IAS Srushti Deshmukh in Gadarwara आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में शामिल हुई। =========== नरसिंहपुर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देश पर सी.एम. हेल्पलाइन (CM Helpline) शिकायत निराकरण हेतु गाडरवारा तहसील (Gadarwara Tehsil) में शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। निवारण शिविर में कुल 17 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। इसमें एल- 1 पर 15, एल- 4 पर 2 शिकायतें शामिल थी। संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराई गई शिकायतों में पीएम किसान ((PM Kisan Samman Nidhi Scheme) एवं सीएम किसान से संबंधित 4- 4 शिकायतें और 9 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी। इस मौके पर एसडीएम सुश्री सृष्टि देशमुख (SDM Srushti Deshmukh), तहसीलदार श्री राजेश मरावी सहित अन्य अधिकारी एवं सम्बंधित विभाग का अमला मौजूद रहा। गाडरवारा (Gadarwara) में सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर हुआ आयोजित।
Bringing you news breaks & exclusive political content.