Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ias

Ad

डिंडोरी जिले के दौरे पर निकलीं Srushti Jayant Deshmukh, कलेक्टर ने जारी किया सेल्समेन को नोटिस, पढ़िए पूरी खबर !

  Srushti Jayant Deshmukh With Dindori Collector during Inspection डिंडोरी जिले के दौरे पर निकलीं Srushti Jayant Deshmukh, कलेक्टर ने जारी किया सेल्समेन को नोटिस, पढ़िए पूरी खबर ! कलेक्टर ने सेल्समैन को नोटिस जारी कर 15 दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को ग्राम पंचायत अंगई का किया निरीक्षण #MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई जनपद पंचायत बजाग के सेल्समैन को नोटिस जारी कर 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई के निरीक्षण के दौरान 110 उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण होना नहीं पाया गया। कलेक्टर ने सेल्समैन की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर बुधवार को ग्राम पंचायत अंगई में सहकारी उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके,

IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।

MP CM Kamal Nath Speech in MP IAS Officers Associations Service Meet 2018 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री कमल नाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का किया शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट में कहा कि -  तेजी से बदलते विश्व की चुनौतियां के साथ देश-प्रदेश का नवनिर्माण करना आज की चुनौती है।  इसके अनुरूप देश प्रदेश के निर्माण के लिए हमें संकल्पित और समर्पित होना होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है। किसी पद को प्राप्त करने की सफलता संतुष्टि का आधार नहीं होती। संतुष्टि सफल परिणामों से मिलती है। सफलता किसी पद पर बने रहने तक रहती है ,जबकि संतुष्टि सारा जीवन साथ चलती है। सीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि बहुत ही अच्छे उद्देश्य से बनी योजनाएं और कार्यक्रम भी क्रियान्वयन कार्य की विफलता से उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सके। इसलिए यह जरूरी है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सुधार करें । जिससे की योजना की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लाभान्वित हो पाएं। आगे पढ़ें - मुख

Ad