Skip to main content

Posts

Showing posts with the label drug Trade

Ad

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध..

Madhya Pradesh CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिये है कि प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध गोरख धंधे, अवैध शराब की बिक्री, नाइट्रावेट से लेकर अफ़ीम, गाँजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिये प्रदेश भर में तत्काल मुहिम शुरू करे। सीएम ने निर्देश दिये हैं कि, जिन क्षेत्रों में इनकी अवैध बिक्री होती पायी जाये,  वहाँ के पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो। श्री कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थों के गोरख धंधे व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके है। कई युवा,  नौजवान इसकी चपेट में आकर तबाह होते जा रहे है। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी इनकी अवैध बिक्री व इनका सेवन है। स्कूल-कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिससे युवा शिक्षित होने की बजाय इसकी लत का शिकार होकर भटक रहे हैं। नशे की लत में वे अपराध से जुड़ने लग गये हैं। शिक्षा के मंदिर भी इस गोरख धंधे की चपेट में आते जा रहे हैं। कई जघन्य अपराध व मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे भी इन्हीं मादक पदार्थों का सेवन सामने आत

Ad