Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NRC

Ad

किशनगंज के बहादुरगंज में NRC के खिलाफ रंजीत रंजन और पप्पू यादव की महारैली !

Ranjeet Ranjan Addressing Rally in Bahadurganj of Kishanganj Against CAB & NRC आज बहादुरगंज में नागरिकता संशोधन कानून(CAA), NRC और एनपीआर के खिलाफ आयोजित जनसभा को संबोधित किया। 60 युवाओं के देश को मूलभूत मुद्दे से ध्यान भटका, नफरत फैलाकर बांटकर राज करने की नीति पर चल रही है भाजपा सरकार। आज़ादी के बाद सबसे भीषण बेरोजगारी के दौर में रोजगार, नौकरी की बात कैसे करेगी यह सरकार! जेएनयू, डीयू, जामिया के छात्रों पर दमन के दौर में डिग्री छुपाने वाले शिक्षा के लिए कोई समाधान नहीं दे सकते। कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद का शासन है तो बेटियों को सुरक्षा का भरोसा यह क्या खाक देंगे? देश में भीषण आर्थिक मंदी है, 5 रुपये के बिस्किट और 50 रुपए के बनियान खरीदने से पहले लोग कई बार सोचते हैं, 2011 से भी कम राशि प्रति व्यक्ति लोग खर्च करने को विवश हैं आम भारतवासी। उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने के बजाय भाजपा सरकार सीएए, एनआरसी के सहारे और परेशान कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली है। इसके खिलाफ हर भारतवासी अपने देश, संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र की अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है। इस सभा को हमारे साथ माननीय पूर्व स

नागरिकता संशोधन बिल पर मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के विचार !

Shivraj Singh Chouhan's Opinion on CAB Bill 2019 आज जब नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पारित हो गया है, तब जा कर हृदय को शांति मिली है। आप सोचेंगे कि आख़िर इस बिल में ऐसा क्या है, क्यों मैं ऐसी बात कह रहा हूँ! ये बात कुछ वर्षों पहले की है, जब मैं मुख्यमंत्री था और इंदौर दौरे पर गया था तब श्री शंकर लालवानी, जो आज इंदौर से सांसद है कुछ सिंधी परिवारों को एयरपोर्ट पर मुझसे मिलवाने लाए थे। ये वो परिवार थे, जो पाकिस्तान में प्रताड़ित हो कर अपना सब कुछ गँवा कर, अपनी माँ-बहनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, अपने धर्म की रक्षा के लिए भारत में शरणार्थी बन कर आए थे, और उन्हें उनके वीज़ा की अवधि समाप्त होने पर वापिस भेजा जा रहा था। इन परिवारों की छोटी-छोटी बच्चियाँ, माताएँ, बहनें मुझे भैया - मामा - मामा कहते हुए, रोते बिलखते हुए अपनी आपबीती सुना रही थी। पाकिस्तान में वापिस जाना मतलब नरक में जाना, जहाँ पर उनको जबरन उठा कर ले ज़ाया जाता है, धर्म परिवर्तन करवाया जाता है, और ऐसे अपराध किए जाते है जिसको सुनकर हमारी आत्मा तक काँप जाए। तब मैंने कलेक्टर से कह कर उनका डीपॉर्टेशन रुकवा दिया थ

Ad