Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bhopal

Ad

खेल मंत्री Yashodhara Raje Scindia ने मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 का शुभारंभ किया !

  MP Sports Minister Yashodhara Raje Scindia मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मिंटो हॉल, भोपाल में आयोजित किए जा रहे मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के गौरव की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश के लिए दो "ओलंपिक कोटा" लेकर आए हैं। मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह सहित दो खिलाड़ी अगले ओलंपिक के लिए भारत के लिए 2 ओलंपिक कोटा लाए हैं। ▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों के प्रति अत्यंत संवदेनशील मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों के  प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं। गत सरकार में न केवल वर्ष 2019 का खेल अंलकरण समारोह नहीं हुआ अपितु खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आते ही खेल गतिविधियां प्रारंभ कीं तथा आज वर्ष 2019 का खेल अलंकरण समारोह हो रहा है।  COVID-19 की वजह से हमारी गतिविधियां विराम की स्थिति में थीं, हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग और वेबिनार के जरिए गतिविधियों को शुरू किया, आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि प्रदेश का स्पोर्ट्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबर | 20 July 2020 News

CM Shivraj Singh Chouhan at Vallabh Bhawan, Bhopal अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन --- रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा --- कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित होंगे --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की --- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा। CM Madhya Pradesh श्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रति

Bhopal के Bishankhedi स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा।

Yashodhara Raje Scindia at Bishankhedi Shooting Academy in Bhopal स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा शूटिंग अकादमी छात्रावास खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया निरीक्षण प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने घर और परिवार से दूर रहकर एक सुरक्षित और अपनत्व का माहौल मिले, इसके दृष्टिगत अब भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia ने अकादमी में निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दी। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि 12 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में खिलाड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रुकने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक खिलाड़ी को रेडियो फ्रीक्यूवेंसी आइडेंटिफाईंग डीकोडर आई कार्ड के रूप में दिया जायेगा। इसका एक्सेस टी.टी. नगर स्थित संचालनालय से किया जायेगा। संबंधित अधिकारी को खिला

मध्यप्रदेश के Kill Corona Abhiyan के कैसे रहे परिणाम? देखिये यह पूरी रिपोर्ट | MP Hub

CM Shivraj Chauhan at Vallabh Bhawan Bhopal प्रदेश में #KillCoronaAbhiyan के अच्छे परिणाम --- 58 प्रतिशत सर्वे पूर्ण, 1.26 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट --- कोरोना एक्टिव प्रकरणों में मध्य प्रदेश देश में 16वें स्थान पर आया --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की --- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में "किल कोरोना" अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके अंतर्गत अभी तक प्रदेश में लगभग 4 करोड़ व्यक्तियों का यानि 58 प्रतिशत सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। इनमें 47 हज़ार 690 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 599 पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिविटी का प्रतिशत 1.26 प्रतिशत जो स्पष्ट रूप से बताता है कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड जैसी कोई स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के 17 ऐसे राज्य, जहां कोरोना संक्रमण अपेक्षाकृत अधिक है, इनमें एक्टिव प्रकरणों की संख्या में मध्य प्रदेश अब 16वें स्थान पर आ गया है, 17वें स्थान पर केरल है। मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की

शिवराज सरकार का कमाल, चुनौतीपूर्ण सौ दिन को बनाया स्वर्णिम काल !

शिवराज सरकार का कमाल, चुनौतीपूर्ण सौ दिन को बनाया स्वर्णिम काल ! शिवराज सरकार का कमाल, चुनौतीपूर्ण सौ दिन को बनाया स्वर्णिम काल यह तेजी से आगे बढ़ता हुआ मध्यप्रदेश है जो कोविड 19 की चुनौतियों का सामने करते हुए भी विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश के जनमानस को समझने और राज्य का सर्वांगीण विकास करने की जो जिजीविषा शिवराज में दिखाई पड़ती है उसकी कोई और मिसाल नहीं हो सकती। राज्य में अचानक सत्ता परिवर्तन के बाद कोरोना काल का शुरू होना वज्रपात जैसा था लेकिन शिवराज सरकार ने जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों का सामना कर बेहद संयमित होकर राज्य में निराशा का भाव उत्पन्न न होने दिया,वह सराहनीय है। कोरोना काल में सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करना था कि कोई भूखा न रहे। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में लाखों हितग्राहियों के खातों में पेंशन राशि अग्रिम जमा करवाकर मानवीय सरोकारों की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया। जनजातीय इलाकों में रोजगार की समस्या को देखते हुए महिलाओं के खातों में भी राशि जमा की गई,जिससे इन गरीब महिलाओं को परिवार चलाने में मदद मिल सके।

FIR आपके द्वार, मध्यप्रदेश में घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - Narottam Mishra

Narottam Mishra Launching FIR Aapke Dwar Service From Bhopal देश में क्रांतिकारी शुरूआत, घर आकर रिपोर्ट लिखेगी डायल 100 - मंत्री डॉ. मिश्रा "एफ.आई.आर-आपके द्वार" योजना का शुभारंभ हुआ गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज 'एफ.आई.आर-आपके द्वार' योजना का शुभारंभ किया। पाँच दिवस पूर्व डॉ. मिश्रा द्वारा इस संबंध में निर्देश दिये गये थे। पुलिस द्वारा मात्र पाँच दिवस में योजना को अमलीजामा पहनाकर प्रदेश में लागू किया गया है। इस प्रकार की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश बन गया है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज नवीन पुलिस कंट्रोल रूम में योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में एफ.आई.आर-आपके द्वार योजना से समस्याओं का निवारण आसानी से हो सकेगा। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये जनता को थाने तक नहीं जाना पड़ेगा। थाना उनके द्वार तक पहुँचेगा। पुलिस विभाग की यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर उन्होंने हेल्पलाइन 'डायल 112' की भी शुरूआत की। इस हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने से

Bhopal IT Park के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनाई यह योजना, मिलेंगे रोजगार !

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भोपाल आईटी पार्क पर चर्चा करते हुए ! Bhopal IT Park के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनाई यह योजना, मिलेंगे रोजगार ! भोपाल में आई.टी. पार्क मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज रोजगार के बड़े अवसर है। भोपाल में आईटी पार्क स्थापित करने के संबंध में भी योजना बनाई जाये। बताया गया कि बी.एच.ई.एल. की 600 एकड़ भूमि मध्यप्रदेश शासन को मिल रही है। अपनी कमियों पर भी ध्यान दें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्योगों की स्थापना के संबंध में हम अपनी कमियों पर भी ध्यान दें और देखें कि उन्हें किस प्रकार दूर किया जा सकता है। प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं है तथा यह 'लैण्ड लॉक्ड' प्रदेश है। हमें हमारी एयर कनेक्टिविटी बेहतर करनी होगी। उद्योग आमंत्रित करने में देर नहीं करना है, स्वर्णिम अवसर है प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में औद्योगिक भूमि तथा नीति परिदृश्य पर बैठक ली मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में श्रम कानून

Shivraj Singh Chouhan बोले कोरोना को हराकर मध्यप्रदेश को मॉडल बनाएं | MP Hub

Shivraj Singh Chouhan at Vallabh Bhawan Bhopal Shivraj Singh Chouhan बोले कोरोना को हराकर मध्यप्रदेश को मॉडल बनाएं | MP Hub कोरोना को हराकर मध्यप्रदेश को मॉडल बनाएं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस में निरंतर कमी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि कोरोना को हराकर हम मध्य प्रदेश को भारत में मॉडल बनाएं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस में निरंतर कमी आ रही है। अब हमें पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुए इस प्रकार कार्य करना है जिससे हम प्रदेश में कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण पा सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस डीजीपी श्री विवेक जौहरी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे। अब एक्टिव कैसे 1792 एसीएस हेल्थ ने बताया कि 8 मई को

Bhopal Lockdown पर Tarun Pithode IAS ने ये आदेश जारी किया है | MP News

Tarun Pithode IAS ने Bhopal Lockdown पर ये आदेश जारी किया है | MP News  जिले में तीसरे चरण का टोटल लॉकडाउन जारी कलेक्टर ने जारी किया आदेश भोपाल जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होने एवं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने धारा 144 के अन्तर्गत आदेश जारी किया है। यह आदेश दिनांक 17 मई 2020 तक लागू रहेंगे । इन आदेशों में भोपाल जिले में टोटल लॉक डाउन लागू किया गया है। टोटल लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं , सेवाओं की आपूर्ति और आपातकालीन परिस्थितियों के लिए कुछ शिथिलता प्रदान की गई है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान ये रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थलों पर थूकने ,शराब ,पान ,गुटखा ,तंबाकू सेवन 65 वर्ष की आयु से अधिक वृद्धजनों ,गर्भवती महिलाओं ,10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं समस्त ऐसे व्यक्तियों जिनको अन्य बीमारियां हैं को अत्यावश्यक सेवाएं एवं स्वास्थ्य संबंधित कारणों के अलावा अपने घर से बाहर निकलने पर। कंटेनमेंट जोन में बिना अनुमति के ओपीडी एवं क्लीनिक संचालन। सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण प्रशिक्षण कोचिंग संस्थ

Tarun Pithode IAS ने गैस पीड़ितों की स्क्रीनिंग के लिए स्मार्ट सिटी आफिस Bhopal में बैठक की !

IAS Tarun Pithode Meeting in Bhopal गैस पीड़ित बुजुर्गों के लिए लगेंगे विशेष कैंप कलेक्टर श्री पिथोडे ने बैठक में निर्देश दिए गैस पीड़ितों की स्क्रीनिंग के लिए गैस प्रभावित क्षेत्रो में विशेष कैंप लगाए जाएंगे | कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आज इस संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में बैठक लेकर संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी व्यक्ति जो गैस पीड़ित हैं और जिनकी आयु 60 से ऊपर है उन सभी को विशेष निगरानी में रखने की आवश्यकता है । इन सभी व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम कमजोर है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऐसे सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जावे और आवश्यकता पड़ने पर इन सभी का सैंपल लिये जाए इसके लिए 21 से अधिक जगहों पर विशेष कैंप आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है बैठक में एडीएम सतीश कुमार एस ,गैस राहत अस्पताल के सीएमओ एवं गैस पीड़ित एक्टिविस्ट रचना ढींगरा सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी , डॉ रवि वर्मा, के के दुबे, आर आर तिवारी संचालक राष्ट्रीय रिसर्च पर्यावरण स्वस्थ संस्थान, अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी बैठक मे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चमक विहीन गेहूँ को लेकर बड़ा ऐलान ! पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चमक विहीन गेहूँ को लेकर बड़ा ऐलान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा, चमक विहीन गेहूँ भी खरीदा जाएगा विपरीत स्थितियों में भी खरीद पहुंची 40 लाख मीट्रिक टन मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा राज्य में चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से उनकी चर्चा हुई है जिसमें चमक विहीन गेहूं खरीदने की अनुमति भी प्राप्त हुई है।श्री चौहान ने कहा कि किसानों का पूरा अनाज खरीदा जाएगा। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। किसानों को हर संभव सुविधाएं दी गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी गई कि राज्य में 40 लाख 26 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जा चुका है। प्रदेश के 7लाख 50 हजार किसानों से यह खरीदी की गई है।किसानों के खातों में 3171 करोड रुपए की राशि डाली जा चुकी है। उपार्जित गेहूं का 86 प्रतिशत परिवहन भी कर लिया गया है। प्रदेश के 24 जिलों में 9

Shivraj Singh Chouhan CM 5 मई को भोपाल से फिर करेंगे Sambal Yojna को पुन: प्रारंभ | MP Hub

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) एक बार फिर शुरू होने जा रही है। Shivraj Chauhan प्रदेश के गरीबों को पुन: मिलेगा संबल प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये मुख्यमंत्री के निर्देश संबल योजना को व्यापक स्वरूप दिया जाये मध्यप्रदेश में असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री जन कल्याण सबंल योजना के प्रभावी क्रियान्वयनके मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं। संबल योजना को व्यापक स्वरूप दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 5 मई को संबल योजना के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 41 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। संबल योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजनाएँ शुरू की गई है। इस योजना में न केवल पंजीकृत श्रमिकों बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी लाभान्वित किया जाता है। योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शुरू की गई संबल योजना का उद्देश्य यह था कि सरकार के जन कल्याण के प्रयासों से समाज का

MP Hub News: मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने लांच की जीवन शक्ति योजना, अब हर मास्क के मिलेंगे 11₹

MP Hub News: मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने लांच की जीवन शक्ति योजना, अब हर मास्क के मिलेंगे 11₹ मास्क बनाएंगे, जीवन बचाएंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "जीवन शक्ति योजना" लॉन्च की घर-घर महिलाएं बनाएंगी मास्क, लाभ कमाएंगी मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना लॉन्च की, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी। सरकार प्रति मास्क उनको ₹11 की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, अपितु एक पुण्य का कार्य भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा। मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया

MP Hub News | कोरोना की रोकथाम के लिए शिवराज सरकार ने 30 दिन में यह 30 बड़े निर्णय लिए हैं

कोरोना की रोकथाम के लिए शिवराज सरकार ने 30 दिन में यह 30 बड़े निर्णय लिए हैं MP Hub News | कोरोना की रोकथाम के लिए शिवराज सरकार ने 30 दिन में यह 30 बड़े निर्णय लिए हैं मध्यप्रदेश में पिछले 30 दिन में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के कामों को देखा जा सकता है। मार्च माह में 23 तारीख वह दिन था जब श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वास्तव में यहीं वह दिन भी था जब सही मायने में मध्यप्रदेश ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी लड़ाई शुरू की। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिये तीस दिन में 30 बड़े फैसले लेकर यह साबित कर दिया कि नेतृत्व किसी भी युद्ध में बहुत परिणामकारी होता है। मुख्यमंत्री के यह 30 फैसले इलाज और राहत दोनों मोर्चों के लिए थे। यह वे निर्णय थे जो तब से आज तक संक्रमण की रोकथाम के साथ संक्रमित को इस महामारी से बचा भी रहे हैं। दूसरी और लॉक डाउन की स्थिति में प्रदेश के उन वर्गों, जो गरीब हैं और रोज कमाकर जिनके परिवार का जीवन यापन होता है, की चिंता के साथ उनकी मदद के महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। एक कल्याणकारी राज्य के मुखिया के रूप में शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज के अनुरोध पर वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया इतने रुपयों का आर्थिक सहयोग !

मुख्यमंत्री शिवराज के अनुरोध पर वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया इतने रुपयों का आर्थिक सहयोग ! मध्यप्रदेश में कोराना से युद्ध में हर नागरिक बन रहा योद्धा ------ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग का सिलसिला निरंतर चल रहा है। जहाँ एक ओर राजधानी भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकारों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान देने का संकल्प लिया, वहीं दूसरी ओर अन्य सामाजिक संगठनों ने भी इस विपदा के वक्त में अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक इस युद्ध में योद्धा की भूमिका निभा रहा है। यही जागरूकता प्रदेश को अलग पहचान देगी। ------ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न संगठनों से सहायता कोष में सहयोग के आह्वान के बाद अनेक औद्योगिक संस्थान आर्थिक सहयोग प्रदान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष में हिंदी भवन की ओर से भी सहायता राशि प्रदान की जा रही है। हिंदी भवन न्यास के प्रमुख श्री कैलाश चंद्र पंत ने बताया कि श्री चौहान के आव्हान के मात्र 5 दिन में एक लाख रुपए की राशि रचनाकारों द्वारा जमा

CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए !

CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए ! CM Shivraj Chouhan ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन को टोटल सील करने के निर्देश दिए ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को टोटल सील कर दिया जाए। दूसरे ज़िलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को टोटल सील किया जाए। इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करे। इन क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति अंदर-बाहर आ-जा नहीं सकेंगे। कोरोना संबंधी कार्य में सभी शासकीय विभागों की तथा उनके संसाधनों की सेवाएं ली जाएं। मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। उन्होने कहा कि होममेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है। छुपाएंगे तो मौत, बताएंगे तो जीवन मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि को

भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगा भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल - MP Corona Updates

भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगा भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल - MP Corona Updates भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगा भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल - MP Corona Updates मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर शहरों में कोरोना के अधिक प्रकरण मिले हैं। इसलिये इनकी सीमाओं को और कड़ाई से सील किया जाए तथा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। संक्रमण रोकने के लिए सर्वे कार्य तथा कोरोना टेस्टिंग का कार्य गहनता से किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकना है तथा कोरोना मरीजों को ठीक करना है। इसके लिए भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल तथा जहाँ भी अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। अधिकारी अपना पूरा टेलेंट इस कार्य में झोंक दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा कोरोना का प्रोटोकॉल एवं गाइड लाईन तैयार की गई है। इनका पूर्ण पालन किया जाए तथा इनकी जानकारी फील्ड स्टॉफ तक पहुँच

Ad