Skip to main content

Posts

Showing posts with the label azamgarh

Ad

आजमगढ़ ने जो एहसान किया है, वो इतिहास में दर्ज होगा। आजमगढ़ अब मेरे नाम से जुड़ गया है।

Akhilesh Yadav in Azamgarh, Uttar Pradesh समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ पहुंचकर अपने मतदाताओं का और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि आजमगढ़ से हमारा गहरा संबंध है और इस समाजवादी रिश्ते को वे कभी भी टूटने नही देंगे। आईटीआई ग्राउंड में आयोजित जनसभा में श्री यादव ने कहा कि आजमगढ़ ऐतिहासिक धरती है। इस जनपद ने शिबली नोमानी और राहुल सांकृृत्यायन जैसे विख्यात लोगों को पैदा किया। उन्होने कहा जब मैं राजनीति में नहीं था तब भी मैं यहां आया था। आजमगढ़ ने जो एहसान किया है, वो इतिहास में दर्ज होगा। आजमगढ़ अब मेरे नाम से जुड़ गया है। श्री अखिलेश यादव ने भावुक होते हुए कहा कि संसद में जब हम बोलेगें तो इटावा और कन्नौज के नाम से नहीं जाना जाऊंगा बल्कि आजमगढ़ के सांसद के रूप में मेरा नाम लिखा जाएगा। उन्होने अपनी जीत का श्रेय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को दिया तथा उनका बार-बार आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मैने चुनाव में जीत का मिला प्रमाण-पत्र छुपा दिया था, उसे घर में भी नहीं दिखाया। तय किया कि इसे जनता के सामने ह

Ad