Skip to main content

Posts

Showing posts with the label budget

Ad

चुनावी साल में जुमलों भरा बजट, साढ़े चार सालों में भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी- कमलनाथ

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा आज प्रस्तुत अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जुमलों भरा बजट बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव को देखते हुए यह बजट बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को 6000 रूपये सालाना देने का जो वादा किया है, वह बहुत कम है। इसका मतलब उन्हें हर महीने पाँच सौ रूपये मिलेंगे और हर दिन साढ़े सोलह रूपये पड़ेंगे। यह बहुत कम है। उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे बड़ी राहत तब मिलती, जब उनका कर्जा केन्द्र सरकार माफ कर देती। श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों का कर्जा माफ करके उन्हें सबसे बड़ी राहत दे रही है। श्री कमल नाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये आयेंगे और 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। दोनों वादे झूठे निकले। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में भारत के इतिहास में बेरोजगारों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना द्वारा शहरी गरीब युवाओं को रोजगार देने की शुरूआत की जा रही है। मुख्य

केंद्रीय बजट पेश होने के बाद लखनऊ से अखिलेश यादव का आया है बड़ा बयान... पढ़िए पूरी खबर

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि एक साल के बजट में दस साल आगे की झूठी बात है। बहुसंख्यक भूमिहीन किसानों एवं श्रमिकों के लिए इसमें कुछ भी राहत नहीं है। लोकसभा चुनावों को सिर पर देखकर भाजपा ने लोकलुभावन बजट बनाकर मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया है। भाजपा की केन्द्र सरकार को जनता की नहीं, केवल वोट बटोरने की फिक्र है। अपने पूरे कार्यकाल में उसने नोटबंदी और जीएसटी के द्वारा जनता को सिर्फ परेशान करने का काम किया है। इससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब चलते-चलते भाजपा ने चुनावी बजट पेश कर अपने 15 लाख रूपये खाते में जमा करने, नौजवानों को 2 करोड़ नौकरियां देने, मंहगाई कम करने के वादों की तरह कुछ नए वादे और जुमले उछाले दिए हैं। किसान कर्ज और वसूली से तबाह है। भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में 5-5 किलो करके खाद की बोरियों से जो निकाला है, अब उसी को वह 6 हजार रूपया बनाकर साल भर में वापस करने का ढोंग कर रही है। भाजपा ने दाम बढ़ाकर व वजन घटाकर दोहरी मार मारी है। अगले चुनाव में किसान ‘ब

साढ़े 6 लाख तक की आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा - वित्त मंत्री पियूष गोयल

Finance Minister Piyush Goyal वित्त मंत्री पियूष गोयल ने सदन में आज अंतरिम बजट 2019 पेश किया और कहा की - हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है, हमारी सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने सोच को बदलने के अथक प्रयास किए और देश के आत्म-विश्वास को बढ़ाया, हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ी है, दिसम्बर 2019 में महंगाई दर 2.9 पर आ गई, 2019-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है,2018-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है , सरकार द्वारा गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये खर्च क़िये गए,2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले छोटे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रूपये की धनराशि प्रतिवर्ष देने का निर्णय सरकार ने लिया है, जो सीधे उनके खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी,  मोदी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी दी 2009-14 में महंगाई दर 10.1% थी जो अब दिसम्बर 2018 में 2.19 % पर आ गई,  इस बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रूपये कर दिया गया है,

Ad