Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bandhavgarh National Park

Ad

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री विंसेट रहीम के नेतृत्व में कटनी जिले में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू कर भेजा !

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री विंसेट रहीम के नेतृत्व में कटनी जिले में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू कर भेजा ! एक माह से कटनी जिले में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू कर भेजा गया संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री विंसेट रहीम के नेतृत्व में एक माह से कटनी जिले में मानव बस्तियों के पास घूम रहे बाघ को कल रेस्क्यू कर संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया। लगभग दो-ढाई साल की उम्र वाला यह बाघ पूर्णत: स्वस्थ है। संजय टाइगर रिजर्व में इसे बाड़े में रखा जायेगा। इसके व्यवहार का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर आगे निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कटनी की झिरिया रोपनी में 1 मादा बाघ की 4 संतानों में से एक शावक वर्ष 2018 में कुएं में गिर कर घायल हो गया था, जिसे रेस्क्यू कर मुकुंदपुर ले जाया गया। शेष 3 शावकों में से वयस्क हो रहा नर बाघ अपनी मां से अलग होकर नई टेरिटरी की तलाश में घूम रहा था। इस क्रम में यह कटनी से 12 किलोमीटर तक सरसवाही पहुंच गया। दुर्घटनावश इसने एक ग्रामीण महिला को मार दिया और 2 व्यक्तियों को घायल कर दिया। इसके बाद यह मानव बस्तियों के आसपास

Ad