![]() |
Finance Minister Piyush Goyal |
महंगाई की कमर तोड़ी दी
2009-14 में महंगाई दर 10.1% थी जो अब दिसम्बर 2018 में 2.19 % पर आ गई, इस बार रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो अभी तक का सर्वाधिक है, मार्च 2019 तक सौभाग्य योजना के अंतर्गत देश के सभी घरों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों के हिस्से को 10 प्रतिशत रखते हुए सरकार के हिस्से को 14 प्रतिशत किया है, देश में अब स्वरोजगार की भावना बढ़ रही है। नौकरी ढूंढने वाले आज नौकरियां देने वाले बन रहे हैं, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, देश में 27 किलोमीटर हाइवे का प्रतिदिन बनाये जा रहें है, दुनिया में सबसे तेज़ सड़क निर्माण भारत में हो रहा है, हमने देश के सैनिकों को सम्मान दिया है। 40 साल से लंबित वन रैंक वन पेंशन को लागू किया है। हमारी सरकार ने 35000 करोड़ रुपए पिछले वर्षों में वन रैंक वन पेंशन के तहत दिए हैं, हमारी सरकार की देश के लिए हितकारी नीतियों के कारण करदाताओं की संख्या में 80% तक की बढ़ोतरी हुई है, मोदी सरकार ने किया ऐतिहासिक 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' का ऐलान
छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधा 6,000 रुपये प्रति वर्ष का समर्थन दिया जाएगा."पीएम श्रम योगी मान योजना" के अंतर्गत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को 3,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। इस योजना से लगभग 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा
![]() |
Fin. Minister Piyush Goyal With Antrim Budget 2019-20 in Red Bag |
Finance Minister Shri Piyush Goyal Presented The Union Budget 2019-20 in Parliament House And Said that, India is solidly back on track and marching towards growth and prosperity, India has attracted massive amount of FDI in the last five years, as much as $239 billion.Number of measures implemented to ensure clean banking, a resolution friendly mechanism has been instituted for recovery of non-performing loans, During 2014-2018, 1.53 crore houses built under Pradhan Mantri Awas Yojana.To provide assured income support for small and marginal farmers, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi has been approved.
Under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, 6000 rupees per year for each farmer, in three installments, to be transferred directly to farmers' bank accounts, for farmers with less than 2 hectares land holding, This initiative will benefit 12 crore small and marginal farmers, at an estimated cost of Rs. 75,000 crore, this will enable farmers to earn a respectable living.Under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, Rs. 6,000 per year for each farmer holding less than 2 hectares land will be transferred directly to their bank accounts.Under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, Rs. 6,000 per year for each farmer holding less than 2 hectares land will be transferred directly to their bank accounts. Today there is not a single unmanned railway crossing on the broad gauge in India.FM Piyush Goyal: Individual taxpayers having annual income upto 5 lakhs will get full tax rebate
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.