Pawan Khera at AICC Office during press conference पिछले साल फरवरी में देश को दहला देने वाले पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। उसको देश कभी भुला नहीं सकता। इसके आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी यूसुफ चौपान को NIA द्वारा चार्जशीट दायर न कर पाने के कारण जमानत दे दी गई है, मोदी-शाह राष्ट्रवाद का दंभ भरते हैं; 40 शहीद जवानों की फोटो लगाकर इन्होंने वोट मांगे...उनके परिवार का चेहरा अब इनके सामने नहीं आ रहा। ये वही जैश-ए-मोहम्मद है, जो कंधार से लेकर संसद हमले का जिम्मेदार है। जिसके आतंकी को भाजपा सरकार ने छोड़ा था, मोदी सरकार ऐसे कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की जमानत होने दे रही है और फिर भी ये अपने आप को राष्ट्रभक्त मानते हैं। इससे बड़ा देशद्रोह क्या होगा? पठानकोट, उड़ी, पुलवामा में खुफिया तंत्र कमजोर साबित हुआ। मोदी सरकार का खुफिया तंत्र कमजोर; जाँच एजेंसियां कमजोर- मोदी जी ये कैसी सरकार चला रहे हैं? क्या भाजपा सरकार सिर्फ अपने ही देशवासियों को आँख दिखाने और आतंकियों को जमानत दिलाने के लिए है? अमित शाह सबको क्रोनोलॉजी समझाते हैं...अब इ
Bringing you news breaks & exclusive political content.