Skip to main content

Posts

Showing posts with the label omkar singh markam

Ad

डिंडौरी में शबरी माता जयंती पर CM कमलनाथ ने खायी बेर, फिर बोली यह बात !

CM Kamal Nath Eating Baer Fruit in Dindori, Madhya Pradesh पलायन रोकने, रोजगार और उपज का सही दाम दिलाने बनेगी सुनियोजित योजना युवा पीढ़ी शबरी जयंती पर आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अपनाने का संकल्प ले मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डिंडौरी में शबरी माता जयंती समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन में संबोधन भोपाल : दिनांक 24 फरवरी, 2020 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास का एक नया इतिहास बनाया जाएगा। पलायन रोकने, रोजगार देने और आदिवासियों को स्थानीय उपज का उचित दाम दिलाने के लिए सुनियोजित योजनाएं बनेंगी। श्री नाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में माता शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए जो योजनाएं बनी थीं और वर्षों से वे धूल खा रहीं हैं ऐसी योजनाओं को लागू कर आदिवासी भाईयों तक उनका लाभ पहुँचाया जाएगा। श्री नाथ ने यह बात बरगी बाँध निर्माण के समय डिण्डौरी जिले को भी नर्मदा नदी का लाभ देने की योजना के संदर्भ में कही। यह योजना दस हजार करोड़ लागत की ह

Ad