Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mp elections latest

Ad

कांग्रेस ने Twitter के माध्यम से की घोषणा, कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

Madhya Pradesh New CM Kamal Nath दोस्तों इस वक़्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से हैं जहाँ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाडा सांसद कमलनाथ को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गयी है, ये अधिकारिक घोषणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गयी है, जैसा की हम जानते है की 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में वापस सत्ता में आई है, मुख्यमंत्री पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में बेहद कड़ा मुकाबला चल रहा था ! Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) chief Kamal Nath announced as the chief minister of the newly-elected Congress government in the state.For Kamal Nath, appointment as Madhya Pradesh Chief Minister is a reward for his sharp political maneuvering skills which are credited with the Congress victory in a state where BJP was ruling for three consecutive terms. Our best wishes to Shri @OfficeOfKNath for being elected CM of Madhya Pradesh. An era of change is upon MP with him at the helm. pic.twitter.com/iHJe43AB9v — Congress (@INCIn

कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज

Shivraj Singh Chouhan After Resigning From CM Post of Madhya Pradesh कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बाद शिवराज सिंह चौहान ने भावुक कर देने वाली बात कही, उन्होंने कहा  विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद आज भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की और विचार साझा किया। मेरा सौभाग्य है कि 13 साल मुझे मध्यप्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेशवासियों का असीम स्नेह सरकार और विशेष रूप से मुझे सदैव मिलता रहा। मैंने प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री बन कर नहीं बल्कि एक परिवार का सदस्य बन कर चलाने की कोशिश की। 7.5 करोड़ मध्यप्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दु:ख मेरा दु:ख है। मैंने पूर्ण क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिल कर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की है, किसी भी प्रकार की कसर कहीं नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश में आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता बनी रहे। नई सरकार बनाने वाली पार्टी अपने वचनपत्र के मुताबिक 10 दिनों में प्रद

ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार क्यक्त किया । उन्होंने कहा की ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है, युवाओं की विजय है, मातृशक्ति की विजय है। कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ साथियों के हौसले और निष्ठा को मेरा सलाम जिन्होंने भाजपा सरकार के हर जुल्म का पूरी हिम्मत से मुंहतोड़ जवाब दिया है। सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हमे पूरी जिम्मेदारी और विनम्रता से जनता की सेवा कर नफरत और असहिष्णुता के माहौल को दूर करना है। आपको जब भी, जहां भी  मेरी जरूरत होगी वहां पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको पुनः बधाई। #MadhyaPradeshElections2018 जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जाँबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे। #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/zVgQT8Xvr1 — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 11, 2018 Our

अखिलेश यादव शनिवार को चंदेरी, निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) में चार चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे

AKhilesh Yadav Samajwadi Party Chief समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 24 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे का कार्यक्रम संशोधित हो गया है। वे शनिवार को चंदेरी, निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र जिला अशोक नगर एवं टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) में चार चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री अखिलेश यादव 11ः00 बजे नगरपालिका मैदान, मूंगावली जिला अशोक नगर में विधानसभा मूंगावली से प्रत्याशी श्री रतिभान सिंह के लिए, 12ः20 बजे ईसगढ़ मंडी मैदान, चंदेरी, जिला अशोक नगर म ें चंदेरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री जयपाल यादव के पक्ष में तथा 01ः30 बजे भेड़ फार्म ओरछा रोड, पृथ्वीपुर में विधानसभा पृथ्वीपुर से प्रत्याशी श्री शिशुपाल यादव के पक्ष में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री अखिलेश यादव अपराह्न 02ः35 बजे अपनी चैथी जनसभा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव के समर्थन में करेंगे। यह सभा शासकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड, निवाड़ी, जिला टीकमगढ़ में होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि 25 नवम्ब

ये बुलेट ट्रेन चलाना चाहते हैं, हम कहते है कि सीमा पर जवानों को बुलटफ्रूफ जैकेट दे दो- अखिलेश

अखिलेश यादव की आज मध्य प्रदेश के जिला दमोह में पथरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज मध्य प्रदेश के जिला दमोह में पथरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों, गरीबों, नौजवानों सहित सभी वर्गों को धोखा दिया है। वह विकास करके नहीं, बकवास करके जनता का वोट लेना चाहती है। भाजपा जातियों में नफरत पैदा करके और धर्म के बीच खाईं पैदा करके वोट लेना चाहती है। हम मध्य प्रदेश में धोखेबाजों से जनता को सावधान करने आए हैं।  श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी प्रत्याशी श्री अनुराग वर्धन सिंह को जिताने की अपील की। श्री यादव ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया है। भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी है, यह उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की पार्टी है, उसने देश को बर्बाद कर दिया है। किसान आत्महत्या कर रहा है और नौजवान बेरोजगार भटक रहा है। कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। यह ऐसी पार्टी है जो शौचालय के निर्माण में भी भ्रष्टाचार कर रही है।  Public Gather

गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है - सिंधिया

Jyotiraditya Scindia गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है। यहां के आमजन के विकास, प्रगति और उन्नति की जिम्मेदारी मेरी है। आप इस चुनाव में कांग्रेस के हमारे युवा प्रत्याशी बंटी अहिरवार को चुनाव में विजयी बनाकर मेरे हाथों को मजबूत करें। ये मेरा संकल्प और वचन है कि आपकी प्रगति में कोई कसर नहीं रखूंगा। ये कुछ पंक्तियाँ हैं जो आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज के गुना भाषण के दौरान कहीं गयीं हैं, वेसे तो श्रीमंत सिंधिया का नाता गुना से बेहद पुराना है यही से महाराज माधव राव सिंधिया पहले चुनाव लड़ते थे और हमेशा जीत दर्ज करते थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गुरुवार को एक आमसभा को संबोधित करके शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा जिसके कुछ अंश निम्नलिखित हैं - Jyotiraditya Scindia मध्य प्रदेश में १४ सालों में २१ हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन इनमे से किसी भी किसान के यहाँ अभी तक भाजपा सरकार का कोई संतरी,तंत्री या मुख्यमंत्री नहीं पहुँचा हैं। Jyotiraditya Scindia आज ये चुनाव मुरैना, ग्वालियर, चम्बल का चुनाव नही है, ये मप्र की साड़े सात करोड़ जनता के भविष्य का

MP Elections 2018 Congress Candidates Ticket Status

MP Congress Candidates list Assembly seat candidate 1 Jaura Banwari Lal Sharma (The last time the losers were, again the chance) 2 Sumavali Adal Singh Kasana (last time there were losers) 3 Murraya Raghuraj Singh Kasana (new face) 4 Dimmani Girraj Dandautia (new face) 5 Amba Kamlesh Jatav (new face) 6 Atre Hemant Katare (current legislator) 7 Leader Dr. Govind Singh (current legislator) 8 Mehgaon IPS Bhadauriya (last time, lost again) 9 Gwalior Rural Madan Kushwaha (new face) 10 Gwalior Pradum Singh Tomar (last time,lost again) 11 Gwalior former Munna Lal Goyal (lost last time,again chance) 12 Bhitrar Lakhan Singh Yadav (current legislator) 13 Dabra Emari Devi Suman (current legislator) 14th-century Ghanshyam Singh (lost last time, again chance) 15 Vander Protector Santram Saroniya 16 Karera Jaswant Jatav (new face,Shakuntala Khatik cut the ticket) 17 Pooh Suresh Rathkheda (new face) 18 Pichaar P Singh (current legislator) 19 Chachauda Lakshman Singh (new f

भाजपा वि कांग्रेस - कौन जीतेगा मध्य प्रदेश | बड़ा सर्वे पढ़िए यह रिपोर्ट |

कांग्रेस जिस शिवराज सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के भरोसे सत्ता का वनवास खत्म करने का यकीन रखती है ..उस राह में अभी भी कई रोड़े हैं.. कांग्रेस न तो शिवराज के मुकाबले कोई चेहरा चुनाव में सामने रख पाई है और ना ही कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक है.. क्योंकि जिस कांग्रेस में अभी कमलनाथ की टीम सामने नहीं आई वहां टिकट चयन से लेकर उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार अभियान और उसमें ज्योतिरादित्य की भूमिका बहुत मायने रखती है.. ज्योतिरादित्य को कमलनाथ ने जब अपने पीछे चलने को मजबूर किया है.. तब सिंधिया के लिए भी अपनी पुरानी भूमिका में नई लाइन पर आगे बढ़कर पहले कांग्रेस को बहुमत दिलाना और फिर पार्टी के अंदर अपनी स्वीकार्यता सिद्ध करना बहुत बड़ी चुनौती मानी जा रही है.. जिस कांग्रेस का लगभग 35 परसेंट अपना वोट बैंक अभी भी उसकी ताकत बना हुआ है आखिर वो पिछले तीन चुनावों में भाजपा को मात क्यों नहीं दे पाई.. क्या 8 से 10% वोट बैंक का अंतर वो सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के भरोसे पूरा करना चाहती है या उसका अपना कार्यकर्ता, बूथ प्रबंधन और इलेक्शन मैनेजमेंट फिर कमजोर कड़ी साबित होगा.. जहां

Ad