Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Kamal nath

Ad

कमलनाथ पर सिंधिया का जोरदार हमला, बोले चम्बल के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा भेदभाव किया है !

Jyotiraditya Scindia During Election Campaign in Madhya Pradesh ग्वालियर - चंबल संभाग ने कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ जी ने इसी क्षेत्र के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव किया। यहां के विधायकों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं था। आज इन्हें नैतिकता याद आ रही है! राज्यसभा (Rajyasabha)  सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चंबल की जनता स्वाभिमानी है, उसके स्वाभिमान को कोई चोट पहुंचाता है तो उसे सबक सिखाती है। पूर्व सरकार ने भी 15 महीने बल्लभ भवन में बैठकर काम किया और जनता की सुध नहीं ली। पूर्व सरकार विकास के नाम पर बात करने को तैयार नहीं थी। सिंधिया परिवार (Scindia Family) ने हमेशा चंबल-ग्वालियर  (Chambal-Gwalior) के लोंगो के आत्म सम्मान के लिये काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल प्रधानमंत्री फसल बीमा की किस्त तक नहीं भरी, जबकि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने आते ही 2990 करोड़ रूपये किसानों के हित में जमा कराये। विकास और सर्वहारा वर्ग के उत्थान क

कोदो कुटकी का उत्पादन दुगना करेगी CM कमलनाथ की सरकार !

CM Kamal Nath Meeting in Bhopal CM कमल नाथ ने कोदो कुटकी के उत्पादन को दुगना करने और इसके उपार्जन के साथ ही उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने को कहा हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के होटलों में कोदो-कुटकी से बने व्यंजनों को मेन्यू में शामिल करने तथा उनकी बिक्री केन्द्र भी अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। श्री नाथ आज मंत्रालय में मिलेट मिशन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा एवं मक्का ऐसी फसलें हैं जो ज्यादातर आदिवासी इलाकों में होती हैं और जिसका जरूरत के मुताबिक आदिवासी उत्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी के उपार्जन की भी नीति बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाली कोदो-कुटकी फसल का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रीमियम फसल है जो स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी माँग है। निजी क्षेत्र के सहयोग से कोदो-कुटकी के बुवाई क्षेत्र में डेढ़ गुना विस्तार करने के साथ ही आदिवासी किसान 5

MP CM कमलनाथ ने बढ़ाया इमाम और मोईज्जन का वेतन, पढ़िए विस्तार से !

CM Kamalnath at Tajul Masjid, Bhopal MP CM कमल नाथ ने कहा है कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इसके जरिए हम जरूरतमंद लोगों की मदद करके अपने-अपने धर्म द्वारा दिए गए संदेश का पालन करते हैं। मुख्यमंत्री आज ताजुल मसाजिद के समीप मध्यप्रदेश मसाजिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा प्रस्तावित इमाम के वेतन को 2200 से बढ़ाकर 5000 एवं मोईज्जन के वेतन को 1900 से बढा़कर 4500 रूपये करने पर सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि हमारा देश भारत और हमारी संस्कृति इसलिए महान है क्योंकि इसमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भावना के साथ ही एकजुट होकर रहने की विशेषता है। श्री नाथ ने कहा कि हमारी यह अनेकता में एकता की संस्कृति आज तक इसलिए अक्षुण्ण है कि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि सुरक्षित रखने के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं। वे इसे आत्मसात करें जिसस

CM कमलनाथ ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का मंत्रालय में लोकार्पण !

CM Kamal Nath in Bhopal  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का आज मंत्रालय में लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। कार्ड की मुख्य विशेषता यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ भी संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य मध्यप्

डिंडौरी में शबरी माता जयंती पर CM कमलनाथ ने खायी बेर, फिर बोली यह बात !

CM Kamal Nath Eating Baer Fruit in Dindori, Madhya Pradesh पलायन रोकने, रोजगार और उपज का सही दाम दिलाने बनेगी सुनियोजित योजना युवा पीढ़ी शबरी जयंती पर आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अपनाने का संकल्प ले मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डिंडौरी में शबरी माता जयंती समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन में संबोधन भोपाल : दिनांक 24 फरवरी, 2020 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास का एक नया इतिहास बनाया जाएगा। पलायन रोकने, रोजगार देने और आदिवासियों को स्थानीय उपज का उचित दाम दिलाने के लिए सुनियोजित योजनाएं बनेंगी। श्री नाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में माता शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए जो योजनाएं बनी थीं और वर्षों से वे धूल खा रहीं हैं ऐसी योजनाओं को लागू कर आदिवासी भाईयों तक उनका लाभ पहुँचाया जाएगा। श्री नाथ ने यह बात बरगी बाँध निर्माण के समय डिण्डौरी जिले को भी नर्मदा नदी का लाभ देने की योजना के संदर्भ में कही। यह योजना दस हजार करोड़ लागत की ह

मप्र में मिलेगा 14000 लोगों को रोजगार, 3250 करोड़ रुपये का होगा निवेश, पढ़िए पूरी खबर !

CM Kamal Nath Discussing on Employment for MP Youths in Delhi नई दिल्ली में इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कान्फ्रेंस --- 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्योग अब मेगा उद्योग की श्रेणी में, मिलेगा पैकेज -- समग्र और एकीकृत वस्त्र निर्माण इकाइयों के लिए बनेगी नीति --- उद्योग मित्र प्रस्तावों और नीतियों से प्रोत्साहित होकर निवेशकों ने की घोषणाएं -- 3250 करोड़ रुपये का होगा निवेश : 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार --- मुख्यमंत्री श्री Kamal Nath ने कहा देश में उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल है मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश में 100 करोड़ रुपये से कम निवेश वाले लेकिन 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्योग मेगा उद्योग की श्रेणी में शामिल होंगे और उन्हें आवश्यक पैकेज मिलेगा। निवेश को बढ़ावा देने के लिए सात दिनों के भीतर 40 सेवाओं के लिए तत्काल मंजूरी और लाइसेंस अनिवार्य रूप से मिल जाएंगे। निवेश पोर्टल द्वारा प्रदान की गई डीम्ड स्वीकृति को वास्तविक स्वीकृति / मंजूरी के बराबर माना जाएगा और इसकी कानूनी मान्यता होगी। औद्योगिक पार्कों के बाहर स्थापित परिधान इकाइयों को परिधान

IIFA Awards 2020 होस्ट करेंगे सलमान, केटरीना, रितेश और जैकलिन, भोपाल इंदौर में होगा आयोजन !

CM Kamal Nath With Super Star Salman Khan & J acqueline fernandez प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड - IIFA Awards का इक्कीसवाँ आयोजन पहली बार मुंबई के बाहर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है। आईफा अवॉर्ड का रंगारंग आयोजन एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। आज यहाँ मिंटो हाल में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री Salman Khan और सुश्री Jacqueline Fernandez ने आयोजन के करटेन रेजर कार्यक्रम में आईफा अवार्ड के आयोजन तारीखों की घोषणा की। भोपाल के मिंटो हॉल में 21 मार्च को और इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को इसका आयोजन होगा। संगीत, मनोरंजन और फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के समागम से जुडे़ आईफा अवार्ड के आयोजन को श्री सलमान खान के साथ श्री रितेश देशमुख, सुश्री जैकलिन और केटरिना कैफ होस्ट करेंगे। आईफा अवॉर्ड आयोजन युवाओं को समर्पित मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश आने की कहानी साझा करते हुए बताया कि अवॉर्ड के आयोजकों ने सही समय पर सही चुनाव किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बर्फ और समुद्र नहीं है लेकिन इससे ब

मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा तो यहां की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी - CM KamalNath

                         CM Kamal Nath Addressing at LeaderShip Conclave 2019  in Indore MP                             मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावना -------------------------- प्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को पूरी सुविधाएं एवं सहयोग दिया जाएगा-- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सीआईआई द्वारा आयोजित लीडरशिप कानक्लेव में इंदौर 14 सितम्बर, 2019 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहां है कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावना है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है। यहां पर पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अगले अक्टूबर माह में मैग्नीफिसेंट इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि मध्यप्रदेश में वास्तविक रूप से औद्योगिक निवेश हो, जिससे यहां की आर्थिक उन्नति के साथ युवाओं को रोजगार भी मिले। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश किया जाए। प्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को पूरी सुविधाएं ए

चार साल बाद इंदौर में दौड़ेगी मैट्रो ट्रेन: CM कमलनाथ | Indore Metro Rail Project

               इंदौर के विकास में मेट्रो रेल परियोजना मिल का पत्थर हैं - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इंदौर में साढ़े सात हजार करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास इंदौर 14 सितम्बर 2019/ मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास इंदौर सहित आज मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह बात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज इंदौर के ब्रिलियेंन्ट कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुये इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर इंदौर के जिला प्रभारी तथा गृह, कौशल विकास और रोजगार मंत्री श्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री विशाल पटेल, श्री रमेश मेंदोला, श्री संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। साढ़े सात हजार करोड़ रूपये की इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि शहरों का विस्तारीकरण होन

CM कमलनाथ ने प्रदेश में फूड पार्क की वर्तमान स्थिति और खाद्य प्रसंस्करण की स्थिति की समीक्षा की !

CM Kamal Nath Meeting in Bhopal मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज प्रदेश में फूड पार्क की वर्तमान स्थिति और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग विभागों को मार्च के अंत तक नई खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के नये लक्ष्य तय कर उनका व्यावसायिक संचालन शुरू करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का अनंत संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि फूड पार्क में सिर्फ प्लाट आवंटन और थोड़े से अधोसंरचनात्मक सहयोग से प्रगति का आकलन ठीक नही है। इकाइयों की सफलता उनके व्यावसायिक उत्पादन और उनके उत्पादों की बिक्री से तय होनी चाहिए । अधोसंरचना उपलब्ध कराना सिर्फ प्रारंभिक काम है। वर्तमान में प्रभावी खा‍द्य प्रसंस्करण नीति 2014 के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति से ज्यादा जरूरी है इच्छा शक्ति। कई राज्य बिना किसी खाद्य प्रसंस्करण नीति के भी उत्कृष्ट काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि छिन्दवाड़ा में आर्किड पार्क और मंदसौर में लहसुन, गुना में धनिया प्रसंस्करण पार्क, क्लस्टर या

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल पहुंचे CM कमलनाथ !

CM Kamal Nath at Makhanlal University, Bhopal माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के दो दिवसीय सत्रारंभ समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में संस्थान तो कई है परंतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की कमी है। विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने में सरकार का पूरा सहयोग रहेगा। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों को एचीवमेंट और फुलफिलमेंट में अंतर बताते हुए उन्होने एचीवमेंट के साथ फुलफिलमेंट पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुलपति दीपक तिवारी द्वारा देश के संविधान को विश्वविद्यालय की विचारधारा रखे जाने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान का सम्मान युनिकनेस का सम्मान है, देश में अनेकता में एकता जोड़ने की संस्कृति है। विश्वविद्यालय की महापरिषद् के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विश्वविद्यालय के नए सत्र 2019-20 में लागू पाठ्यक्रमों का विमोचन कर सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया। सभागार में हो रहे दो दिवसीय सत्रारंभ समारोह में पहले दिन शनिवार को देश की जानी मानी मीडिया हस्तियो

मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक - CM कमलनाथ

CM Kamalnath on Budget 2019 आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक। आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट। पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया। इस बजट में अभी भी 2022 - 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है। मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है। किसानो की आय बढ़ाने के लिये , उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही। किसान- गाँव -ग़रीब - युवाओं के रोज़गार - शिक्षा- स्वास्थ्य - महिलाओं - आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही। इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी। यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है। अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नही। #Budget2019 आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक। आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट। पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया। 1/3 — Office

राहुल गाँधी संग चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक समाप्त, देखिये क्या चर्चा हुई ?

             अच्छी मुलाकात हुई और करीब लगभग 2 घंटे बैठकर हमने बातचीत करी है, हमने अपने जो कार्यकर्ता हैं उनकी भावनाओं से उनको अवगत करवाया किस प्रकार से आज देश के अंदर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में माहौल है, क्या वो सोचता है, क्या हमारे नेता सोचते हैं विभिन्न राज्यों के अंदर और क्या हम लोग सोचते हैं, तो खुलकर बातचीत उन्होंने हमसे करी है और हमने यह भी कहा है जो वर्तमान परिस्थितियां देश की बनी है चुनाव में हार जीत होती रहती है, पहले भी हुई है। उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना है और हमने हमारी बात दिल से कही है सब ने मिलकर के, हम उम्मीद करते हैं कि वो हमारी बातों पर गौर करेंगे और समय आने पर सही फैसला करेंगे, हम उम्मीद करते हैं। सवाल: राहुल ने कुछ कहा, आपके ट्वीट के बाद जब हमने उनसे संसद में पूछा तो कहा मैं अपनी राय दे चुका हूं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जवाब: हमने अपनी भावना बतादी उनको सब ने मिलकर के...और खुलकर के बातचीत हुई है, लंबी बातचीत हुई है, दिल से बातचीत हुई है और हम चाहते हैं कि आज की परिस्थितियों में राहुल गांधी जी का जो संदेश है देश को जिन्होंने इश्यू बेस्ड राजनी

युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - CM कमलनाथ

CM Kamalnath at Mind Rock Youth Summit by India Today युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इंदौर में निजी चैनल के माइंड रॉक यूथ समिट कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि युवाओं को अपनी सोच और नजरिए में समाज, परिवार, पर्यावरण और आध्यात्म को प्राथमिकता देना चाहिए। वे अपना कैरियर तो बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम भी करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले। श्री नाथ आज इंदौर में निजी चैनल द्वारा आयोजित माइंड रॉक यूथ समिट में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि नौकरी और व्यवसाय के साथ युवाओं को देश और समाज के नवनिर्माण के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच में व्यापकता के साथ रचनात्मक दृष्टि होना जरूरी है। हम अपने सुख के लिए काम करें लेकिन हमें तभी आत्मिक शांति मिलेगी और हमारा जीवन सार्थक होगा जब हम देश, समाज और गरीबों के लिए काम करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए जाने की आवश्य

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल में कराया सफल ऑपरेशन !

CM Kamalnath in  Hospital मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का आज शासकीय हमीदिया अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। मुख्यमंत्री जी सुबह नौ बजे हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहाँ आवश्यक चिकित्सीय औपचारिकता के बाद उनका ट्रिगल फिंगर का ऑपरेशन किया गया। डॉ. अरुणा कुमार ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के हड्डी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गौर एवं एनिथिसिया के विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल की टीम ने मुख्यमंत्री श्री नाथ का सफल ऑपरेशन किया। दो घंटे बाद मुख्यमंत्री जी का पुन: चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। सामान्य होने पर शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नाथ के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ सुबह से उनके साथ थीं और वे पूरे समय उपस्थित रहीं। मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में माइनर सर्जरी के लिये शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकीय सलाह पर आज योग दिवस सहित अन्य सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त कर द

मुख्यमंत्री कमल नाथ का ऐलान - सरप्लस बिजली के बाद भी बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं होगी !

KamalNath at Vallabh Bhawan, Bhopal सरप्लस बिजली के बाद भी कटौती बर्दाश्त नहीं होगी --- जून माह में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखे --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा विद्युत आपूर्ति की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि सरप्लस बिजली होने के बाद भी कटौती होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता को व्यवस्थागत कारणों से परेशानी हो तो सरकार इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती बिल्कुल न हो और तकनीकी खराबियों को प्रशिक्षित अमला तत्काल ठीक करे। इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जून माह में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में बिजली आपूर्ति में उपलब्धता और मौजूदा समस्याओं के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि यह बेहद गंभीर है कि राज्य में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग को अपनी संपूर्ण कार्यप्

छिन्दवाड़ा पहुंचते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खोला विकास का पिटारा..पढ़िए क्या क्या सौगातें मिली

CM Kamal Nath भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत ----------------- विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है ----------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण एवं पेयजल वितरण योजना का लोकार्पण ============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि भारत की पहचान बनाने वाली संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। इसके जरिये ही हम देश का निर्माण करेंगे और उसे महान बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है। श्री नाथ आज छिंदवाड़ा में राजा भोज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, छिंदवाड़ा शहर के लिये नियमित जल प्रदाय योजना का लोकार्पण और निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। -------------- राजा भोज ने भारत की संस्कृति को महान बनाया -------------- मुख्यमंत्री ने नहीं कलेक्टर ने की विकास घोषणाएँ --------------- श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली छिंदवाड़ा यात्रा में कहा था कि प्रदेश में

कमलनाथ सरकार ने शुरू की - 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' योजना - पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था करें प्रारम्भ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सामाजिक न्याय एवं पेंशन वितरित करने वाले सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि, समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के वितरण की सुगम व्यवस्था बनाएं। जिससे हितग्राहियों को बैंकों में पेंशन राशि निकालने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।पेंशन हितग्राहियों के लिए 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था प्रारंभ की जाए। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने सभी जिला कलेक्टर्स को साफतौर पर ऐसी सुगम व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं कि,जिले के पेंशनधारियों को अपनी पेंशन राशि निकालने के लिए भटकने की आवश्यकता न पड़े। कलेक्टर्स जिले में ऐसी व्यवस्था स्थापित करें की पेंशन उनके घरों तक पहुँचें। CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना के पात्र सभी किसानों का ऋण माफ हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकाला गया ह

कमलनाथ सरकार ने दिखाई तेज गति- 52 दिन में किसान ऋण माफी सहित वचन-पत्र के 26 बिन्दु पूरे

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने 52 दिन के कार्यकाल में वचन-पत्र में जनता से किये गये 26 वचनों की पूर्ति के जरिए बता दिया कि जन-हित और प्रदेश हित सरकार का लक्ष्य होगा। शपथ लेने के 2 घंटे बाद ही प्रदेश के 55 लाख किसानों के 50 हजार करोड़ के ऋण माफ करने का निर्णय लेकर वचन-पत्र का पहला वचन पूरा किया गया। यही नहीं उन्होंने मुख्य सचिव को वचन-पत्र सौंपकर मंशा जतायी कि अगले पाँच साल का मुख्य एजेंडा यही है, इसे पूरा करना होगा। पहले दिन से ही वर्किंग मोड पर सत्रह दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमल नाथ सरकार 'वर्किंग मोड' पर आ गई और उन्होंने अपनी सरकार के काम करने की तेज गति को बताया। किसानों के बाद युवाओं को रोजगार देने के वचन-पत्र के दूसरे बिन्दु को पूरा करने के लिये निर्णय लिया गया कि अब उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के स्थानीय लोगों को देना जरुरी होगा। प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये मोहना, धार, भोपाल, छिंदवाड़ा और जावरा में टेक्सटाईल पार्कों की स्थापना का फैसला किया। युवा स्वाभिमान

Ad