![]() |
Gourav Vallabh AICC Press Conference From Delhi |
गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं।
भाजपा सरकार के लोगों का पसंदीदा खेल है- छुपम-छुपाई।
किसान आत्महत्या के आंकड़े छिपाओ
बेरोजगारी के आंकड़े छिपाओ
नोटबंदी की सच्चाई छिपाओ
असली GDP के आंकड़े छिपाओ
दीवार के पीछे गरीबी छिपाओ
और 40 साल की सबसे कम खपत को छिपाओ
छिपाने से सच्चाई मिट नहीं सकती।
देश में पिछले 9 साल की सबसे कम वृद्धि हुई है। इससे निश्चित रूप से बचत भी घटेगी, क्योंकि महंगाई 7.95% है
आज सच सबके सामने है।
भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4% रहने की उम्मीद जताई है
भाजपा सरकार आँकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है?
भाजपा ने-
महिलाओं के खिलाफ युद्ध
युवाओं के खिलाफ युद्ध
छात्रों के खिलाफ युद्ध
किसानों के खिलाफ युद्ध
व्यापारियों के खिलाफ युद्ध
आम आदमी के खिलाफ युद्ध- छेड़ रखा है
खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है।
2005-2015 तक UNDP का आँकड़ा है- इस दौरान देश में गरीबी का सबसे ज्यादा उन्मूलन (27.1 करोड़ लोग) हुआ है। इसका श्रेय मनरेगा को दिया गया
अगर किसी बीमारी का इलाज करना है, तो पहले उसे स्वीकार करना पड़ेगा। मगर, भाजपा नाकामियों को स्वीकारती ही नहीं है
मैनुफैक्चरिंग में 23 में से 16 सेक्टर की हालत खराब है।
हमारी सरकार से मांग है कि आँकड़े छिपाए नहीं, बल्कि इनको सार्वजनिक करें ताकि उन पर चर्चा हो सके।
भारत में शक्ति है कि वो इनसे निपट सकता है
PRESS BYTE In the English Language
Favourite game of the BJP government is hiding and seek.
Hide farmer suicide statistics
Hide unemployment figures
Hide the truth of demonetisation
Hide real GDP figures
Hide poverty behind the 'wall'
And now hide the lowest consumption in 40 years
The country has had the lowest growth in the last 9 years. This will definitely reduce savings as well, because inflation is 7.95%
BJP's favourite rating agency Moody's has projected India's growth estimate for 2020 to be 5.4%
Poverty increases when consumption is low.
UNDP has data from 2005-2015, during this period the highest eradication of poverty (271 million people) has taken place in the country and the credit for this goes to MNREGA
Those talking about the Gujarat model are now building walls to hide the poverty there. If a disease is to be treated, you have to accept that it is there in the first place. But BJP does not accept its failures
16 out of 23 sectors in manufacturing are in poor condition.
We ask the government that data should not be hidden, but made public so it can be discussed. India is capable of battling all odds
What's Your Opinion on Prof. Gourav vallabh's Today press conference.
ReplyDelete