Skip to main content

Posts

Showing posts with the label manoj tiwari

Ad

मोदीजी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं - शिवराज सिंह चौहान

             नई दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूँ कि आपने साथ आकर भारी मत देकर श्री Narendra Modi को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दिया। इतनी प्रचंड जीत के बाद भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री AmitShah जी ने कहा कि अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च यानी जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं है, वहां भी सरकार बनाना है, कौन कहता था असम में हम सरकार बनाएंगे, कौन कहता था त्रिपुरा में हम सीपीएम को उखाड़ फेकेंगे, कौन कहता था कि ममता दीदी की ऐसी दयनीय स्थिति हो जाएगी? यह प्रधानमंत्री narendra modi के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष AmitShah की रणनीति का ही नतीजा है, भारतीय जनता पार्टी का नारा है कि साथ आएं, देश बनाएं। प्रधानमंत्री श्री narendra modi ने स्वच्छता के बाद पर्यावरण बचाओ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री जी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं, देश बनाने का काम अगर कोई पार्टी करेगी, तो वह @BJP4India करेगी। माननीय श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है, आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्ज़े में है, चीन ने

एक बार फिर गोदी मीडिया ने फैलाया झूठ - सिग्नेचर ब्रिज को लेकर कर दिया यह दावा

दोस्तों, फेक न्यूज़ का एक और जीता जागता उदहारण में पेश करने जा रहा हूँ, जैसा की हम जानते हैं की आज का दौर गोदी मीडिया का दौर है, जिसमे झूठ को भर भर कर परोसा जा रहा है और जनता भी आसानी से इससे मान रही हैं, हाल ही में दिल्ली सरकार ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर जनता को साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को आमंत्रित किया था, जिससे उन्होंने अपने twitter account के माध्यम से स्वीकारा भी था.. मनोज तिवारी द्वारा किया गया यह tweet पढने के लिए इससे क्लिक करें अब बात आती है गोदी मीडिया की तो चलिए पढ़ते हैं, सिग्नेचर ब्रिज के घमासान के बाद Zee न्यूज़ ने क्या लिखा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर  Zee News द्वारा की गयी इस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें तो देखा आपने एक तरफ मनोज तिवारी को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में जाने का बुलावा आया था लेकिन गोदी मीडिया अपनी वेबसाइट पर लिख रही है की मनोज तिवारी को उद्घाटन में जाने का आमंत्रण नहीं मिला था ! इससे बड़ा झूठ और क्या होसकता है |  उम्मीद हैं आप समझ ही गए होंगे, कृपया इस पोस्ट को आगे शेयर करें और जनता को जागरूक करने मे

Signature Bridge पर घमासान, मनोज तिवारी की गुंडागर्दी !

रविवार को दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन होना था, दिल्ली की आप की सरकार ने सभी को न्योता दिया था आने को, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ सिग्नेचर ब्रिज पहुचें थे, तभी ब्रिज के क्रेडिट को लेकर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच घमासान होगया, इसमें आप के अमनातुल्लाह खान और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक दुसरे से भीड़ गए दोनों के घमासान का विडियो भी social मीडिया में काफी वायरल हुआ !

Ad