Skip to main content

Posts

Showing posts with the label jyotiraditya scindia

Ad

Jyotiraditya Scindia ने Madhya Pradesh मैं आई भीषण बाढ़ से निपटने के लिए क्या कदम उठाये? पढ़िए विस्तार से !

  Scindia Gwalior News बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का होगा आंकलन –केन्‍द्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia   बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की ली समीक्षा बैठक --------------- अशोकनगर (AshokNagar) जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे हुए नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। नुकसानी आंकलन के पश्‍चात राहत एवं पुर्नवास के लिए केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन द्वारा  प्रभावितों को हरसंभव मदद  दी जाएगी। यह बात रविवार को केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (JyotiradityaScindia) ने अशोकनगर जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के पश्‍चात जिला मुख्‍यालय पर शासकीय नेहरू महाविद्यालय में आयोजित बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कही। केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया (MP jyotiraditya Scindia) ने कहा कि  प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्‍तैदी के साथ कार्यो कर रहा है। जिले में अतिवर्षा से आई बाढ के कारण लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने में सभी का सहयोग रहा है। उन्‍होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,एयरफोर्स,आर्मी तथा आपदा प्रबंधन की टीम द्व

Gwalior: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए Jyotiraditya Scindia ने रवाना की तीन ट्रक खाद्य सामग्री!

  Jyotiraditya Scindia in Gwalior बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने रवाना की तीन ट्रक खाद्य सामग्री ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से राहत सामग्री के तीन ट्रक भितरवार एवं डबरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected regions) के लिए रवाना किए।  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज सुबह मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की तथा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए बाढ़ नियंत्रण एप जिसमें सभी बांधों की मॉनिटरिंग सिस्टम आदि की जानकारी का प्रेजेंटेशन देखा । प्रेजेंटेशन स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह द्वारा दिखाया गया।  इस दौरान बाढ़ के दौरान मृत हुए 3 नागरिकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए के चेक संबल योजना (Sambal Yojna) के तहत प्रदान किए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल,

Jyotiraditya Scindia Gwalior, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में आई भीषण बाढ़ की स्थिति देखने निकले !

Jyotiraditya Scindia in Gwalior केंद्रीय उड्डयन मंत्री और राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर निकले. केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia द्वारा रविवार को अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली,बहादुरपुर,अशोकनगर एवं शाडौरा में बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे बाढ पीडितों के लिए खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराया गया है। उन्‍होंने शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर के प्रांगण से खाद्यान्‍न से भरे ट्रक को गंतव्‍य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव ,प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍य मंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री उमेश रघुवंशी,कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कल नई दिल्ली से ग्वालियर पहुँचते ही श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में आई भीषण बा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दीं डबरा विधानसभा को कई बड़ी सौगातें, पढ़िए !

  Jyotiraditya Scindia मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने डबरा क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें --- 335 करोड़ रूपए लागत की बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर परियोजना का किया भूमिपूजन --- सेंमरी में सिंध नदी पर पुल, पिछोर में महाविद्यालय एवं तहसील तथा लधेरा बांध निर्माण की घोषणा राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहुप्रतीक्षित नहर का भूमिपूजन कर डबरा व पिछोर क्षेत्र के किसानों को खुशियों का नया पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 831 करोड़ रूपए लागत की रतनगढ़ सिंचाई परियोजना से डबरा क्षेत्र के साथ-साथ भिण्ड जिले के मेहगाँव व गोहद तहसील के किसानों के खेत भी सिंचित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से लधेरा बांध के निर्माण की माँग भी की, जिसे श्री चौहान ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सही मायने में किसानों के मसीहा हैं। उन्होंने आर्थिक दिक्कतों के बाबजूद किसानों के कल्याण के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। श्रीमती इमरती देवी ने कहा

कमलनाथ पर सिंधिया का जोरदार हमला, बोले चम्बल के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा भेदभाव किया है !

Jyotiraditya Scindia During Election Campaign in Madhya Pradesh ग्वालियर - चंबल संभाग ने कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ जी ने इसी क्षेत्र के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव किया। यहां के विधायकों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं था। आज इन्हें नैतिकता याद आ रही है! राज्यसभा (Rajyasabha)  सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चंबल की जनता स्वाभिमानी है, उसके स्वाभिमान को कोई चोट पहुंचाता है तो उसे सबक सिखाती है। पूर्व सरकार ने भी 15 महीने बल्लभ भवन में बैठकर काम किया और जनता की सुध नहीं ली। पूर्व सरकार विकास के नाम पर बात करने को तैयार नहीं थी। सिंधिया परिवार (Scindia Family) ने हमेशा चंबल-ग्वालियर  (Chambal-Gwalior) के लोंगो के आत्म सम्मान के लिये काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल प्रधानमंत्री फसल बीमा की किस्त तक नहीं भरी, जबकि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने आते ही 2990 करोड़ रूपये किसानों के हित में जमा कराये। विकास और सर्वहारा वर्ग के उत्थान क

आगर मालवा में गरजे सिंधिया, बोले कमलनाथ के 15 माह के कार्यकाल में एक भी काम नहीं हुआ !

RajyaSabha MP Jyotiraditya Scindia  Addressing The People in Agar Malwa आगर-मालवा, 14 जुलाई/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले में नई कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम को राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार जनसेवा के उद्देश्य से कार्य करने वाली सरकार है। इसका साफ उदाहरण कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की कमान संभालते ही, कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश की जनता के हित में तत्परता से निर्णय लेकर, इस महामारी से बचाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल के विस्तार के ही अकेले ही कोरोना से निपटने में जो निर्णय लिए एवं तत्परता दिखाई है, वह तारीफ के काबिल है। राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने कोरोना से बचाव में लगे चिकित्सक, नर्स, पेरामेडिकल एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन सभी के लिए नतमस्तक

CM Shivraj Singh Chouhan और MP Jyotiraditya Scindia आगर मालवा के हेलिपैड से LIVE

Shivraj Singh Chouhan and Jyotiraditya Scindia at Helipad in Agar Malwa हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान, राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया एवं खजुराहो सांसद श्री शर्मा का हुआ स्वागत् आगर-मालवा 14 जुलाई/ आज मंगलवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वीडी शर्मा (VD Sharma) का हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत् किया। हेलीपेड पर सासंद राजगढ़ श्री रोडमल नागर (MP Rodmal Nagar), पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार,, श्री मुरलीधर पाटीदार,, श्री फूलचंद बेदिया, श्री बद्रीलाल सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, श्री दिलीप सकलेचा, श्री प्रेम मास्ताना, श्री अजय जैन मारूबर्डिया, श्री गोपाल वर्मा ने आत्मीय स्वागत् किया। इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कर्पूरिया, कले

शिवराज सरकार का कमाल, चुनौतीपूर्ण सौ दिन को बनाया स्वर्णिम काल !

शिवराज सरकार का कमाल, चुनौतीपूर्ण सौ दिन को बनाया स्वर्णिम काल ! शिवराज सरकार का कमाल, चुनौतीपूर्ण सौ दिन को बनाया स्वर्णिम काल यह तेजी से आगे बढ़ता हुआ मध्यप्रदेश है जो कोविड 19 की चुनौतियों का सामने करते हुए भी विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश के जनमानस को समझने और राज्य का सर्वांगीण विकास करने की जो जिजीविषा शिवराज में दिखाई पड़ती है उसकी कोई और मिसाल नहीं हो सकती। राज्य में अचानक सत्ता परिवर्तन के बाद कोरोना काल का शुरू होना वज्रपात जैसा था लेकिन शिवराज सरकार ने जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों का सामना कर बेहद संयमित होकर राज्य में निराशा का भाव उत्पन्न न होने दिया,वह सराहनीय है। कोरोना काल में सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करना था कि कोई भूखा न रहे। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में लाखों हितग्राहियों के खातों में पेंशन राशि अग्रिम जमा करवाकर मानवीय सरोकारों की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया। जनजातीय इलाकों में रोजगार की समस्या को देखते हुए महिलाओं के खातों में भी राशि जमा की गई,जिससे इन गरीब महिलाओं को परिवार चलाने में मदद मिल सके।

18 महीने में किसान का कर्जा माफ़ नहीं कर पाए कमलनाथ: भाजपा ज्वाइन करते ही सिंधिया का भाषण !

Jyotiraditya Scindia Joins BJP आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं।  भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है: श्री JP Nadda ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं हमारे लिए राजमाता जी आदर्श और हम सब के लिए वो एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं। उन्होंने पार्टी को शैशव काल से उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया। मैं अपनी ओर से और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया, मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी। लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों के ऋण माफ़ करने की बात हो,

माफी मांगने से बड़ा माफ करने वाला - पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया

             माफी मांगने से बड़ा माफ करने वाला - पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया क्षमावाणी पर्व मन की सफाई का पर्व - खाद्य मंत्री श्री तोमर सकल जैन समाज ग्वालियर ने क्षमावाणी पर्व मनाया जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी, तब तक क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है। अतः जैन धर्म क्षमा भाव ही सिखाता है, हमें भी रोजमर्रा की सारी कटुता, कलुषता को भूल कर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए और एक-दूसरे को माफ करते हुए सभी गिले-शिकवों को दूर कर क्षमा पर्व मनाना चाहिए। दिल से मांगी गई क्षमा हमें सज्जनता और सौम्यता के रास्ते पर ले जा‍ती है। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सकल जैन समाज ग्वालियर के क्षमावाणी पर्व महोत्सव चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही। सकल जैन समाज ग्वालियर द्वारा आयोजित क्षमावाणी पर्व महोत्सव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र श

34 विधानसभा क्षेत्रों को विकसित करने हेतु, सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए !

Jyotiraditya Scindia 34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए महिलाएं और बच्चे हैं राष्ट्र की धरोहर – श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्र की धरोहर हैं महिलाएं और बच्चे । इनके विकास के बिना किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी संस्कृति में लिखा है कि जहाँ महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का वास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में हम सबको गंभीरता से सोचना होगा। उनका विकास ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों मे

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से निर्मित श्रमोदय विद्यालय का किया लोकार्पण !

Jyotiraditya Scindia in Gwalior पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से निर्मित श्रमोदय विद्यालय का किया लोकार्पण प्रदेश में 6 नए श्रमोदय विद्यालय शुरू होंगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्रमोदय विद्यालय के लोकार्पण के दौरान बच्चों से बातचीत करने पर बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास एवं चेतना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। जो इस बात का प्रमाण है कि ये बच्चे भविष्य में सूर्य की रोशनी की तरह अपने परिवार एवं समाज का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर नवीन भारत के निर्माण में अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे। इसके लिए हमें बच्चों को अवसर प्रदान कर उन्हें जवाबदेह भी बनाना होगा। उक्त आशय के विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने आज ग्वालियर में 45 करोड़ रूपए की लागत से श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री महेन

ग्वालियर अंचल में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं – श्रीमंत सिंधिया

Jyotiraditya Scindia ग्वालियर अंचल में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं – श्रीमंत सिंधिया 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी आधुनिक कैथ-लैब का शुभारंभ ग्वालियर अंचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात कैथलेब के रूप में मिली है। 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी कैथ लेब से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया होंगीं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह में अत्याधुनिक कैथ लेब के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, संस्कृ‍ति एवं आयुष विभाग की मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, डायरेक्टर मेडीकल एज्यूकेशन श्रीमती अलका श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, पूर्व संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में किया राज्य स्तरीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ ।

             34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए महिलाएं और बच्चे हैं राष्ट्र की धरोहर – श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्र की धरोहर हैं महिलाएं और बच्चे । इनके विकास के बिना किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी संस्कृति में लिखा है कि जहाँ महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का वास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में हम सबको गंभीरता से सोचना होगा। उनका विकास ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों में एक – एक आंगनबाड़ी क

पढ़िए जननायक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर पहुंचकर नगर को क्या -क्या सौगातें दीं।

Jyotiraditya Scindia in Ashoknagar सांसद ने किया नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण ☝☝☝ --------------------------------------------------------------------------- क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 02 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित विश्राम भवन अशोकनगर का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।लोकार्पण अवसर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह, मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह, कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत सहित जिला अधिकारी एवं जनप्रति‍निधि उपस्थित थे। Jyotiraditya Scindia सांसद द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज सहित विकास कार्यो का शिलान्‍यास ☝☝☝ ------------------------------------------------------------------------ क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा तुलसी पार्क पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 03 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनने बाले रेलवे अंडर ब्रिज का शिलान्‍यास किया गया। अंडर ब्रिज के लिए सांसद श्री सिंधिया द्वारा यू आकार के अंडर ब्रिज के लिए अतिरिक्‍त राशि 01 करोड़ 90 लाख रूपये सांसद निधि से स्‍वीकृ‍त की गई। साथ ही 01 कर

मैं आपका था, आपका हुँ और जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका रहूंगा - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia आज ग्वालियर स्थित दाल बाजार में व्यापारियों के कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ....।। श्री सिंधिया ने ग्वालियर के विकास के लिए व्यापारियों से आगे आने को कहा और कहा कि मैं एक नया अस्पताल बनाने जा रहा हूँ जिससे आप सब को दिल्ली और मुम्बई न जाना पड़े, मार्क हॉस्पिटल की जमीन गोले के मंदिर के पास वहाँ भी एक निजी छेत्र के पास वहाँ भी एक आधुनिक अस्पताल बनना चाइये, डीआरडीओ की जो महत्वकांक्षी योजना है चाहें साड़ा में हो 2000 करोड़ का वो निवेश करना चाहते हैं ।। श्री सिंधिया ने कहा कि कल मेरी मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक है भोपाल में....इन सारी योजनाओ को जो गति अवरोधक हैं डीआरडीओ की निवेश के लिए, चाहें वो साड़ा में हो, चाहें में श्योपुर में हो 4000 करोड़ का निवेश वो करना चाहते हैं उनके लिए हम मार्ग प्रशस्त करेंगे ।। श्री सिंधिया ने कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनी वो ग्वालियर से प्लेन भी ले गए .. कांग्रेस की सरकार आप मई में बनाना मैं दोबारा एयरबस A319 लेकर आऊंगा, मगर हम एक छोटा नागरिक हव

ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार क्यक्त किया । उन्होंने कहा की ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है, युवाओं की विजय है, मातृशक्ति की विजय है। कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ साथियों के हौसले और निष्ठा को मेरा सलाम जिन्होंने भाजपा सरकार के हर जुल्म का पूरी हिम्मत से मुंहतोड़ जवाब दिया है। सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हमे पूरी जिम्मेदारी और विनम्रता से जनता की सेवा कर नफरत और असहिष्णुता के माहौल को दूर करना है। आपको जब भी, जहां भी  मेरी जरूरत होगी वहां पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको पुनः बधाई। #MadhyaPradeshElections2018 जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जाँबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे। #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/zVgQT8Xvr1 — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 11, 2018 Our

गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है - सिंधिया

Jyotiraditya Scindia गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है। यहां के आमजन के विकास, प्रगति और उन्नति की जिम्मेदारी मेरी है। आप इस चुनाव में कांग्रेस के हमारे युवा प्रत्याशी बंटी अहिरवार को चुनाव में विजयी बनाकर मेरे हाथों को मजबूत करें। ये मेरा संकल्प और वचन है कि आपकी प्रगति में कोई कसर नहीं रखूंगा। ये कुछ पंक्तियाँ हैं जो आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज के गुना भाषण के दौरान कहीं गयीं हैं, वेसे तो श्रीमंत सिंधिया का नाता गुना से बेहद पुराना है यही से महाराज माधव राव सिंधिया पहले चुनाव लड़ते थे और हमेशा जीत दर्ज करते थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गुरुवार को एक आमसभा को संबोधित करके शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा जिसके कुछ अंश निम्नलिखित हैं - Jyotiraditya Scindia मध्य प्रदेश में १४ सालों में २१ हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन इनमे से किसी भी किसान के यहाँ अभी तक भाजपा सरकार का कोई संतरी,तंत्री या मुख्यमंत्री नहीं पहुँचा हैं। Jyotiraditya Scindia आज ये चुनाव मुरैना, ग्वालियर, चम्बल का चुनाव नही है, ये मप्र की साड़े सात करोड़ जनता के भविष्य का

Ad