Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rajasthan elections 2018

Ad

Now people think that PM Modi himself is corrupt - Rahul Gandhi

Rahul Gandhi After Winning Assembly Elections 2018 (Source ANI) Congress President Rahul Gandhi Press Conference at AICC HQ, New Delhi Congress Party National President Rahul Gandhi Addresses The Press Conference After Winning Assembly Elelctions at Madhya Pradesh, Chhatishgarh and Rajasthan at AICC HQ, New Delhi. He Said This is a victory of Congress workers, small traders, farmers. This is a big responsibility for Congress party and we will work on this. We are going to provide these states a vision. We are going to provide these states a govt that they can be proud of. The ideology of SP, BSP & Congress is the same - different from that of BJP. There will not be a big issue of Chief Minister face. It will be done smoothly.As far as the EVMs are concerned, there are issues with them, universally. If the people in the country are uncomfortable with the EVM, then it's a big issue which needs to be addressed. But the central issue of EVM is still there, if the chip is ma

अखिलेश यादव राजस्थान के जिला अलवर एवं भरतपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव राजस्थान के जिला अलवर एवं भरतपुर में 04 दिसम्बर 2018 और 05 दिसम्बर 2018 को चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।  श्री अखिलेश यादव 04 दिसम्बर 2018 (मंगलवार) को जिला अलवर में विधानसभा बानसुर से प्रत्याशी श्री मुकेश यादव के पक्ष में 12ः30 बजे रायल स्कूल का मैदान बानसुर अलवर बाईपास संगम मैरिज गार्डेन में तथा 01ः40 बजे विधानसभा नगर से प्रत्याशी श्री नेम सिंह फौजदार के पक्ष में पंवार मैरिज हाल अलवर रोड,  नगर के सामने का मैदान, जिला भरतपुर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री अखिलेश यादव 05 दिसम्बर 2018 को विधानसभा तिजारा से प्रत्याशी श्री फजल हुसैन के लिए 12ः40 बजे अपराह्न टापू कड़ा कस्बे का मैदान, तिजारा, जिला अलवर में जनसभा करेंगे।

करौली के मासलपुर में Sachin Pilot का जोरदार भाषण, वसुंधरा और योगी को जमकर धोया |

Sachin Pilot Speech in Masalpur, Rajasthan राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को मासलपुर के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने जनता से परिवर्तन की अपील की और भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प दिलाया, उन्होंने वसुंधरा राजे के साथ साथ योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया की अब इन्होने भगवान हनुमान की जाती भी बता दी हैं, भाजपा सरकार सिर्फ जातिवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है, हमारी सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ़ होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचारियों को जेल होगी |  जनसभाओं में मिल रहे अपार जनसमर्थन और स्नेह से प्रतीत हो रहा है कि अब जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री @SachinPilot जी ने विधानसभा क्षेत्र करौली के मासलपुर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया @INCIndia pic.twitter.com/nZRWHEVTlK — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 29, 2018 कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रहे अपार जनसैलाब से मिल रहे समर्थन, प्यार और स्नेह से साफ जाहिर हो रहा है कि अब कांग्रेस की सरका

मालवीय नगर सीट से अशोक गहलोत ने किया कांग्रेस का प्रचार, और वसुंधरा पे साधा निशाना ।

Ashok gehlot in Malviya Nagar मालवीय नगर सीट पर कांग्रेस के लिए इस माहौल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए क्या माहौल होगा। राहुल जी ने अर्चना शर्मा जी को सोच-समझकर के दूसरी बार उम्मीदवार बना कर भेजा है। आपमें ये जो उत्साह है, नौजवानों का जो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है ये अर्चना शर्मा जी को कामयाबी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।  मैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर,, झुंझुनू, दौसा जहां भी गया हूँ यही माहौल देखने क ो मिल रहा है लोगों में कांग्रेस के लिए उत्साह है। जनता वसुंधरा जी से पूछती है- हमारा कसूर क्या था? पिछले चुनाव में हमने आपको भारी बहुमत दिया और आपने उस भारी बहुमत का आदर नहीं किया। हमारी बेज्जती करी। तमाम जो योजनाएं थीं उनको ठप्प कर दिया। जयपुर में सीतापुरा से अम्बाबाडी तक 22 किमी की मेट्रो आ रही थी, एमआई रोड पर अंडर ग्राउंड जा रही थी, उसको बंद क्यों किया..?? रिफाइनरी को बंद क्यों किया वो 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था उसको बंद कर दिया, हाड़ौती में बाँध बनना था, वो इनका खुद का क्षे

Ad