं। इस प्रक्रिया से गुजरकर जो कानून बनता है,वो पूरे देश के लोगों का भला करता है। लेकिन कोई कल्पना नहीं कर सकता कि संसद इतनी बड़ी संख्या में कानून बनाए और वो देश के एक हिस्से में लागू ही नहीं हों, देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी इससे वंचित थे। देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसे कानून लागू नहीं होते थे, जो पहले की सरकारें कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, वो भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू कश्मीर में भी लागू होगा। उन कानूनों के लाभ

मोदीजी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं - शिवराज सिंह चौहान

             नई दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूँ कि आपने साथ आकर भारी मत देकर श्री Narendra Modi को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दिया। इतनी प्रचंड जीत के बाद भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री AmitShah जी ने कहा कि अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च यानी जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं है, वहां भी सरकार बनाना है, कौन कहता था असम में हम सरकार बनाएंगे, कौन कहता था त्रिपुरा में हम सीपीएम को उखाड़ फेकेंगे, कौन कहता था कि ममता दीदी की ऐसी दयनीय स्थिति हो जाएगी? यह प्रधानमंत्री narendra modi के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष AmitShah की रणनीति का ही नतीजा है, भारतीय जनता पार्टी का नारा है कि साथ आएं, देश बनाएं। प्रधानमंत्री श्री narendra modi ने स्वच्छता के बाद पर्यावरण बचाओ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री जी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं, देश बनाने का काम अगर कोई पार्टी करेगी, तो वह @BJP4India करेगी। माननीय श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है, आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्ज़े में है, चीन ने

पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है - Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman Presenting The Budget 2019 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में पेश कर रही हैं बजट - देखिये पल पल की updates LIVE  पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है - Nirmala Sitharaman Finance Minister Smt. Nirmala sitharaman is presenting the Union Budget 2019-20 in Lok Sabha. #BudgetForNewIndia We have set the ball rolling for a new India, planned and assisted by the Neeti Aayog, a broad based think tank:The people of India have validated two goals for our country’s future, Nirmala Sitharaman And Anurag Thakur Before Presenting The Union Budget 2019 that of national security and economic growth, The recent election was charged with brimming home and desire for a bright and stable New India, We have shown by our deeds that the principle reform, perform and transform can succeed. On many programs and initiatives, we have worked on unprecedented scale. इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है

ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है।

Amit Shah Addressing Live From BJP HQ, New Delhi  लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की.. आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है, ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है, करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बना, पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: श्री अमित शाह #VijayiBharat, कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रध

Ad