Skip to main content

Posts

Showing posts with the label punjab

Ad

राहुल गाँधी संग चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक समाप्त, देखिये क्या चर्चा हुई ?

             अच्छी मुलाकात हुई और करीब लगभग 2 घंटे बैठकर हमने बातचीत करी है, हमने अपने जो कार्यकर्ता हैं उनकी भावनाओं से उनको अवगत करवाया किस प्रकार से आज देश के अंदर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में माहौल है, क्या वो सोचता है, क्या हमारे नेता सोचते हैं विभिन्न राज्यों के अंदर और क्या हम लोग सोचते हैं, तो खुलकर बातचीत उन्होंने हमसे करी है और हमने यह भी कहा है जो वर्तमान परिस्थितियां देश की बनी है चुनाव में हार जीत होती रहती है, पहले भी हुई है। उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना है और हमने हमारी बात दिल से कही है सब ने मिलकर के, हम उम्मीद करते हैं कि वो हमारी बातों पर गौर करेंगे और समय आने पर सही फैसला करेंगे, हम उम्मीद करते हैं। सवाल: राहुल ने कुछ कहा, आपके ट्वीट के बाद जब हमने उनसे संसद में पूछा तो कहा मैं अपनी राय दे चुका हूं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जवाब: हमने अपनी भावना बतादी उनको सब ने मिलकर के...और खुलकर के बातचीत हुई है, लंबी बातचीत हुई है, दिल से बातचीत हुई है और हम चाहते हैं कि आज की परिस्थितियों में राहुल गांधी जी का जो संदेश है देश को जिन्होंने इश्यू बेस्ड राजनी

"किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि, झाडू को तीली-तीली कर दे" - अरविन्द केजरीवाल

Arvind Kejriwal Speech in Barnala Punjab दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के बरनाला में आयोजित जन सभा को संबोधित कर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की - किसी माई के लाल में झाडू को तीली तीली करने की हिम्मत नहीं है. "पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल में कोई दवाई नहीं मिलती थी, डॉक्टर नहीं आता था। 4 साल में सारे अस्पतालों में दवाई मुफ्त कर दिया, सारे अस्पतालों को हमने एयर कंडीशन कर दिया" 

स्वर्ण मंदिर लंगर को GST मुक्त कराने की मांग को लेकर अड़े अखिलेश - पढ़िए पूरी खबर

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्वर्ण मन्दिर, अमृतसर सहित सभी गुरद्वारों से लंगर और प्रसाद वितरण पर केन्द्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी तत्काल हटाने की मांग का समर्थन किया हैं और कहा है कि बिना किसी भेदभाव के सभी को निःशुल्क भोजन दान को भाजपा ने दण्डित करने का निंदनीय कार्य किया है। भाजपा सरकार को न केवल लंगर सेवा अपितु लंगर की खरीद को भी जीएसटी मुक्त करना चाहिए। धार्मिक स्थलों में इस तरह जहां सबके लिए भोजन की व्यवस्था हो, वहां जीए सटी लगाने का कोई औचित्य नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछली सरकारों ने वैट भी माफ किया था। भारतीय गणतंत्र के 70 वर्षों में 11 प्रधानमंत्री हुए, कभी लंगर सेवा पर कोई टैक्स नहीं लगा, श्री नरेन्द्र मोदी 12वें प्रधानमंत्री हैं जिनके समय गुरद्वारों में लंगर पर जीएसटी टैक्स थोप दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि वे पूरी तरह सिखों के दर्द और सम्मान के साथ हैं। श्री गुरू नानक देव जी ने 450 वर्ष पूर्व लंगर की प्रथा प्रारम्भ की थी। स्वर्ण मंदिर में हर दिन लगभग 80 हजार से एक लाख तक की तादाद में

Ad