Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Rahul Gandhi

Ad

जम्मू के त्रिकुटा नगर से गरजे राहुल गाँधी | Rahul Gandhi Holds a MASSIVE Political Rally in Trikuta Nagar, Jammu

  Rahul Gandhi at Trikuta Nagar in Jammu जम्मू के त्रिकुटा नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन में जम्मू प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने श्री @RahulGandhi का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। श्री राहुल गांधी जी जम्मू के त्रिकुटा नगर (Rahul Gandhi at Trikuta Nagar in Jammu) में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गाँधी ने माँ वैष्णो देवी की यात्रा की थी. राहुल गाँधी ने जम्मू संबोधन मैं कहा: जब भी मैं जम्मू कश्मीर में आता हूँ तो मुझे लगता है कि 'मैं घर आया हूँ' और उसी भावना के साथ आज मैं आप सभी को यह कहना चाहता हूँ कि वैष्णो देवी के दर्शन करके मुझे लगा कि 'मैं घर आया हूँ' जम्मू-कश्मीर जो प्रदेश था, आज यह केंद्र शासित प्रदेश है; इसका बहुत पुराना रिश्ता मेरे परिवार से है; प्यार का रिश्ता है जो सालों पुराना है. आज मुझे यहाँ आकर सिर्फ ख़ुशी ही नहीं बल्कि दुःख भी हो रहा है, दुःख इस बात का है कि जो आपका मिला-जुला कल्चर है, जो आपके बीच में प्यार और भाईचारे की भावना है उसको भाजपा-RSS के लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं, आपको यह सब देखने को मिल रहा है : जम्मू, कश्मीर की जो अर्थव्यवस्

Digital Emergency in India, After Rahul Gandhi's account, Twitter locks Congress Official Handle.

  Rahul Gandhi & others protesting against Digital Emergency Digital Emergency in India? In the past few hours, we have seen that Twitter has locked the official account of many Big oppositions leaders like Ajay Maken, Sushmita Dev, Sanjay Nirpuam, and many more. Former Congress president Rahul Gandhi's account which has around 20 million global followers was already locked by Twitter earlier. The word " Digital Emergency" is trending right now in India. People are saying, LOCKING the ACCOUNT of the main Opposition leader Rahul Gandhi, (who is the voice of the people), an account of Congress Party- the National Party of India, accounts of the Major Congress Leaders and Supporters is a WAY TO SCUTTLE FREE SPEECH! The list of  INCIndia leaders Twitter handles getting restricted only gets longer by the minute. This is a calculated and deliberate assault on Congress leaders and volunteers by a fascist govt. Restricting opposition voicing online is not but #DigitalEmergenc

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भारत में कोरोना महामारी रोकने के दिए ये 3-4 उपाय, पढ़िए विस्तार से !

Rahul Gandhi Holds Press Conference on 28 May 2021 कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी, दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी, मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया, कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं: - सबसे पहला और स्थायी तरीका है -वैक्सीन - लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता ह

किसानों के लिए राष्ट्रपति से मिले राहुल गाँधी, कृषि बिल को वापिस करने की अपील की !

Rahul Gandhi at Rashtrapati Bhawan राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की -  राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे: राहुल गांधी  मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती, चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैंः राहुल गांधी, कांग्रेस सरकार ने कहा था कि ये कानून किसान के फायदे के लिए हैं। देश को यह

कोरोना महामारी पर अभी-अभी आई राहुल गाँधी की चिट्ठी, PM मोदी का किया समर्थन !

कोरोना महामारी पर अभी-अभी आई राहुल गाँधी की चिट्ठी, PM मोदी का किया समर्थन ! 29 मार्च, 2020 माननीय श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार प्रधानमंत्री महोदय, मानवता पर छाए इस घोर संकट के समय मैं अपनी ओर से तथा कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से आपको पूरा सहयोग प्रकट करता हूँ। भारत में कोरोना की महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम में हम अपना हर संभव सहयोग दे रहे हैं। कोविड-19 वायरस को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए दुनिया तत्काल कठोर उपाय करने को मजबूर हुई है और भारत में भी इस समय तीन हफ्तों का लॉकडाऊन चल रहा है। मुझे आप से आग्रह करना चाहिए कि आप पूरे देश में हुए इस लॉकडाऊन के हमारे नागरिकों, हमारे समाज एवं हमारी अर्थव्यवस्था पर होने वाले विनाशकारी प्रभाव पर गंभीरता से चिंतन करें। हमें यह समझना आवश्यक है कि भारत की परिस्थितियां विशिष्ट हैं। हमें पूर्ण लॉकडाऊन की कार्ययोजना पर काम कर रहे अन्य बड़े देशों के मुकाबले कुछ अलग उपाय करने की जरूरत है। भारत में उन गरीबों की संख्या, जिनका जीवन दैनिक मजदूरी पर निर्भर है, इतनी ज्य

Sonia Gandhi बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष !

            कांग्रेस कार्यसमिति ने Rahul Gandhi जी के अभूतपूर्व कार्यकाल के लिए उनकी प्रशंसा और धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री RahulGandhi जी हर क्षण देश के किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, युवा, महिलाओं, अल्पसंख्यक वर्ग, दलित, आदिवासी और समाज के हर वंचित वर्ग की आवाज़ बनकर उभरे। उन्होंने भय और हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाई। श्री RahulGandhi जी ने पार्टी को नई ऊर्जा, ताकत और आधुनिकता की तरफ मोड़ा। वो समाज के हर गरीब, वंचित, शोषित के लिए सरकार की विषमताओं के खिलाफ एक नई उम्मीद बनकर उभरे। श्री Rahul Gandhi जी ने राजनीतिक जीवन में नैतिकता का नया मापदंड स्थापित करते हुए 2019 की हार के लिए स्वयं जिम्मेदारी ली। कार्यसमिति ने उनकी हिम्मत की प्रशंसा की। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता श्री Rahul Gandhi जी की पूर्ण सहयोग और समर्थन की आशा करते हैं। कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से RahulGandhi जी से अध्यक्ष बने रहने पर आग्रह किया। लेकिन, उन्होंने अपना इस्तीफ़ा वापस लेने से दृढ़तापूर्वक अस्वीकार कर दिया। लिहाजा, कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से श्रीमती सोनिया गांधी जी से नियमित अध्यक्ष का चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक

राहुल गाँधी को दोबारा मनाने के लिए आगे क्या करेंगे CM अशोक गहलोत ? पढ़िए पूरी खबर

              सवाल: राहुल जी को मनाने के बाद भी वह अपने फैसले पर अडिग रहे अब आगे किस तरह कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर... जवाब: हर कांग्रेस कार्यकर्ता को कम से कम 10 बार 4 पेज का उनका जो संदेश है उसको पढ़ना चाहिए 10 बार कार्यकर्ताओं को, नेताओं को, जो भी पदाधिकारी है, विधायक है, एमपी होते हैं, मंत्री होते हैं सबको पढ़ना चाहिए। राहुल गाँधी का पत्र पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ! उसमें कई बातें छुपी हुई है और मैं समझता हूं कि वह अपने आप में एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो आने वाले वक्त में कांग्रेस को पुनः मजबूती प्रदान करेगा और जो हमारी बेसिक लड़ाई है आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से उसको लड़ने में जो भी आगे आएगा उसके लिए प्रेरणा स्रोत की तरह काम करेगा, एक संदेश की तरह काम करेगा। कांग्रेस ही नहीं कांग्रेस के अलावा भी जो एक्टीविस्ट है चाहे वह आम व्यक्ति है जो इन बातों को सोचता है वैचारिक धरातल पर, चाहे विपक्ष की कई पार्टियां भी क्यों ना हो जो बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ में लोग अपनी विचारधारा रखते हैं उन सबके लिए मैं समझता हूं कि यह अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है जो राहुल गांधी जी ने पद छोड

Rahul Gandhi Should reconsider his decision as the party needs him - Says Ashok Gehlot

           Sh. Rahul Gandhi ji’s resignation is very disappointing. He has been leading the party with a clear vision and positive energy. He became the strongest voice of opposition in the country and lead from the front, raising issues crucial for the nation. We all wish that he continues to lead the party as he has been doing, bringing vigour, dynamism and youthful energy at all levels of the party’s organization. We are very hopeful that soon he will return to lead us and take the party forward, to a new and robust future. He will certainly reconsider his decision as the party needs him, as the country needs him to fulfill the role of a very able opposition leader. The defeat in Lok Sabha elections is a collective responsibility and Rahul ji alone cannot be held responsible for it. We all urge him not to hold himself responsible for the same. BJP’s nationalist and communal agenda lead to the results that we saw. Very soon, the nation will realise that the policies espous

Rahul Gandhi Officially Quits As A Congress President - Read His Letter For EveryOne

         Rahul Gandhi Letter to People of Country After Quitting Congress Party It is an honour for me to serve the Congress Party, whose values and ideals have served as the lifeblood of our beautiful nation. I owe the country and my organisation a debt of tremendous gratitude and love. As President of the Congress Party, I am responsible for the loss of the 2019 election. Accountability is critical for the future growth of our party. It is for this reason that I have resigned as Congress President. Rebuilding the party requires hard decisions and numerous people will have to be made accountable for the failure of 2019. It would be unjust to hold others accountable but ignore my own responsibility as President of the party. Many of my colleagues suggested that I nominate the next Congress President. While it is important for someone new to lead our party, it would not be correct for me to select that person. Ours is a party with a profound history and heritage, one

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा मोदी पर निशाना !

Rahul Gandhi Press Conference at Congress HQ, New Delhi  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की.. I'd like to thank the people of India who will guide the nation in the upcoming days and also thank our party workers and candidates.मोदी जी का दर्शन हिंसा का है, गांधी जी का दर्शन नहीं है, PM Modi is "accompanying"  Amit Shah in a press conference, which is an unprecedented event for him. Let me ask him a question right now- Mr. PM, why did you not accept my challenge to debate on corruption in Rafale? जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं, Election Commission's role in this election is biased. The entire election schedule is formed primarily to benefit Mr. Modi. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ "सच्चाई" थी और सच्चाई जीतेगी, कांग्रेस

अमेठी के साथ - साथ वायनाड केरल से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी.. ये है वजह..!!

Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. #BreakingNews In addition to Amethi, UP, Congress President Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी, उत्तरप्रदेश एवं वायनाड,केरल से लोकसभा 2019 के चुनाव लड़ेंगे। देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी जी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए : एके एंटनी अंततः राहुल गांधी जी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, कर्नाटका, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वायनाड इन त

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

आज पटना के गाँधी मैदान से CM अशोक गहलोत ने बजायी भाजपा की बैंड। पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot at Gandhi Maidan, Patna राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पटना के गाँधी मैदान से जनता को संबोधित करते हुए कहा की - पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की इतनी बड़ी सभा को जहां लाखों लोग आये हो उसको देखकर के मैं ही नहीं बल्कि आज पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश अभिभूत हो रहा है लंबे अरसे बाद में कांग्रेस को रैली करने का एक अवसर मिला और आप सबके सहयोग से जो लोग यहाँ खड़े है या बैठे हुए है आप सबके आशीर्वाद से आप सबके सहयोग से, समर्थन से उसके कारण से आज यह रैली बहुत कामयाब हो सकी है। उसके लिए मैं भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ. यह रैली है आगे चुनाव आ रहे है लोकसभा के भी देश की तक़दीर का फैसला होगा यह कोई मामूली रैली भी नहीं है यह रैली एक सन्देश देगी पूरे देश को बिहार की, पटना की रैली ने एक मैसेज दिया है हालात क्या है देश के उसका चिन्तन करने का, किस प्रकार पिछले चुनाव में धोखा दिया गया देश को काला धन लेके आएँगे विदेशो से, एक रुपया लेके नहीं आये मोदी जी, दो करोड़ लोगो को रोजगार देंगे उसका पता ही नहीं है, खाते में पैसा डाल देंगे 15 लाख रूपये वो धोखा

हम सत्ता में आते ही पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे - राहुल गाँधी

Rahul Gandhi at Gandhi Maidan Patna कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री Rahul Gandhi ने आज पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया है रैली में उमड़े जनसैलाब ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि देश की जनता 2019 में केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार चाहती है । उन्होंने कहा की - इस ऐतिहासिक रैली के आयोजन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और धन्यवाद। आज ये तय हो गया है कि बिहार में हमारी सरकार आने वाली है, नोटबंदी में आप सबको लाइन में लगा दिया और आपकी जेब से पैसा निकालकर विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के जेब में डाला जाता है। नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है, हमने चुनाव में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ़ होगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के किसानों का हमने मात्र दो दिन में कर्जा माफ़ किया, जब जेटली जी को किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए कहा जाता है, तो वो कहते हैं यह हमारी नीति नहीं है। वो कहते हैं, हम उद्योगपतियों का कर्जा माफ़ करेंगे, किसानों का नह

मोदी जी मैं जानता हूं, जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान और अनिल अंबानी दिखाई देते हैं

Rahul Gandhi कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में  यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल तो 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन हकीकत में करोड़ो रोजगार खत्म हुए, मोदी जी के दबाव में अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल का ऑफसेट पार्टनर बनाया गया, रफाल की सच्चाई सामने आ रही है, दूध का दूध पानी का पानी हो गया है, अनिल अंबानी को मोदी जी ने 36 हजार करोड़ का फायदा करवाया, ब्यूरोक्रेट्स लेकर एयर फोर्स तक कह रहे हैं नरेंद्र मोदी ने चोरी की है। मोदी जी मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो सपने में राफेल विमान, भारतीय वायुसेना, अनिल अंबानी दिखाई देते हैं, ये डर भारत के युवाओं ने दिखाई है, यूथ कांग्रेस का युवा देश भर में जाकर मोदी के झूठ का पर्दाफाश किये हैं। यूथ कांग्रेस में उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा जो सच्चाई का साथ देंगे। मोदी सरकार ने डील बदलने पर मनोहर पर्रिकर से बात नहीं की ,एक तरफा निर्णय लिया गया। राफेल की सच्चाई सामने आ रही है। दूध का दूध, पानी का पानी होगा। राहुल

मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार..

Rahul Gandhi in Cochin, Kerela कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज केरल के कोचीन में अपना भाषण दिया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज, मैं कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं, हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं, त्रिवेंद्रम के नियाज़ ने कहा कि भारत में सस्ता और उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षा का ढांचा बनना चाहिए। मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम ऐसा भारत नहीं चाहते जहाँ बढ़िया विश्वविद्यालयों और बढ़िया अस्पतालों तक केवल अमीरों की पहुँच हो, मोदी जी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर दिया। उन्होंने लाखों किसानों को उनकी जमीन का अधिकार देने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को नष्ट किया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है। हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं, श्वेत क्रांति ने भारत को दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया। हम

कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक निर्णय, 2019 चुनाव जीतने के बाद मिलेगी न्यूनतम आमदनी

Rahul Gandhi आज नया रायपुर छत्तीसगढ़ में किसान रैली को संबोधित करके राहुल गाँधी ने कहा की  -  कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है.  इसके साथ ही राहुल ने कहा की ,  जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा

Ad