Skip to main content

Posts

Showing posts with the label orchha

Ad

Portugal से India घूमने आयीं Sofiyan Lena बोलीं Orchha का शिल्प मेला बहुत पसंद आया।

Namaste Orchha Event at Orchha in Niwari District of Madhya Pradesh अदभुत यादगार बन गया "नमस्ते ओरछा महोत्सव 'नमस्ते ओरछा'' महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और एडवेंचर गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। तीन दिन तक चले इस महोत्सव में मिले स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बातचीत में बताया कि उनके लिए 'नमस्ते ओरछा'' अदभुत यादगार बन गया है। पुर्तगाल से ओरछा पहुंचीं सोफिया एना ने कहा कि उन्हें यह स्थान बहुत रमणीक और इतिहास से रूबरू कराने वाला लगा। उन्हें शिल्प मेला बहुत पसंद आया। पर्यटन के नक्शे पर ओरछा को अहम स्थान दिलाने की मध्यप्रदेश शासन की कोशिश की ओरछा के रहवासियों ने खुले दिल से सराहना की है। ओरछा में बस स्टैंड के पास जनरल स्टोर चलाने वाले दिनेश यादव का मानना है कि ओरछा भारत के खास पर्यटन केंद्रों में शामिल हो गया है। ओरछा के पास उत्तरप्रदेश के बरूआ सागर में कृषि कार्य करने वाले पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि ओरछा में काफी सुविधाओं का विकास हो रहा है। इसी तरह ओरछा के पास चंद्रपुरा निवासी सत्येंद्र चौहान ने बताया कि ओरछा में

Namaste Orchha Mahotsav का उद्घाटन 6 मार्च 2020 को CM KamalNath द्वारा ओरछा निवाड़ी जिले में होगा !

CM KamalNath Namaste Orchha Mahotsav News मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव का उद्घाटन 6 मार्च को ओरछा में किया जायेगा। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थान ओरछा में 6 से 8 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा यह महोत्सव पर्यटकों के लिये एक अद्वितीय अनुभव होगा। राज्य सरकार इस महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में भविष्य के पर्यटन की दिशा निर्धारित कर रही है। इसमें इको-पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नये अवसरों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। महोत्सव के दौरान ऐतिहासिक स्थल ओरछा से जुड़ी प्राचीन कहानियाँ फिर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। शीश महल में 6 मार्च को आयोजित उदघाटन समारोह में ओरछा के इतिहास तथा महोत्सव के बारे में जानकारी प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी की आवाज में दी जायेगी। समारोह में समकालीन नृत्य की प्रस्तुति 'सद्य' संस्था द्वारा दी जायेगी। इनकी नृत्य प्रस्तुतियों में परम्परागत तथा आधुनिक नृत्य कला का मिश्रण होगा। इसके बाद प्रसिद्ध संगीतकार क्लिंटन सेजेरो की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। संगीतकार क्लिंटन के साथ हिन्दी फिल्म की प्रसिद्ध गायिका स

Ad