Skip to main content

Posts

Showing posts with the label evm tempering

Ad

EVM घोटाले को लेकर सपा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र - पढ़िए क्या खुलासे किये।

Akhilesh Yadav on EVM Tempering दिनॉक: 27 फरवरी, 2019 मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत का निर्वाचन आयोग नई दिल्ली विषयः- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा निर्वाचन आयुक्तगण की लखनऊ में 27-2-2019 को आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तुत समस्यायें एवं सुझाव आप द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट करने हेतु आहुत बैठक में हम समाजवादी पार्टी की ओर से निम्न प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं:- देश में लोकसभा एवं विधान सभाओं के चुनाव ई0वी0एम0 मशीन के माध्यम से कराये जाने पर काफी समय से इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न उठ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने कई बार ई0वी0एम0 मशीनों के प्रयोग पर प्रश्न उठाये हैं। उनका कहना है कि जब खराब मशीन को ठीक किया जा सकता है तब मशीन में कुछ भी किया जा सकता है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों में जहॉ ई0वी0एम0 मशीन तैयार की गई हैं वहॉ पर चुनाव ई0वी0एम0 मशीन से नहीं कराये जाते। वहॉ पर बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाते हैं। अनेक राजनैतिक दलों ने

तेलंगाना में हो गया है EVM घोटाला, इसलिए कांग्रेस हारी है - उत्तम कुमार रेड्डी (तेलंगाना कांग्रेस)

Uttam Kumar Reddy on EVM Tempering (Source ANI) तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया है की तेलंगाना 2018 चुनाव में EVM टेंपरिंग हुई है, उन्होंने कहा की हमें आपत्ति है कई जगह बैलट काउंटिंग में काफी गड़बड़ी हुई है, गड़बड़ी का कारण EVM में टेंपरिंग और वेलवेट से काउंटिंग को बताया जा रहा है !! #AssemblyElections2018 #TelanganaElections2018  #TelanganaResults2018 Telangana Pradesh Congress Committee's Uttam Kumar Reddy on #AssemblyElection2018 results: I am having doubts on results we're getting in Telangana ballot paper counting. We're doubting that tampering could have been done in EVMs. Slips should be counted in VVPATs. (File pic) pic.twitter.com/oqGpsaikjf — ANI (@ANI) December 11, 2018

Ad