Skip to main content

Posts

Showing posts with the label jharkhand

Ad

CM Hemant Soren ने आज की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर ये फैसले लिए !

CM Hemant Soren ने आज की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर ये फैसले लिए ! साथियों, हर परिस्थिति में हम साथ खड़े हैं। हर झारखण्डवासी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। कृपया अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। खुद सजग रहें और आस पास के लोगों के बीच भी सही जानकारी रखें।   आज की हमारी बैठक में हमने फ़ैसला लिया है, पुरे राज्य में 350 से अधिक खिचड़ी केंद्रों का संचालन होगा, ताकि सभी ज़रूरतमंदों को भोजन मिल सके।  - जिले में sanitizer/मास्क SHG द्वारा बनाने के निर्देश दिए गए हैं।  - ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच सही सूचना पहुँचाने हेतू विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जाएगा। - जल्द ही निबंधित असंगठित मज़दूरों/कामगारों के लिए सहायता राशी जारी की जाएगी।  - PDS के लाभुक़ों को दो महीने का खाद्यान्न एक साथ मुहैया कराया जाएगा।  - 181 कल से emergency no के रूप में कार्य करेगी।  - कल से राज्यस्तरीय ‘कोरोना वार रूम’ इस आपदा से निपटने हेतू चौबीसों घण्टे कार्य करेगी। - हर दिन शाम मैं खुद आपको पूरे दिन के कार्यों की जानकारी आपके समक्ष साझा करूँ

पाकिस्तान जो कहता है, वही भाषा कांग्रेस बोलती है - शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के मामा

                                   Shivraj Singh Chouhan Former CM of MP Address a Rally in Jharkhand. He Said That झारखंड के बांधो नाला विधानसभा क्षेत्र में श्री सत्यानंद झा के समर्थन में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। मैं खाली हाथ नहीं आया हूं, साढ़े सात करोड़ मध्यप्रदेशवासियों की शुभकामनाएं लेकर आया हूं। आप सुखी रहें, आपका मंगल हो, झारखंड आगे बढ़े, यही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है। मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, एक तरफ महागठबंधन है, यह गठबंधन नहीं, महाठगबंधन है। इनका इतिहास जनता को ठगने का रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कल कह रहे थे कि नागरिकता संशोधन बिल से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है और कांग्रेस भी इस बिल का विरोध कर रही है। पाकिस्तान जो कहता है, वही भाषा कांग्रेस बोलती है। कांग्रेस, झामुमो और राजद ने बिजली, पानी, सड़कें नहीं दी, केवल भ्रष्टाचार किया। ये लूटते रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का साफ कहना है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम सबके लिए करेंगे। हर एक का सपना होता है कि कम से कम एक अपना मकान हो, जिसमें अपने बच्चों के साथ सुख से रह सक

Ad