Skip to main content

Posts

Showing posts with the label morena

Ad

Morena Collector Priyanka Das News: वार्ड क्रमांक 8,9,10,45,46,47 कंटेनमेंट एरिया से मुक्त

Priyanka Das IAS श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने बताया कि नर्सिग एवं पैरामैडीकल स्टाफ को कोविड-19 के दौरान कार्य करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था, इस प्रकार की शिकायतें नर्सिंग एवं पैरामेडीकल स्टाॅफ द्वारा अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल तथा सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुये सभी व्यवस्थायें शीघ्र करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संबंधी बैठक में कई बार सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को चिकित्सक एवं स्टाॅफ को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये थे, किन्तु अधिकारी द्वय द्वारा कोविड-19 के दौरान ड्यूटी कर रहे चिकित्सक, नर्सिग एवं पैरामैडिकल स्टाफ को रहने, खाने-पीने एवं अन्य आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने में लापरवाही बरतीं जा रही थी। स्टाॅफ एवं पैरामेडीकल स्टाॅफ द्वारा भी सीएमएचओ को बार-बार अवगत जा रहा था कि घर आने-जाने के लिये बस सुविधा में भी उपलब्ध कराई जाये, किन्तु उनके द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं कराई। इन सब बातों को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गंभीरता से

मुरैना कलेक्‍टर Priyanka Das IAS ने जनपद CEO एवं नगरीय निकायों के CMO को ये निर्देश दिये हैं !

मुरैना कलेक्‍टर Priyanka Das IAS  प्रियंका दास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये है कि पेयजल स्त्रोत हर हाल में संचालित रहें, किसी भी परिस्थिति में लोंगो को पेयजल के लिये भटकना नहीं पडे़। इसके लिये आवश्यकतानुसार बोरवेलों, हेण्डपम्पों के लिये रायजर पाइप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि 2019-20 में पंचायतों के लिये बंद नल जल योजनाओं को चालू करने हेतु राशि स्वीकृत की गई थी। उन योजनाओं को देंखे। प्रारंभ न होने पर संबंधित सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करें। 7 दिवस के अंदर बंद नलजल योजनाओं की स्थिति को अवगत करावें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे, नगर निगम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने कहा कि सबलगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बामसौली, रामपहाड़ी, राजा का तोर, किशोरगढ़, रामपुर कलां, खिरी, बबूआ पुरा, बेरखेड़ा, जवाहरगढ़, साहपुरकलां, कैलारस विकासखण्ड के ग्राम किसरोली, बूढ़ सिरथरा, बिभूती, जौरा विकासखण्

Ad