Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Maharashtra

Ad

महाराष्ट्र में लांच हुआ BJP का महासंकल्प पत्र, 1 करोड़ नौकरी, पूरे राज्य को इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया !

BJP Working Prresident Along With CM Devendra Fadnavis launching BJP Maharashtra Manifesto        LIVE: BJP National Working President Shri JP Nadda along with CM Dev_Fadnavis releases 'Sankalp Patra - 2019' for Maharashtra Assembly election in Mumbai.  #BJPMahaSankalpPatra भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री JP Nadda , मुख्यमंत्री श्री Devendra Fadnavis  ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। #BJPMahaSankalpPatra देवेंद्र फडणवीस जी ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है, पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था। आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है, महाराष्ट्र संकल्प पत्र की मुख्य बातें-  आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे. मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों

मित्रों मोदीजी और देवेन्द्र जी की जोड़ी महाराष्ट्र को देश का नंबर वन राज्य बना देगी !

Amit Shah at Maharashtra Rally  PM Modi has done something that no other leader could do in 70 years. You blessed Shri Narendra Modi with more than 300 seats in the LS polls. He removed Article 370 from J&K and mainstreamed the state in the first session of the Parliament. विकास के कई सारे काम हमने किए लेकिन एक काम मोदी सरकार ने ऐसा किया जिसे 70 साल तक देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। मैं महाराष्ट्र की जनता को अपील करने आया हूं कि जब कांग्रेस और NCP के नेता आप लोगों के बीच आएं तो उनसे पूछिए कि देश के मुद्दों पर उनकी क्या राय है.कश्मीर पर भाजपा और हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की स्पष्ट नीति है, इसमें किसी को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर फैसला हमारी संसद ही कर सकती है। लेकिन कांग्रेस के नेता इंग्लैंड के लेबर पार्टी के उन नेताओं से चर्चा कर रहे हैं जो 370 हटाने का विरोध करते आए हैं. कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि आप NRC क्यों ला रहे हो? ये लोग कहां जाएंगे? कांग्रेस वाले ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये घुसपैठिए इनके भाई लगते हैं क्या? ये लोग कितना ही विरोध करें

#शिवस्वराज्य यात्रेच्या तिसऱ्या टप्प्यातील पहिली सभा गडचिरोली येथे पार पडली.

             अहेरी आणि गडचिरोली या दोन्ही जागा लढवण्यासाठी ताकदीने उभे राहूया – आ. जयंत पाटील #शिवस्वराज्य यात्रेच्या तिसऱ्या टप्प्यातील पहिली सभा गडचिरोली येथे पार पडली. यावेळी राष्ट्रवादी काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष आ. Jayant Patil - जयंत पाटील, खा. Dr.Amol Kolhe, महिला प्रदेशाध्यक्ष Rupali Chakankar\ तसेच प्रदेश सरचिटणीस Amol Mitkari यांनी सभेत उपस्थित असलेल्या कार्यकर्त्यांना संबोधित केले. आपल्याला येणाऱ्या विधानसभेला #अहेरी आणि #गडचिरोली अशा दोन जागा लढवायच्या आहेत. या भागात ताकदीने उभे राहण्याची गरज आहे, असे आवाहन आ. जय़ंत पाटील यांनी कार्यकर्त्यांना केले. तसेच पूरग्रस्त भागात परिस्थिती जाणून घेण्यासाठी हे फडणवीस सरकार आले नाही. पण राष्ट्रवादी पक्ष #भामरागड व अहेरी या भागाला मदत देण्याचे काम करेल, असा विश्वास त्यांनी दिला. गडचिरोली भागातील शासकीय जागा रिक्त आहेत. त्यामुळे पारदर्शकतेचा टेंभा मिरवण्याऱ्या सरकारचा बुरखा फाटल्याशिवाय राहणार नाही, अशी टीका खा. अमोल कोल्हे यांनी केली. छत्रपती शिवरायांचे #गडकिल्ले भाडेतत्त्वावर देणाऱ्या फडणवीस सरकारने रंकाचा राव होतो तसा रावाचा र

Anna Bhau Sathe Anniversary Celebration in Sangli

           सांगली जिले के पुत्र lokshahir annabhau की जयंती के अवसर पर aṇṇābhā के लोगों ने janmagāva की जन्मस्थली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया । इस स्थान पर विधानसभा के समय वंदन किया गया । Rajarambapu और annabhau साठे दोनों दिग्गजों की जन्म शताब्दी शुरू कर रहे हैं । इस क्षेत्र में उपस्थित होने के लिए बहुत खुश हूँ । इन दोनों suputrānnī ने हमारी मछली के लिए काम किया । बलवंत का जन्म एक उपेक्षित समाज में हुआ था । उन्होंने अपने लेखन से उपेक्षित समुदाय की पीड़ा और समस्याओं को बनाया । उन्होंने समस्याओं को हल करने की कोशिश की अगर उन्हें दर्द नहीं मिला । जब बलवंत मुंबई आए तो मिल के कार्यकर्ताओं की लड़ाई बल हुई । हमारे न्याय के अधिकार के लिए उन्होंने मिल का काम किया । संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में annasaheb sāṭhēn̄cā का एक शेर हिस्सा था । दुनिया भर में मजदूरों और मजदूरों के सवालों पर बात करने वाले लेखकों की सूची में annasaheb का नाम प्रस्तुत किया जा रहा है । Annasaheb का आदर्श फुले, शाहू, कार्ल मार्क्स है । बलवंत अंतिम पुरुष के लाभ के लिए अपनी जगह और स्थिति का उपयोग करते हैं । उ

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

हमने बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास किया है - राजनाथ सिंह

Rajnath Singh भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा। श्री नितिन गडकरी नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की  भाजपा और मोदी जी से घबराकर वो लोग जो एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते थे वो आज गले मिल रहें है, भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर सारनाथ, वाराणसी में जहां-जहां से उनका संबंध था, उन सभी जगहों को जोड़कर बुद्ध सर्किट बनाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया और 4,500 करोड़ रुपये की लागत से इन सबको सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य हमने शुरू किया, हमनें कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की और बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ हम कार्य कर रहें है,जिस कांग्रेस पार्टी ने देश में इमरजेंसी लगाई और बार-बार बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान को तोड़ने का प्रयास किया वो कांग्रेस पार्टी आज हमारे ऊपर संविधान तोड़ने के झूठे आरोप लगा रही है,  आज कांग्रेस पार्टी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में भय का एक वातावरण खड़ा करने का काम कर रही है, जवाहर लाल नेहरू कहते थे कि हम गरीबी मिटायेंगे, फिर इंदिरा गांधी ने कहा कि हम गरीबी हटाएंगे,

Ad