Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

Ad

शिवराज सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की !

शिवराज सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की !  राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव को महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं लोक सेवा प्रबंधन श्री अशोक बर्णवाल को प्रमुख सचिव वन, प्रमुख सचिव विमानन श्री अनिरुद्ध मुखर्जी को प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डॉ. मसूद अख्तर को प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, सचिव मुख्यमंत्री तथा सचिव राजस्व श्री एम. सेलवेन्द्रन को सचिव मुख्यमंत्री तथा सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सचिव विमानन (अतिरिक्त प्रभार), सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन श्री बी. चन्द्रशेखर को आयुक्त आदिवासी विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास (अतिरिक्त प्रभार), संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. श्

सीपीआईएम बिहार ने हड़ताली शिक्षकों को तत्काल वेतन का भुगतान करने की मांग उठाई !

सीपीआईएम बिहार ने हड़ताली शिक्षकों को तत्काल वेतन का भुगतान करने की मांग उठाई ! हड़ताली शिक्षकों को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाय - CPIM BIHAR सीपीआई(एम) राज्य सचिव अवधेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर और ट्वीट कर कहा बिहार के शिक्षक लम्बे समय से हड़ताल पर हैं। सरकार उनसे बात कर समाधान निकालने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा आज पूरा देश कोराना विषाणु से लड़ने में लगा हुआ है, ऐसे समय में हड़ताली शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं करना, पूरी तरह अमानवीय कार्रवाई है। पार्टी बिहार राज्य कमिटी, सरकार की इस अमानवीय कार्रवाई की कटु शब्दों में निन्दा करती है। पार्टी मांग करती है कि सभी हड़ताली शिक्षकों को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाय, जिससे वे भी कोराना विषाणु के खिलाफ जंग में शामिल हो सकें। बिहार के शिक्षक लम्बे समय से हड़ताल पर हैं। सरकार उनसे बात कर समाधान निकालने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने में लगी हुई है। आज पूरा देश कोराना विषाणु से लड़ने में लगा हुआ है, ऐसे समय में हड़ताली शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं करना, पूरी तरह

कोरोना महामारी के बीच CM शिवराज मामा ने इंदौर लगाया फोन, पढ़िए क्या बात हुई विस्तार से !

कोरोना महामारी के बीच CM शिवराज मामा ने इंदौर लगाया फोन, पढ़िए क्या बात हुई विस्तार से ! कोरोना को हराने में लगे प्रत्येक व्यक्ति के जज्बे को प्रणाम : मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने इंदौर के सेवाभावियों से फोन पर की बातचीत मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज इंदौर में आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दी जारी रही सेवाओं के लिए वहां कार्यरत चिकित्सकों, समाजसेवियों, राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। उन्होंने इस बड़ी विपदा के समय सेवा कर रहे लोगों की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। आपके इस जज्बे को मैं प्रणाम करता हूँ। इस महामारी से निपटने में आप जुटे रहें, मैं भी आपके साथ हूँ। आप लोगों से इंदौर आने पर मिलूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को पराजित कर देंगे। मानवता के विरूद्ध कोरोना द्वारा छेड़े गए युद्ध में हमारी विजय होगी। श्री चौहान आज मंत्रालय से इंदौर में कोरोना की स्थिति के बारे में विभिन्न वर्गों से टेली

मुख्यमंत्री Shivraj बोले तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन किया जायगा !

मुख्यमंत्री Shivraj बोले तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन किया जायगा ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जैसा कि समाचार मिले हैं, कुछ दिन पूर्व तबलीग जमात का एक बड़ा धार्मिक आयोजन दिल्ली में हुआ था। इसमें पूरे देश के श्रद्धालु भाग लेने गए थे। इस समूह में से 200 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने तथा इनमें से 6 लोगों की तेलंगाना में मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है। मध्य प्रदेश से भी 100 से अधिक व्यक्ति इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। इस संदर्भ में पूर्ण सजग रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस आयोजन में सम्मिलित मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उन्हें क्वॉरेन्टाइन में रखकर उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। यह कार्यवाही सभी

CM शिवराज चौहान बोले किराएदार से किराए की राशि इस माह न मांगी जाए। पढ़िए

CM शिवराज चौहान बोले किराएदार से किराए की राशि इस माह न मांगी जाए। पढ़िए  पूरे परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा से करें कोरोना संकट का सामना ---- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश ---- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस का पूरे परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा से सामना करें। समस्या बड़ी है पर हमें इसे जूझकर इसे हराना है। दवा कड़वी है पर, स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है। लॉकडाउन का पूरा पालन कराना है, साथ ही जनता का पूरा ध्यान रखना है। स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न रहे। --- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी में जिलेवार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सर्वप्रथम उन्होंने इंदौर ज़िले की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम् संभागों की स्थिति की जानकारी कमिश्नर्स से संवाद करते हुए भी प्राप्त की। इसके साथ ही जिलावार चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों

CM शिवराज ने भोपाल में मास्क और सेनेटाईजर के उपयोग एवं उपलब्धता की जानकारी ली।

CM शिवराज ने भोपाल में मास्क और सेनेटाईजर के उपयोग एवं उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया भेल और पुराने भोपाल क्षेत्र का भ्रमण कामकाजी महिला हॉस्टल देखा, महिलाओं से चर्चा की, कहा - चिंतित न हों, मामा हैं न सभी आवश्यक सामग्री दी जाएगी, आप सब भी सामाजिक दूरी का पालन करें कंट्रोल रूम में लोगों की सहायता देने वालों से वर्किंग की जानकारी ली हेल्प लाइन से निपट रहीं समस्याएं भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोशल डिस्टेंसिंग के तय कायदों का इस्तेमाल करते हुए भोपाल के भेल क्षेत्र और ओल्ड सिटी के कुछ स्थानों का भ्रमण कर लॉकडाउन में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबसे पहले भेल क्षेत्र में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा संचालित त्रिवेणी वूमेन हॉस्टल का अवलोकन किया। यहां रह रही कामकाजी महिलाओं ने बताया कि उन्हें आवश्यक सामग्री प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं से कहा कि - आप बिल्कुल चिंतित न हों, जीवन के लिए आवश्यक खान-पान की वस्तुएं और अन्य सामग्री आपको सह

कोरोना की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाएं : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

कोरोना की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाएं : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाएं : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावित लोगों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाने के लिये निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी संभव प्रयास करें। श्री चौहान मंत्रालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में प्रदेशव्यापी स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को समय पर वांछित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत देते कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश में सैम्पलिंग कार्य की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पीपीई किट्स की उपलब्धता का ब्यौरा भी तलब किया। उन्होंने किट्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विशेष पहल किए जाने की आवश्यकता बताई। श्री चौहान ने मास्क की आवश्यकता और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के

Finland PM Sanna Marin assured that she will do everything to control COVID19

Finland PM Sanna Marin assured that she will do everything to control COVID19 As I have said to the parliament, I cannot promise that the government will succeed perfectly in the midst of the crisis. However, I can assure you that we will do everything in our power to control the epidemic, to ensure that healthcare is carrying and to protect risk groups. In order to succeed in our work as well as possible, we also need peace at work. There will be a time later when we have to go through carefully where we succeeded and where we could have done better. We need to learn so that we are better prepared in the future. A time of crisis is not the moment when you question the skills and ability of competent authorities or renew the structure of management. Decisions are made in the crisis and act on the basis of the information available. The government's job is to implement the policies. Similarly, it is important to maintain a simple dialogue between institutions.

कोरोना महामारी पर अभी-अभी आई राहुल गाँधी की चिट्ठी, PM मोदी का किया समर्थन !

कोरोना महामारी पर अभी-अभी आई राहुल गाँधी की चिट्ठी, PM मोदी का किया समर्थन ! 29 मार्च, 2020 माननीय श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार प्रधानमंत्री महोदय, मानवता पर छाए इस घोर संकट के समय मैं अपनी ओर से तथा कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से आपको पूरा सहयोग प्रकट करता हूँ। भारत में कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम में हम अपना हर संभव सहयोग दे रहे हैं। कोविड-19 वायरस को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए दुनिया तत्काल कठोर उपाय करने को मजबूर हुई है और भारत में भी इस समय तीन हफ्तों का लॉकडाऊन चल रहा है। मुझे आप से आग्रह करना चाहिए कि आप पूरे देश में हुए इस लॉकडाऊन के हमारे नागरिकों, हमारे समाज एवं हमारी अर्थव्यवस्था पर होने वाले विनाशकारी प्रभाव पर गंभीरता से चिंतन करें। हमें यह समझना आवश्यक है कि भारत की परिस्थितियां विशिष्ट हैं। हमें पूर्ण लॉकडाऊन की कार्ययोजना पर काम कर रहे अन्य बड़े देशों के मुकाबले कुछ अलग उपाय करने की जरूरत है। भारत में उन गरीबों की संख्या, जिनका जीवन दैनिक मजदूरी पर निर्भर है, इतनी ज्य

MP CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लिया नागरिक सुविधाओं का जायजा।

MP CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लिया नागरिक सुविधाओं का जायजा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया नागरिक सुविधाओं का जायजा। बिना तामझाम के देखे कोलार रोड के क्षेत्र आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मिले मुख्यमंत्री सेवा कार्यों में संलग्न लोगों का मनोबल बढ़ाया भोपाल के नागरिकों की सजगता की प्रशंसा भी की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहर में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में आमजन को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शहर के कुछ हिस्सों में जाकर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भी देखीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन के दौरान रखी जाने वाली सारी सावधानियों को रखते हुए तथा नियमों का पालन करते हुए यह भ्रमण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक चीजों की आपूर्ति करने वालों को धन्यवाद देते हुए रोग से बचाव के उपाय अपनाने की भी उनसे जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संक्रामक रोग से बचाव के लिए आमजन द्वारा मास्क के उपयोग, परस्पर दूर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CM Shivraj Singh Chouhan ने क्या बात की ? पढ़िए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CM Shivraj Singh Chouhan ने क्या बात की ? पढ़िए  मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों, प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का संकट बड़ा है, पर हमारा हौसला उससे भी बड़ा है। कोरोना वायरस के संकट को समाप्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संकट से निपटने में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। लोगों की मदद करने के लिये सरकार के साथ समाज भी आगे आया है। स्वयं सेवी संगठन, धार्मिक संगठन, औद्योगिक इकाइयां आदि मदद के लिए आए हैं। यह प्रसन्नता की बात है। सभी कलेक्टर इनसे समन्वय कर जनता की मदद का कार्य अनवरत जारी रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी गरीब भाई-बहनों के लिए भोजन आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। होस्टल्स आदि में सूखा अनाज प्रदाय की व्यवस्था भी की जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिदिन 9 व्यक्तियों को भोजन प्रदाय करें, यह ब

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए !

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए ! कोरोना से बचाव के लिये पूरी सावधानी बरतें प्रदेशवासी मुख्यमंत्री श्री चौहान की उच्च-स्तरीय बैठक में अपील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि पूरी सावधानी बरतें। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना को किसी भी स्थिति में फैलने नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है। राज्य में मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी क्षेत्र के बड़े अस्पताल, स्पेसिफिक अस्पताल के रूप में कार्य करेंगे। आवश्यक औषधियों, मास्क, पीपीई किट और आवश्यक होने पर उपयोग में आने वाले वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना के संबंध में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति आइसोलेशन के निर्देशों का पालन करे। खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करे। श्री चौहान ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ नागरिक विदेश से लौटे हैं। उ

MP CM शिवराज सिंह चौहान ने की कोरोना प्रभावितों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा !

MP CM शिवराज सिंह चौहान ने की कोरोना प्रभावितों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा ! मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता जनजातियों परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि मध्यान्ह भोजन के लिये 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में 156 करोड़ की राशि वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से आयुक्तों, आई.जी. कलेक्टरों, एस.पी. अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्तों, आई.जी., जिला कलेक्टरों, एस.पी., सीएमएचओ, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका, सीएमओ से कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के आह्वान के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति और इससे प्रभावित वर्गों के लिये सहायता पैकेज की देने की बात की । उन्होने कहा कि प्रदेश के 46 लाख पेंशनर्स

PM मोदी के लॉकडाउन के बाद अभी- अभी आया अखिलेश यादव का ये बयान !

PM मोदी के लॉकडाउन के बाद अभी- अभी आया अखिलेश यादव का ये बयान ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ट्रेन-बस सेवा बंद होने से लाखों गरीब अपने गांव-घर नहीं जा पा रहे हैं। वे रास्ते में फंसे हैं। गरीब की थाली भी खाली है। सरकारी आदेशों के बाद भी काला बाजारी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। बाजार में कृत्रिम अभाव पैदा करने की कहीं-कहीं कोशिशें भी हो रही है। राज्य सरकार को उन गरीबों की जिंदगी में आने वाली दिक्कतों का निराकरण करने के विशेष प्रयास करने होंगे जो कमजोर वर्ग के हैं, तमाम प्रतिबंधों के कारण रोज की कमाई से वंचित हो गए हैं। श्री यादव ने कहा कि गरीबों के खाने की तत्काल व्यवस्था के साथ मकान किरायों में तत्काल छूट मिलनी चाहिए। हास्टलों में फंसे छात्र-छात्राओं को घर जाने की व्यवस्था की जाए या फिर उन्हें किराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विपदा में फंसे लोगों की मदद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों को भी आगे आना चाहिए। वे देखें कि उनके पड़ोस या आसपास कोई भूखा न सोए, बीमार को दवाएं और इलाज मिलें और जो दूसरी आवश्यकताएं हो उन्हें भी व

NZ PM Jacinda Ardern Covering Couple of Questions & Government Announcement

NZ PM Jacinda Ardern Covering Couple of Questions & Government Announcement Kia ora all. In my last few posts, I’ve asked that you add any questions you may have regarding COVID-19 into the comments, and lots of you did. So, in today’s update, I’m going to be covering off a couple of them, along with giving you some more information on the Government announcements made today. As always, forgive the length of this post! Many of you are in different parts of the country but trying to get home. We’ve been keeping an eye on demand and space on flights and ferries between the North and South Island, and we know people have struggled to get tickets. We’ll make sure these keep running till midnight Friday to give people the chance to get home, but I do want to highlight again that this is so people can get home for self isolation. Our Minister of Transport Phil Twyford announced extra support for the aviation sector to ensure New Zealanders continue to have access to imp

कोरोना को लेकर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 21 दिनों तक रहेगा पूरा भारत बंद !

कोरोना को लेकर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 21 दिनों तक रहेगा पूरा भारत बंद ! 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं साथियों, आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- Social Distancing कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फ

समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में मनाई गयी लोहिया जयंती 2020 ! अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में मनाई गयी लोहिया जयंती 2020 ! अखिलेश यादव  समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में आज समाजवादी आंदोलन के महानायक डाॅ0 राममनोहर लोहिया का जन्म दिवस सादगी के साथ मनाया गया। आज के ही दिन महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी दे दी गई थी। उन पर केन्द्रीय विधानसभा में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बम फेंकने का आरोप था। उनकी स्मृति में आज शहीदी दिवस भी मनाया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने क्रांतिकारी महापुरूषों के चित्रों और डाॅ0 राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री अखिलेश यादव ने अपने देश प्रेम और बलिदान से प्रेरणा की युगांतर गाथा लिखने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर शत-शत नमन करने के साथ आत्मिक श्रद्धांजलि दी। श्री अखिलेश यादव ने डाॅ0 राममनोहर लोहिया को अपनी भावांजलि देते हुए कहा कि देश की राजनीति में कितना भी परिवर्तन आ गया, फिर भी आज नए सिरे से लोहिया जी की जरूरत महसूस की जा रही है। लोहिया जी

PM Jacinda Ardern Important Update on Corona Virus 2020

PM Jacinda Ardern Important Update on Corona Virus 2020 Hi Everyone. I know most of you will have seen the news already about the next moves on COVID-19, but here’s a written version just in case you didn’t. As you will have seen, on Saturday I announced that New Zealand would be adopting an alert system in order to prepare our country for the impacts of COVID-19 and I placed us at Alert Level 2. This is a situation that is moving at pace. In order to protect the health and wellbeing of New Zealanders, we must move at pace, too. That is why this morning Cabinet met to discuss the next actions our Government needed to take in order to protect our country from COVID-19. Cabinet agreed that effective immediately, New Zealand will move to Alert Level 3 - Restrict. After 48 hours - the time required to ensure essential services are in place - we will move to Alert Level 4 - Eliminate, at 11.59pm on Wednesday. Once New Zealand moves to Level 4, we’ll remain there for a

Support Us

Ad