Skip to main content

Posts

Showing posts with the label chief minister

Ad

देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी का खुला ख़त !

Vinod Kapri  देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम खुला ख़त माननीय प्रधानमंत्री जी और देश के सभी सम्मानिय मुख्यमंत्री जी , ये खुला खत हम आपको बहुत ही भारी मन से व्यथित होकर लिख रहे हैं. इसे किसी पत्रकार की नहीं बल्कि एक माता पिता की चिट्ठी समझकर पढियेगा. और आपको इसलिए लिख रहे हैं कि आप देश के प्रधानमंत्री , राज्यों के मुख्यमंत्री है़ं और इस देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी आपकी भी है. क्या आप जानते हैं कि आज से 25 दिन पहले इस भारत देश में एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे नाम दिया गया अज्ञात शिशु (unknown baby) और ठीक 25 दिन बाद उस अज्ञात ने दम तोड़ दिया. वो अज्ञात क्यों थी? उसने 25 दिन में ही दम क्यों तोड़ दिया? वो और क्यों नहीं जी पाई? क्या उसे हमारे सिस्टम, हमारे कानून ने मारा? या उसकी मौत तय थी? आज उस फूल सी बच्ची के अंतिम संस्कार से जब हम जयपुर से दिल्ली की तरफ लौट रहे हैं और आठ लेन के नए भारत की सड़क पर हमारी गाड़ी दौड़ रही है तो ये सारे सवाल मन में आ रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि सुपरपावर बनने की दिशा में बढता देश एक छोटी सी बच्ची को क्यों नहीं बचा पाया? आपको श

छिन्दवाड़ा पहुंचते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खोला विकास का पिटारा..पढ़िए क्या क्या सौगातें मिली

CM Kamal Nath भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत ----------------- विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है ----------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण एवं पेयजल वितरण योजना का लोकार्पण ============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि भारत की पहचान बनाने वाली संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। इसके जरिये ही हम देश का निर्माण करेंगे और उसे महान बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है। श्री नाथ आज छिंदवाड़ा में राजा भोज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, छिंदवाड़ा शहर के लिये नियमित जल प्रदाय योजना का लोकार्पण और निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। -------------- राजा भोज ने भारत की संस्कृति को महान बनाया -------------- मुख्यमंत्री ने नहीं कलेक्टर ने की विकास घोषणाएँ --------------- श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली छिंदवाड़ा यात्रा में कहा था कि प्रदेश में

कांग्रेस ने Twitter के माध्यम से की घोषणा, कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

Madhya Pradesh New CM Kamal Nath दोस्तों इस वक़्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से हैं जहाँ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाडा सांसद कमलनाथ को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गयी है, ये अधिकारिक घोषणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गयी है, जैसा की हम जानते है की 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में वापस सत्ता में आई है, मुख्यमंत्री पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में बेहद कड़ा मुकाबला चल रहा था ! Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) chief Kamal Nath announced as the chief minister of the newly-elected Congress government in the state.For Kamal Nath, appointment as Madhya Pradesh Chief Minister is a reward for his sharp political maneuvering skills which are credited with the Congress victory in a state where BJP was ruling for three consecutive terms. Our best wishes to Shri @OfficeOfKNath for being elected CM of Madhya Pradesh. An era of change is upon MP with him at the helm. pic.twitter.com/iHJe43AB9v — Congress (@INCIn

कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज

Shivraj Singh Chouhan After Resigning From CM Post of Madhya Pradesh कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बाद शिवराज सिंह चौहान ने भावुक कर देने वाली बात कही, उन्होंने कहा  विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद आज भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की और विचार साझा किया। मेरा सौभाग्य है कि 13 साल मुझे मध्यप्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेशवासियों का असीम स्नेह सरकार और विशेष रूप से मुझे सदैव मिलता रहा। मैंने प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री बन कर नहीं बल्कि एक परिवार का सदस्य बन कर चलाने की कोशिश की। 7.5 करोड़ मध्यप्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दु:ख मेरा दु:ख है। मैंने पूर्ण क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिल कर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की है, किसी भी प्रकार की कसर कहीं नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश में आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता बनी रहे। नई सरकार बनाने वाली पार्टी अपने वचनपत्र के मुताबिक 10 दिनों में प्रद

Ad