Skip to main content

Posts

Showing posts with the label press conference

Ad

गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं - गौरव वल्लभ

Gourav Vallabh AICC Press Conference From Delhi गौरव वल्लभ आज कांग्रेस मुख्यालय मैं  प्रेस वार्ता करते हुए  - गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। भाजपा सरकार के लोगों का पसंदीदा खेल है- छुपम-छुपाई। किसान आत्महत्या के आंकड़े छिपाओ बेरोजगारी के आंकड़े छिपाओ नोटबंदी की सच्चाई छिपाओ असली GDP के आंकड़े छिपाओ दीवार के पीछे गरीबी छिपाओ और 40 साल की सबसे कम खपत को छिपाओ छिपाने से सच्चाई मिट नहीं सकती। देश में पिछले 9 साल की सबसे कम वृद्धि हुई है। इससे निश्चित रूप से बचत भी घटेगी, क्योंकि महंगाई 7.95% है आज सच सबके सामने है। भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4% रहने की उम्मीद जताई है भाजपा सरकार आँकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भाजपा ने- महिलाओं के खिलाफ युद्ध युवाओं के खिलाफ युद्ध छात्रों के खिलाफ युद्ध किसानों के खिलाफ युद्ध व्यापारियों के खिलाफ युद्ध आम आदमी के खिलाफ युद्ध- छेड़ रखा है खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है। 2005-2015 तक

पुलवामा के शहीदों को अब तक पैसा क्यों नहीं दिया गया? "भारत के वीर" फण्ड का ₹250 करोड़ कहाँ गया ?

Jaiveer Shergill Press Conference on 1st Year of Pulwama Incident at AICC Office भाजपा का ध्यान केवल वोट सुरक्षा पर है, राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं। वो वोट के लिए सैनिकों के खून और बलिदान का उपयोग करने के लिए दोषी हैं देश आज पुलवामा हमले से जुड़े सवालों के जवाब का इंतजार कर रहा है, लेकिन जवाब तो आए नहीं...जवानों के हितों से जुड़ा एक घोटाला जरूर सामने आया है केंद्र सरकार ने शहीदों के परिवारजनों की सहायता के लिए "भारत के वीर" नाम से एक फण्ड की स्थापना की। पुलवामा हमले के बाद देशवासियों ने सुरक्षा बलों के सम्मान की खातिर 12 गुना ज्यादा चंदा दिया। 18 जुलाई 2019 तक इस फण्ड में ₹250 करोड़ जमा थे इस फण्ड की मीटिंग खुद गृह मंत्री AmitShah करते हैं और ये सीधे गृह मंत्रालय के तहत आता है। पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों को एक रुपया तक नहीं दिया गया। कई सैनिकों के परिवारजनों को भाजपा सरकार ने ठगा है हरियाणा के हरि सिंह जी ने पुलवामा में शहादत दी। इनके परिवारजनों को ₹50 लाख देने का वादा भाजपा ने किया था। ऐसा ही शहीद कौशल कुमार रावत जी और महेश यादव जी के परिजनों

Howdy Modi पर क्या बोली कांग्रेस ? पवन खेड़ा का बड़ा खुलासा पढ़िए विस्तार से !

              चुनाव आयोग द्वारा दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है। हम हमेशा की भांति उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे ध्यान हटाने का प्रयास यह सरकार करती है, अभी भी लाखों किसान अपने अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। हम इन चुनावों में किसानों के मुद्दों को उठाएंगे, पिछले तीन महीने में लोगों ने सरकार की नीतियों के चलते लगभग 15 लाख नौकरियां गंवाई है, हम उनका भी हिसाब मांगेंगे। पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट में ₹20 लाख करोड़ डूबे हैं, उसको भी हम उठाएंगे, एक तरफ सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री को बगैर साक्ष्य जेल में डाल देती है, वहीं इनके अपने पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार के साक्ष्य होने के बावजूद उसको बचाने की कोशिश की गई। जनता ये सब देख रही है, एक देश, एक चुनाव की बात करने वाली ये सरकार तीन राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही है। झारखंड की जनता इसे देख रही है.महाराष्ट्र में किसान आत्महत्याओं का एक लम्बा दौर चल

पी चिदंबरम के अलावा भी कई लोगों पर FIR दर्ज थी, लेकिन बीजेपी ज्वाइन करते ही वो पवित्र हो गए ?

             पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है, पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार, दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित तरीके मुकदमा चलाया जा रहा है, जो मोदी सरकार द्वारा निजी और राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है, उनके नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच अब हम वो सब देखेंगे, जो एक हताश मोदी सरकार 2.0 देश का ध्यान हटाने के लिए करेगी, कुछेक कठपुतली समाचार चैनलों के साथ सांठ-गाँठ करके भाजपा प्रचार मशीन पूरी तरह से बेबुनियाद, नकली समाचार और एकमुश्त झूठ के लिए काम करती है। तथ्य उनके दावे का समर्थन नहीं करते हैं, मामला 2007 से संबंधित है और पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी मामले के 12 साल बाद और पीएम मोदी के सत्ता में आने के 6 साल बाद होती है। न तो उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें FIPB की अनुमति दी गई है, न ही कंपनी के अधिकारियों को, जिन्होंने अपराध किया है, 40 साल

मंडियाँ पड़ी हैं सूनी, बाज़ार पड़ा है सूना, मोदीजी ज़ुलेबाज़ी का कब बंद करेंगे धंधा ?

              Indian National Congress Press Briefing Over  Economic Situation in India मंडियाँ पड़ी हैं सूनी बाज़ार पड़ा है सूना मोदीजी, ज़ुलेबाज़ी का कब बंद करेंगे धंधा ? एक तरफ रूपया डूबा है अर्थ व्यवस्था लगा रही है गोता,  मोदीजी क्या इसी प्रकार से विकास होता ? The economy is in shambles and the govt is doing nothing but fiddling, looking left, right and centre, not even policy solutions, much less implementation, Let me list for you 10 failures of the economy: 1- Auto industry- there’s a decline of 31%. In cars alone there is a 23% drop, 12% for two wheelers, 14% for tractors. 2- Stock exchange- BSE fell by 5%, midcap and smallcap by 8%, Nifty fell by 10% 3- Rising fiscal deficit- Finance commission admitted that CAG recalculated that fiscal deficit for 2017-2018 and it stands at 5.8% while the govt reported it to be 3.46% 4- GDP figures- Govt claims to make our GDP double digit while actual figures for Jan-Mar 2019 was 5.8%, the lowest in Modi’s first tenure. World over

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे - अमित शाह

Modi - Shah Press Conference at BJP HQ, New Delhi आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साथ प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा की - ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है। इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है। मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है। संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बा

The only thing this government knows about jobs is ‘Pakodanomics’: P. Chidambaram

AICC Press Conference After The Piyush Goyal Present the Budget for session 2019-20 at parliament House, The Congress leader P. Chidambaram, Randeep Surjewala and Priyanka Chaturvedi Address The media at AICC HQ, and said that - This was not Vote on Account, this was an account for votes, It was not an Interim Budget. It was a full-fledged Budget accompanied by an election campaign speech. By doing so, the government has trampled on time-honoured conventions. The govt has no hope of returning to power.The big takeaway is that the present govt has further weakened fiscal stability. For the 2nd year in succession the govt has missed the Fiscal Deficit target. The revised estimate shows a slippage from 3.3% to 3.4%.The govt’s desperation is proved by its announcement of the Farmers’ Income Support Scheme to provide a measly sum ₹6,000/year to every small/medium farmer.By recklessly breaching fiscal discipline, the govt will fund the Scheme this year entirely out of borrowed mo

अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ - कांग्रेस

Priyanka Chaturvedi कांग्रेस पार्टी ने आज मोदी सरकार द्वारा संसद भवन में पेश किये गए बजट पर समीक्षा करते हुए कहा की - अंतरिम वित्त मंत्री का अंतरिम बजट 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' जैसा साबित हुआ। मतलब 'वादे अनेक, काम नहीं एक, 4 एकड़ भूमि के किसान से 6000 रुपए का वादा तो किया, लेकिन मोदी सरकार ने डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक की कीमतें बढ़ाकर एवं कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाकर 4 एकड़ भूमि के स्वामित्व वाले किसान पर पहले से ही लगभग 24000 रुपए तक का बोझ डाल रखा है। इस तरह 4 एकड़ भूमि वाले किसान से मोदी सरकार 24000 रुपए वसूलकर 6000 रुपए दे रही है। मतलब किसान से 18000 रुपए तो फिर भी वसूले जा रहे हैं। अगर इस 6000 की धनराशि को 5 सदस्य वाले परिवार पर लागू किया जाए तो, एक व्यक्ति के हिस्से में 3.33 रुपए प्रति दिन आता है, जो आधा कप चाय की कीमत के बराबर है।  मोदी जी एक किसान को आधा कप चाय की कीमत के बराबर राहत देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, देश के किसान के साथ इससे क्रूर मजाक नहीं हो सकता। असंगठित क्षेत्र के दस करोड़ श्रमिकों को 36000 रुपए सालाना पेंशन देने का एलान किया, जिसका कुल बज

रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान।

CM Ashok Gehlot After Winning Ramgarh By Polls 2019 आज रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की - आज मुझे बहुत खुशी है कि #Ramgarh की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझके किया है। मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी। सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो #ByElection एक मैसेज देता है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम #Mission25 की तरफ आगे बढ़ेंगे। साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने बेहद मेहनत की है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने जो सन्देश दिए थे और देश के अंदर जो एजेंडा सेट कर रखा है, किसानों का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए

कोलकाता पहुंचते ही अखिलेश बोले - देश बदलाव चाहता है और बदलाव की दिशा उत्तर प्रदेश से ही तय होनी है

Akhilesh Yadav in Kolkata (W.B.) देश बदलाव चाहता है और बदलाव की दिशा उत्तर प्रदेश से ही तय होनी है। भाजपा ने चुनावी वादों पर जनता को जिस तरह धोखा दिया है उससे जनता में भारी नाराजगी है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका बनी है और जनता भाजपा के विकल्प के प्रति अब अनिश्चय से उबर चुकी है। भाजपा की सरकारों ने अपने कार्यकाल में सिवा लोगों की परेशानियां बढ़ाने के और कुछ नहीं किया है। किसान को फसल का लागत मूल्य नहीं मिला। भाजपा उसको आय दुगनी करने का झूठा भरोसा देती रही है। गन्ना किसान का अभी तक बकाया भुगतान नहीं हुआ। आलू किसान को भी बस दिवास्वप्न दिखाए गए हैं। किसानों का सड़क पर संघर्ष चलता रहा, उसकी बात सुनने की भाजपा नेतृत्व को कभी फुर्सत नहीं मिली। नौजवान को रोजगार नहीं मिला। नौकरियां विज्ञापन में निकलती है पर हकीकत में नियुक्तियां नहीं होती हैं। हर परीक्षा में सेंधमारी आम बात हो गई है। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। लगता है कि पूरी एक पीढ़ी के जिंदगी रोजगार पाए बिना बीत जायेगी। महिलाओं का मान सम्मान सुरक्षित नहीं रह गया है। बच

श्री अमित शाह जी पर झूठे आरोप लगाती है कांग्रेस पार्टी - स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा - आयुष्मान भारत योजना से महज 100 दिनों में करीब 8 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। इस योजना का स्वागत अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उस कानून को हटा देना चाहिए जो देश द्रोह को कानून की किताबों में परिभाषित करता है, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार भारत को सामर्थ्यवान बनाने के लिए समर्पित है। दूसरी ओर, कांग्रेस के नेता आज भी उन लोगों को समर्थन करते हैं जो ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ की बात करते हैं, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना, जो अगस्त 2016 में शुरू की गई थी, के अंतर्गत अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को फॉर्मल सेक्टर में रोजगार मिला है, जो खुद में एक कीर्तिमान है, जब-जब कांग्रेस द्वारा श्री अमित शाह जी पर झूठे आरोप और उपहास के पत्थर फेंके गए हैं, तब-तब उन्होंने उन्हीं पत्थरों को इकठ्ठा करके अपने और भाजपा के लिए राजनीतिक सफलता की सीढ़ी बनाई है, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

नोटबंदी का फायदा उठाया अजित डोवाल के बेटे ने कांग्रेस ने लगाया आरोप - पढ़िए पूरी खबर

Press briefing by Jairam Ramesh, MP, Rajya Sabha (Image Credits - INC India) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की कंपनी को लेकर एक अंग्रेजी मैगजीन के खुलासे के बाद देश में सियासी तूफान मच गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नोटबंदी और टैक्स हेवन के जरिए भारत में पैसा आने के बीच जरूर कोई संबंध है.उन्होंने कहा - 2011 में भाजपा ने काले धन, गुप्त बैंकों और टैक्स हैवन पर एक समिति का गठन किया था, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री डोवाल जी मोदी सरकार के शासन की त्रिमूर्ति हैं, 8 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की। 13 दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे टैक्स हेवन केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड खोलते हैं, 2000 से 2017 तक 17 सालों में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ का एफडीआई आता है। अप्रैल 2017 से मार्च 2018 में मात्र एक साल में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ रुपया आता है, यानी जो एफडीआई केमैन आईलैंड से 17 साल में आता है, करीब उतना पैसा एक साल में केमैन आईलैंड से आता है, हम मांग करते हैं कि आरबीआई इस बात का विवरण प्रक

If BJP MLA's was strong and united as they claim, then why are they hiding their MLAs in a 5-star hotel in Gurugram?

   Mallikarjun Kharge addresses media at Congress HQ Congress Leader of opposition Mallikarjun Kharge Address The Media on Wednesday on  Independent MLAs withdrawing support to Karnataka govt, He Said That BJP's actions of trying to threaten our MLAs with IT, ED raids in Karnataka is doomed to fail. Now their own MLAs are hiding in a hotel in Gurugram, BS Yedurappa   had tried hard to form the government in Karnataka but failed to gain vote of confidence in the Assembly.All our 118 MLAs are intact. BJP is trying to mislead through media by saying they are in contact with our MLAs. This is a lie, I have spoken to CM HD kumaraswamy, Deputy CM Dr Parameshwara and KPCC incharge  KC Venugopalmp and have received confirmation of stability of Karnataka government.This is not the first time BJP has done this. They have always tried to poach MLAs like they did in Goa, Manipur, Uttarakhand etc. They wish to form the govt by hook or by crook, The question is, why have the BJP hidd

भाजपा के जुमले बढ़ते जा रहे हैं, एक के बाद एक जुमले आ रहे हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने AICC  मुख्यालय में प्रेसवार्ता की और कर्नाटक में चल रहे भाजपाई ड्रामे के बारे में बाताया जैसा की हमें पता है की कांग्रेस -जेडीएस की सरकार गिराने की पूरी कोशिश  चल रही है और इसीलिए आज प्रेसवार्ता में खरगे जी ने कहा की -  कर्नाटक में भाजपा का नाटक चल रहा है, खासकर मोदी सरकार विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, विधायकों को डराना, धमकाना, आयकर, ईडी, सीबीआई, सीवीसी का डर दिखाकर भाजपा लोगों को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पा रही है,भाजपा अपने ही विधायकों को गुरुग्राम में लाकर रखे हुए है,  बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी सरकार एक बार फिर से अपनी कोशिश कर रही है और पूरा जोर लगाये हुए है, हमारे सारे 118 विधायक एकजुट हैं और कहीं जाने वाले नहीं, भाजपा टीवी, अखबारों के जरिये अफवाहें फैला रही है, कांग्रेस की सरकार मजबूत है और वो पूरी मजबूती से चलेगी, भाजपा ने पहली बार इस तरह की कोशिश नहीं की है। इससे पहले गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में भी जोड़-तोड़ करके सरकार बनान

अब उत्तर प्रदेश और बिहार से भाजपा का सफाया तय है - पढ़िए पूरी खबर

Akhilesh yadav Wwith Tejashwi Yadav in Lucknow  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में बिहार के राष्ट्रीय जनता दल नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने भेंट की। उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के साथ हैं और इस गठबंधन का संदेश पूरे देश में गया है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन की घोषणा होते ही आज दोनों दलों में उत्साह । श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में अघोषित इमर्जेंसी है और संवैधानिक संस्थाओं का लगातार तानाशाह के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। किसान- नौजवान परेशान हैं। नागपुरिया कानून और आरएसएस का एजेण्डा संविधान से छेड़छाड़ करना है। संविधान की जगह गोलवलकर की किताब को रखना चाहते हैं। मोदी वही करते हैं जो मोहन भागवत कहते है। अब उत्तर प्रदेश और बिहार से भाजपा का सफाया तय है। इस गठबंधन को बड़ा समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह इन दोनों गुरु चेले की नींद उड़ने वाली प्रेसवार्ता है यह - म

I have tremendous respect to the leaders of BSP and SP, they have a right to do what they want to do - Rahul

Congress President Rahul Gandhi addresses the media in Dubai On Saturday Congress Chief Rahul Gandhi Address A Press Conference in Dubai and said that the Congress party has tremendous to offer to the people of Uttar Pradesh. I have tremendous respect to the leaders of BSP and SP, they have a right to do what they want to do, PM Modi helped Mr. Anil Ambani steal ₹30,000Cr. I haven't yet got the answer for whether Defence Ministry officials objected to PM bypassing the Rafale deal, Relationship between India and UAE has been an old and a successful one of tolerance and mutual benefits. There is a lot of room for what we can do together, India is facing a 14-year low with regard to investments. A couple of ill-advised economic policies like Demonetisation and GST has vitiated the atmosphere. We will put an end to the anger that has been spread by BJP, I'm all for peaceful relationship with Pakistan, but, I will absolutely not tolerate violence being carried out on innoce

Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information - Congress

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. Congress National Spokesperson Jaiveer Shergill Address a Press conference on the breach of privacy by Modi government. #ChowkidarJasoosHai, He Says After Congress won in 3 assembly elections, BJP is taking extreme political measures to snoop into citizens' privacy, Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information, Modi govt doesn't believe in democracy and is trying to change it into dictatorship,Modi govt had previously stated that there is no concept of fundamental right to privacy. This govt had also introduced  'Social Communication Hub' tool that is used to intercept and analyse social media platforms, Modi govt works on 3 'S' models-- •Data Snooping  •Data Stealing and  •Scaring the citizens of India This new circular is unconstitutional, arbitrary, violative of the IT Act and Supreme Court judgement on privacy,  Sec.69 of

मोदी जी के कान अब घर-घर में है। मोदी जी हर फोन की बातचीत सुन सकते हैं - कांग्रेस

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया उन्होंने कहा की, चौकीदार चोर के साथ साथ जासूस भी है - हिंदी की एक कहावत है ‘कीजिए न बैठकर बातचीत, 10 हजार जगह पहुंचेगी ये बातचीत’, भाजपा अब राजनीतिक हताशा में घर-घर की निजी बातचीत सुनना चाहती है,लगता है भाजपा को पची नहीं ये हार इसलिये किया देश के नागरिकों की निजता पर वार, सरकार 10 जांच एजेंसियों को ये हक देती है कि वो कोई भी कम्प्यूटर इंटरसेप्ट कर सकते हैं , मोदी जी का पहले भी ये ट्रैक रिकार्ड रहा है, उनको ताक-झांक की लत लग चुकी है, इस सरकार ने आधार का भी विरोध किया। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब जाकर ये सरकार रुकी, राफेल घोटाले में चर्चा शुरु हुई कि चौकीदार भागीदार है। अब ये जो आदेश आया है उससे ये चर्चा शुरु हो गयी है कि चौकीदार जासूस भी है, ये सर्कुलर असंवैधानिक है, गैरकानूनी है, आईटी एक्ट के खिलाफ है और 9 जजों की बेंच के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाला है, सरकार बेलगाम

किसानों का कर्ज माफ़ करने के बाद बोले राहुल - अब मोदीजी को चैन से सोने नहीं देंगे..

Rahul Gandhi media brief in Parliament on Rafale Scam and farm loan waiver कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से कट घरे में खड़ा किया और कई सवाल दागे, सबसे पहले उन्होंने किसानों की कर्ज माफ़ी पर बात रखी और कहा की हमने कांग्रेस की सरकार आते ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया है कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज अब मोदी जी की बारी हैं, जबतक वो भी क़र्ज़ माफ़ नहीं करदेते हम उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे और हमारी सरकार आते ही ये काम हम कर देंगे, उन्होंने कहा मोदी ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है और अपने मित्रों जय शाह, अमित शाह, अम्बानी,अडानी आदि में बाट दिया है, गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल 7 जून को मंदसौर जिले की पिपल्या मंडी में एक रैली में घोषणा की थी,कि यदि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो वह 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। 11वां दिन नहीं लगेगा। इसके बाद, कांग्रेस ने किसान

जिस दिन राफेल मामले की जांच हो गयी उस दिन दो नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेन्द्र मोदी !

Rahul Gandhi Press Conference on Rafale Scam in New Delhi राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्हीने कहा, हमारा सीधा सवाल है कि 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा गया? 30,000 Crore रुपये का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर क्यों दिया? हिंदुस्तान के युवाओं से रोज़गार क्यों छीना गया? जब कोई झूठ बोलता है तो कहीं न कहीं सच निकलता है। अब सरकार को हमें ये समझाना है कि ये पीएसी रिपोर्ट कहां है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि राफेल हवाई जहाज की कीमत के विवरण कैग की रिपोर्ट में लिखे हैं और उसे लोक लेखा समिति से साझा किया गया है। लेकिन खड़गे जी पीएसी के अध्यक्ष हैं और ऐसी कोई रिपोर्ट उन्होंने देखी ही नहीं, जिस दिन राफेल मामले की जांच हो गयी उस दिन दो नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेन्द्र मोदी, ये कैसे हो सकता है कि पीएसी अध्यक्ष को रिपोर्ट नहीं दिखी, लोक लेखा समिति के सदस्यों को नहीं दिखी और सुप्रीम कोर्ट को दिख गयी,शायद कोई

Ad