Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pulwama

Ad

पुलवामा के शहीदों को अब तक पैसा क्यों नहीं दिया गया? "भारत के वीर" फण्ड का ₹250 करोड़ कहाँ गया ?

Jaiveer Shergill Press Conference on 1st Year of Pulwama Incident at AICC Office भाजपा का ध्यान केवल वोट सुरक्षा पर है, राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं। वो वोट के लिए सैनिकों के खून और बलिदान का उपयोग करने के लिए दोषी हैं देश आज पुलवामा हमले से जुड़े सवालों के जवाब का इंतजार कर रहा है, लेकिन जवाब तो आए नहीं...जवानों के हितों से जुड़ा एक घोटाला जरूर सामने आया है केंद्र सरकार ने शहीदों के परिवारजनों की सहायता के लिए "भारत के वीर" नाम से एक फण्ड की स्थापना की। पुलवामा हमले के बाद देशवासियों ने सुरक्षा बलों के सम्मान की खातिर 12 गुना ज्यादा चंदा दिया। 18 जुलाई 2019 तक इस फण्ड में ₹250 करोड़ जमा थे इस फण्ड की मीटिंग खुद गृह मंत्री AmitShah करते हैं और ये सीधे गृह मंत्रालय के तहत आता है। पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों को एक रुपया तक नहीं दिया गया। कई सैनिकों के परिवारजनों को भाजपा सरकार ने ठगा है हरियाणा के हरि सिंह जी ने पुलवामा में शहादत दी। इनके परिवारजनों को ₹50 लाख देने का वादा भाजपा ने किया था। ऐसा ही शहीद कौशल कुमार रावत जी और महेश यादव जी के परिजनों

चुनाव नजदीक आ चुका है और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तो सेना की वर्दी पहनकर वोट मांगने लगे हैं

RPN Singh at AICC HQ RPN Singh ने आज पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा की - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान दिये हैं और कुछ दिनों से भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस को सेना का राजनीतिकरण करने का दोषी ठहरा रहे हैं देश ने देखा कि पुलवामा की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबको एकजुटता का संदेश दिया और सेना व सरकार के साथ खड़े रहे, पूरा देश जब गम में डूबा हुआ था, तब हम भी अपनी आंखों को नम करके शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम सेना की वीरता पर ऊंगली उठा रहे हैं, जबकि हमने कभी भी अपनी सेना, वायुसेना पर ऊंगली नहीं उठाई है, राजनीतिकरण अगर किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है। आज उन्होंने कहा कि 250 लोगों की मौत वायुसेना के हमले में हुई थी, भाजपा के 250, 300 या 350 के आंकड़ों का खुलासा सरकार या प्रधानमंत्री जी ने क्यों नहीं किया? अगर किसी ने हमारी वायुसेना को शर्मसार किया है तो वो खुद प्रधानमंत्री जी हैं, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी वायुसेना और वायुसेना के पायलटों से मा

Ad