![]() |
Akhilesh Yadav |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव राजस्थान के जिला अलवर एवं भरतपुर में 04 दिसम्बर 2018 और 05 दिसम्बर 2018 को चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 04 दिसम्बर 2018 (मंगलवार) को जिला अलवर में विधानसभा बानसुर से प्रत्याशी श्री मुकेश यादव के पक्ष में 12ः30 बजे रायल स्कूल का मैदान बानसुर अलवर बाईपास संगम मैरिज गार्डेन में तथा 01ः40 बजे विधानसभा नगर से प्रत्याशी श्री नेम सिंह फौजदार के पक्ष में पंवार मैरिज हाल अलवर रोड, नगर के सामने का मैदान, जिला भरतपुर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 04 दिसम्बर 2018 (मंगलवार) को जिला अलवर में विधानसभा बानसुर से प्रत्याशी श्री मुकेश यादव के पक्ष में 12ः30 बजे रायल स्कूल का मैदान बानसुर अलवर बाईपास संगम मैरिज गार्डेन में तथा 01ः40 बजे विधानसभा नगर से प्रत्याशी श्री नेम सिंह फौजदार के पक्ष में पंवार मैरिज हाल अलवर रोड, नगर के सामने का मैदान, जिला भरतपुर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 05 दिसम्बर 2018 को विधानसभा तिजारा से प्रत्याशी श्री फजल हुसैन के लिए 12ः40 बजे अपराह्न टापू कड़ा कस्बे का मैदान, तिजारा, जिला अलवर में जनसभा करेंगे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.