Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rajasthan elections 2018 news

Ad

जो व्यवस्था कांग्रेस ने बनाई भाजपा सरकार उसे ही आगे बढ़ा रही है - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav LIVE From Elelction Rally in Rajasthan समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राजस्थान के अलवर जिले में विधानसभा बानसुर से प्रत्याशी श्री मुकेश यादव और भरतपुर जिले में विधानसभा नगर से प्रत्याशी श्री नेम सिंह फौजदार के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो व्यवस्था कांग्रेस ने बनाई भाजपा सरकार उसे ही आगे बढ़ा रही है। चाहे वो जीएसटी हो या उद्योगपतियों को बैंकों से बड़े लोन देने की। जो लोग भारत छोड़कर भाग गये उन्हें पैसा किसने दिया? पहले  कांग्रेस ने दिया फिर और ज्यादा पैसा भाजपा ने दिया। भाजपा को इस पर नियंत्रण करना चाहिए था। देश की बैंकों को दो हजार लोगों ने मिलकर बर्बाद कर दिया। दोनों दलों की नीतियों में कोई अंतर नहीं है। श्री यादव ने कहा कि जनता को दूसरे विकल्प पर सोचना चाहिए। किसान को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिये समाजवादी रास्ता ही बेहतर है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने देष की जनता को परेशान करने का काम किया है। भाजपा की कुनीतियों से किसान, बेहाल है, छात्र-नौजवान बेरो

अखिलेश यादव राजस्थान के जिला अलवर एवं भरतपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव राजस्थान के जिला अलवर एवं भरतपुर में 04 दिसम्बर 2018 और 05 दिसम्बर 2018 को चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।  श्री अखिलेश यादव 04 दिसम्बर 2018 (मंगलवार) को जिला अलवर में विधानसभा बानसुर से प्रत्याशी श्री मुकेश यादव के पक्ष में 12ः30 बजे रायल स्कूल का मैदान बानसुर अलवर बाईपास संगम मैरिज गार्डेन में तथा 01ः40 बजे विधानसभा नगर से प्रत्याशी श्री नेम सिंह फौजदार के पक्ष में पंवार मैरिज हाल अलवर रोड,  नगर के सामने का मैदान, जिला भरतपुर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री अखिलेश यादव 05 दिसम्बर 2018 को विधानसभा तिजारा से प्रत्याशी श्री फजल हुसैन के लिए 12ः40 बजे अपराह्न टापू कड़ा कस्बे का मैदान, तिजारा, जिला अलवर में जनसभा करेंगे।

करौली के मासलपुर में Sachin Pilot का जोरदार भाषण, वसुंधरा और योगी को जमकर धोया |

Sachin Pilot Speech in Masalpur, Rajasthan राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को मासलपुर के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने जनता से परिवर्तन की अपील की और भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प दिलाया, उन्होंने वसुंधरा राजे के साथ साथ योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया की अब इन्होने भगवान हनुमान की जाती भी बता दी हैं, भाजपा सरकार सिर्फ जातिवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है, हमारी सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ़ होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचारियों को जेल होगी |  जनसभाओं में मिल रहे अपार जनसमर्थन और स्नेह से प्रतीत हो रहा है कि अब जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @SachinPilot जी ने विधानसभा क्षेत्र करौली के मासलपुर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया @INCIndia pic.twitter.com/nZRWHEVTlK — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018 कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रहे अपार जनसैलाब से मिल रहे समर्थन, प्यार और स्नेह से साफ जाहिर हो रहा है कि अब कांग्रेस की सरका

मालवीय नगर सीट से अशोक गहलोत ने किया कांग्रेस का प्रचार, और वसुंधरा पे साधा निशाना ।

Ashok gehlot in Malviya Nagar मालवीय नगर सीट पर कांग्रेस के लिए इस माहौल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए क्या माहौल होगा। राहुल जी ने अर्चना शर्मा जी को सोच-समझकर के दूसरी बार उम्मीदवार बना कर भेजा है। आपमें ये जो उत्साह है, नौजवानों का जो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है ये अर्चना शर्मा जी को कामयाबी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।  मैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर,, झुंझुनू, दौसा जहां भी गया हूँ यही माहौल देखने क ो मिल रहा है लोगों में कांग्रेस के लिए उत्साह है। जनता वसुंधरा जी से पूछती है- हमारा कसूर क्या था? पिछले चुनाव में हमने आपको भारी बहुमत दिया और आपने उस भारी बहुमत का आदर नहीं किया। हमारी बेज्जती करी। तमाम जो योजनाएं थीं उनको ठप्प कर दिया। जयपुर में सीतापुरा से अम्बाबाडी तक 22 किमी की मेट्रो आ रही थी, एमआई रोड पर अंडर ग्राउंड जा रही थी, उसको बंद क्यों किया..?? रिफाइनरी को बंद क्यों किया वो 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था उसको बंद कर दिया, हाड़ौती में बाँध बनना था, वो इनका खुद का क्षे

Ad