Skip to main content

Posts

Showing posts with the label congress

Ad

Digital Emergency in India, After Rahul Gandhi's account, Twitter locks Congress Official Handle.

  Rahul Gandhi & others protesting against Digital Emergency Digital Emergency in India? In the past few hours, we have seen that Twitter has locked the official account of many Big oppositions leaders like Ajay Maken, Sushmita Dev, Sanjay Nirpuam, and many more. Former Congress president Rahul Gandhi's account which has around 20 million global followers was already locked by Twitter earlier. The word " Digital Emergency" is trending right now in India. People are saying, LOCKING the ACCOUNT of the main Opposition leader Rahul Gandhi, (who is the voice of the people), an account of Congress Party- the National Party of India, accounts of the Major Congress Leaders and Supporters is a WAY TO SCUTTLE FREE SPEECH! The list of  INCIndia leaders Twitter handles getting restricted only gets longer by the minute. This is a calculated and deliberate assault on Congress leaders and volunteers by a fascist govt. Restricting opposition voicing online is not but #DigitalEmergenc

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भारत में कोरोना महामारी रोकने के दिए ये 3-4 उपाय, पढ़िए विस्तार से !

Rahul Gandhi Holds Press Conference on 28 May 2021 कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी, दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी, मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया, कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं: - सबसे पहला और स्थायी तरीका है -वैक्सीन - लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता ह

राजस्थान में गरमाई सियासत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले विधायकों को 15 करोड़ दे रही BJP !

CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot सचिन पायलट (Sachin Pilot) BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, गहलोत बोले 15 करोड़ दे रही BJP राजस्थान की इस सियासी उठापठक पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान पढ़िए ! हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विश्वास में लिया, उनसे मुलाकात भी की, सब कुछ किया। बीच-बीच में वो लोग कई तरह की टिप्पणियां करते गए तब भी हमने बुरा नहीं माना, मैं चाहता था पूरे मुल्क में एक मैसेज जाए कि राजस्थान सरकार पक्ष को, विपक्ष को, तमाम वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है क्योंकि कोविड की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये बीजेपी के लोगों को समझना पड़ेगा ये महामारी है। कोविड जब इफैक्ट करता है तो वो नहीं देखता कि ये कांग्रेस वाला है या फिर बीजेपी का है, कौनसी जाति का है, कौनसे धर्म का है। इसलिए कोरोना की जंग को लड़ने के लिए उस मर्म को समझकर सबको साथ लेकर चले। दुर्भाग्य है कि बीजेपी वालों को यह समझ नहीं आ रहा है, वो कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते हैं, तब भी मैंने सभी इंटरव्यू में हमेशा कहा कि

अमित शाह सबको क्रोनोलॉजी समझाते हैं आतंकी यूसुफ चौपान की जमानत की क्या क्रोनोलॉजी है?

Pawan Khera at AICC Office during press conference  पिछले साल फरवरी में देश को दहला देने वाले पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। उसको देश कभी भुला नहीं सकता। इसके आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी यूसुफ चौपान को NIA द्वारा चार्जशीट दायर न कर पाने के कारण जमानत दे दी गई है, मोदी-शाह राष्ट्रवाद का दंभ भरते हैं; 40 शहीद जवानों की फोटो लगाकर इन्होंने वोट मांगे...उनके परिवार का चेहरा अब इनके सामने नहीं आ रहा। ये वही जैश-ए-मोहम्मद है, जो कंधार से लेकर संसद हमले का जिम्मेदार है। जिसके आतंकी को भाजपा सरकार ने छोड़ा था, मोदी सरकार ऐसे कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की जमानत होने दे रही है और फिर भी ये अपने आप को राष्ट्रभक्त मानते हैं। इससे बड़ा देशद्रोह क्या होगा? पठानकोट, उड़ी, पुलवामा में खुफिया तंत्र कमजोर साबित हुआ। मोदी सरकार का खुफिया तंत्र कमजोर; जाँच एजेंसियां कमजोर- मोदी जी ये कैसी सरकार चला रहे हैं? क्या भाजपा सरकार सिर्फ अपने ही देशवासियों को आँख दिखाने और आतंकियों को जमानत दिलाने के लिए है? अमित शाह सबको क्रोनोलॉजी समझाते हैं...अब इ

BJP नेताओं को बचाने के लिए न्याय मंत्रालय ने रातों-रात Justice S Murlidhar का तबादला कर दिया !

             ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा के विषैले और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सुनवाई कर रहे दिल्ली हाइकोर्ट के वरिष्ठ जज एस. मुरलीधर का रातों-रात तबादला कर दिया गया। इसे कहते हैं "classical hit&run injustice of BJP govt, ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जब न्यायाधीशों ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कपिल मिश्रा के भड़काऊ वीडियो दिखाए तो, केंद्र सरकार के वकील और मोदी जी के चहेते तुषार मेहता जी ने तो ये दलील दे डाली कि, "इस समय नामित अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का उचित समय नहीं है। जस्टिस एस. मुरलीधर की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने उक्त वीडियोज के आधार पर 24 घण्टे के भीतर भाजपा नेताओं के खिलाफ IPC के अनुरूप FIR दर्ज करने के आदेश दिए। परंतु भाजपा नेताओं को बचाने के लिए न्याय मंत्रालय ने रातों-रात जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला कर दिया, पूरा देश अचंभित है, लेकिन मोदी शाह सरकार दुर्भावना, कुत्सित सोच व निरंकुशता से ग्रस्त है। एक मजबूत व स्वतंत्र न्य

जब दिल्ली के हालात बेकाबू थे, तो सेंट्रल पैरामिलिट्री बलों को क्यों नहीं बुलाया गया?

Sonia Gandhi Press Conference Over Delhi Violence 2020 CWC दिल्ली में हो रही घोर हिंसा, जानमाल के नुकसान और हर रोज बिगड़ती हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त करती है : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, भाजपा के अनेक नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर डर और नफरत का माहौल फैलाया। ऐसा ही बयान एक भाजपा नेता द्वारा पिछले रविवार को भी दिया गया, इस भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा, "3 दिन बीतने के बाद हमें कुछ नहीं कहना।" 72 घण्टे में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा जानबूझकर कुछ कार्रवाई न करने के कारण 20 से ज्यादा जिंदगियां जा चुकी है, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की जान गई है और पत्रकार सहित सैकड़ों घायल हुए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैली है। CWC परिवारजनों को खोने वाले परिवारों के साथ संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और सरकार भी शांति बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं और जिम्मेदार भी हैं। दोनों सरकारों की विफलता के कारण देश की राजधानी इस त्रासदी का शिकार बनी है,  CWC आज देश की ओर

CM कमलनाथ ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का मंत्रालय में लोकार्पण !

CM Kamal Nath in Bhopal  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का आज मंत्रालय में लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। कार्ड की मुख्य विशेषता यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ भी संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य मध्यप्

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, पूछा विदेशी मेहमान देश के दौरे पर हैं, आप बेखबर क्यों हैं ?

Congress press Conference on Delhi Violence 2020 Over CAA & NRC देश की राजधानी दिल्ली में बेहिसाब और अन्धाधुन्ध हिंसा आगजनी, पत्थरबाजी एवं हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है। इस समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा का तांडव चल रहा है जिस प्रकार से दिल्लीवासियों का खून सड़क पर बहाया जा रहा है, भाई-भाई की जान का प्यासा बना है, मानवता और सब रिश्ते तार-तार हो गए हैं। आज गाँधी जी के देश की आत्मा खून के आँसू रो रही है, क्या गाँधी, नेहरू, पटेल के भारत; दुनिया के सबसे युवा देश में हिंसा का ये नंगा नाच किसी भारतीय को मंजूर हो सकता है? कांग्रेस दिल्ली की जनता से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और देश को धर्म के आधार पर बाँटने वाली ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील करती है, हम इन नृशंस दंगों की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों की पहचान कर असली अपराधियों, उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। कांग्रेस हेड कांस्टेबल रतनलाल एवं अन्य लोगों के हिंसा में मारे जाने पर शोक प्रकट करती है,  हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस के DCP अमित शर्मा एवं सौ से अधिक लोग

गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं - गौरव वल्लभ

Gourav Vallabh AICC Press Conference From Delhi गौरव वल्लभ आज कांग्रेस मुख्यालय मैं  प्रेस वार्ता करते हुए  - गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। भाजपा सरकार के लोगों का पसंदीदा खेल है- छुपम-छुपाई। किसान आत्महत्या के आंकड़े छिपाओ बेरोजगारी के आंकड़े छिपाओ नोटबंदी की सच्चाई छिपाओ असली GDP के आंकड़े छिपाओ दीवार के पीछे गरीबी छिपाओ और 40 साल की सबसे कम खपत को छिपाओ छिपाने से सच्चाई मिट नहीं सकती। देश में पिछले 9 साल की सबसे कम वृद्धि हुई है। इससे निश्चित रूप से बचत भी घटेगी, क्योंकि महंगाई 7.95% है आज सच सबके सामने है। भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4% रहने की उम्मीद जताई है भाजपा सरकार आँकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भाजपा ने- महिलाओं के खिलाफ युद्ध युवाओं के खिलाफ युद्ध छात्रों के खिलाफ युद्ध किसानों के खिलाफ युद्ध व्यापारियों के खिलाफ युद्ध आम आदमी के खिलाफ युद्ध- छेड़ रखा है खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है। 2005-2015 तक

दिल्ली चुनाव हारने के बाद, मोदी जी ने बढ़ा दी रसोई गैस की कीमतें ! देखिये पूरी रिपोर्ट !

AICC Press Byte By Randeep Surjewala एक बार फिर मोदी सरकार ने देश की गृहिणियों; महिलाओं और आम आदमी के बजट पर डाका डाला है। मोदी जी ने गैस सिलेंडर का भाव ₹144 बढ़ा दिया है, 16 मई 2014 को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹414 थी। साढ़े 5 साल बाद मोदी सरकार में आज इसकी कीमत बढ़कर ₹858.50 हो गई है। यानी 110% की वृद्धि मोदी जी ने की है। जबकि, पिछले एक साल में ₹200 बढ़ा चुके हैं,  16 मई 2014 को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹412 थी। आज वो बढ़कर ₹567 हो गया है, अगर हमारी कोई बहन साल में 12 सिलेंडर इस्तेमाल करे, तो आज की ₹144 की वृद्धि के हिसाब से मोदी जी ने ₹5334 आपकी जेब से निकाल लिया है। इसे कहते हैं- "जनता के बजट पर करंट लगाना" हिंदुस्तान में 25.21 करोड़ सिलेंडर बिकते हैं। इस हिसाब से मोदी जी ने देश की जनता की जेब से ₹43,562 करोड़ सालाना निकाल लिया है। ये है- "मोदीजी का करंट", जो जोर का झटका जोर से लगाते हैं और गृहिणियों का बजट बिगाड़ते हैं चालू बजट में खाने की सब्सिडी पर मोदीजी ने ₹68,650 करोड़ कम कर दिया है। इसके चलते 89 करोड़ राशन ध

पाकिस्तान जो कहता है, वही भाषा कांग्रेस बोलती है - शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के मामा

                                   Shivraj Singh Chouhan Former CM of MP Address a Rally in Jharkhand. He Said That झारखंड के बांधो नाला विधानसभा क्षेत्र में श्री सत्यानंद झा के समर्थन में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। मैं खाली हाथ नहीं आया हूं, साढ़े सात करोड़ मध्यप्रदेशवासियों की शुभकामनाएं लेकर आया हूं। आप सुखी रहें, आपका मंगल हो, झारखंड आगे बढ़े, यही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है। मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, एक तरफ महागठबंधन है, यह गठबंधन नहीं, महाठगबंधन है। इनका इतिहास जनता को ठगने का रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कल कह रहे थे कि नागरिकता संशोधन बिल से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है और कांग्रेस भी इस बिल का विरोध कर रही है। पाकिस्तान जो कहता है, वही भाषा कांग्रेस बोलती है। कांग्रेस, झामुमो और राजद ने बिजली, पानी, सड़कें नहीं दी, केवल भ्रष्टाचार किया। ये लूटते रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का साफ कहना है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम सबके लिए करेंगे। हर एक का सपना होता है कि कम से कम एक अपना मकान हो, जिसमें अपने बच्चों के साथ सुख से रह सक

उन्नाव काण्ड पर कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर लताड़ लगायी | AICC Media Byte By Ragini Nayak

            LIVE: Congress Party Briefing by Ragini Nayak at Parliament House | Hindi Version महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बड़े वादों के दम पर भाजपा सत्ता में आई। लेकिन आंकड़े और जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है। आखिर ऐसे कितने और मामलों के बाद सरकार जागेगी हम महिलाओं और पीड़िताओं से हिम्मत नहीं हारने की अपील करते हैं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और हरसंभव कदम उठाएगी आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ लगभग हर दिन 1000 अपराध होते हैं और अधिकतम भाजपा शासित राज्यों में होते हैं। और ये वो नंबर हैं, जिनकी रिपोर्ट दर्ज होती हैं, बहुत सारे मामले ऐसे हैं जो सामने ही नहीं आते हैं: इनमें से ज्यादातर मामले लंबे समय से चल रहे हैं। न्याय में देरी का मतलब होता है- न्याय से वंचित करना। ये मामले आखिर कब तक अदलतों में खींचे जाते रहेंगे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी। हम सभी महिलाओं और ऐसे अपराधों की शिकार महिलाओं के साथ खड़े हैं: उन्नाव में कल जो हुआ, उससे राज्य की स्थिति का पता चलता है कि कैस

माफी मांगने से बड़ा माफ करने वाला - पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया

             माफी मांगने से बड़ा माफ करने वाला - पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया क्षमावाणी पर्व मन की सफाई का पर्व - खाद्य मंत्री श्री तोमर सकल जैन समाज ग्वालियर ने क्षमावाणी पर्व मनाया जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी, तब तक क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है। अतः जैन धर्म क्षमा भाव ही सिखाता है, हमें भी रोजमर्रा की सारी कटुता, कलुषता को भूल कर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए और एक-दूसरे को माफ करते हुए सभी गिले-शिकवों को दूर कर क्षमा पर्व मनाना चाहिए। दिल से मांगी गई क्षमा हमें सज्जनता और सौम्यता के रास्ते पर ले जा‍ती है। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सकल जैन समाज ग्वालियर के क्षमावाणी पर्व महोत्सव चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही। सकल जैन समाज ग्वालियर द्वारा आयोजित क्षमावाणी पर्व महोत्सव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र श

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, भारत आर्थिक संकट में है मोदीजी ?

            Press briefing by  Anand Sharma, MP, Rajya Sabha and former Union Minister. #AbkiBaarMandiSarkaar कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का बयान- भारत आर्थिक संकट में है, देश की GDP लगातार गिर रही है, निर्माण सेक्टर आज मंदी का दौर,'सरकार के पास निवेश के लिए पैसा नहीं'। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि वित्तीय समस्या से जूझ रही है अर्थव्यवस्था India is in a deep financial crisis. The economy is in shambles, all indicators of development are low. India’s GDP is continuously falling. The last quarter i.e. Q4 showed increased GDP, 5.8%. The current financial year’s first quarter or Q1, for which final figures will be out on 30th Aug, is projected to be at 5.6%, the least in the last 7 years. Our index of industrial production is at 2% and for manufacturing, it is 1.2%. The rupee has lost 4% of its value and is currently Asia’s worst-performing currency. Unemployment is at 8.2%, while in reality, it is more than 20%.

CM Ashok Gehlot Big Announcement on 75th Birth Anniversary of Rajiv Gandhi

              Press Conference at Residence Jaipur मुख्यमंत्री निवास पर आने के बाद में मेरे ख्याल से यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है, तो मैंने सोचा इसी बहाने आपको यहां पर आमंत्रित करू आप सभी पधारे हो आपका स्वागत है। जो बजट पेश किया था और बजट के बाद में जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं के ऊपर मॉनिटरिंग करने के लिए आज हमने मीटिंग की थी कि टाइम से घोषणाएं पूरी हो, बजट पेश करना एक बात है और जो वादे किए जाते हैं उनको इंप्लीमेंट करवाना दूसरी बात है। आज हमने उस पर चर्चा की है फाइनेंस की या किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती हो तो वह दूर कर सकें। राजीव गांधी जी का 75वां जन्मदिवस है, आपको याद है असेंबली में मैंने अनाउंस किया था कि साल भर हम लोग उनकी जयंती को मनाएंगे उसकी शुरुआत कल बिड़ला ऑडिटोरियम से हो रही है आप सब का स्वागत है। राजीव जी के वक्त में जो बड़े-बड़े ऐतिहासिक काम हुए थे, संविधान संशोधन हुआ उसके बाद में पंचायत चुनाव टाइम पर होने लग गए थे, इसी तरह आईटी के क्षेत्र में सोच से सभी परिचित हैं उन्होंने टेक्नोलॉजी मिशन बनाया, उसका इंपैक्ट पूरे देश पर रहा वह आज हम देखते हैं मोबाइल, फोन, इंटरन

मंडियाँ पड़ी हैं सूनी, बाज़ार पड़ा है सूना, मोदीजी ज़ुलेबाज़ी का कब बंद करेंगे धंधा ?

              Indian National Congress Press Briefing Over  Economic Situation in India मंडियाँ पड़ी हैं सूनी बाज़ार पड़ा है सूना मोदीजी, ज़ुलेबाज़ी का कब बंद करेंगे धंधा ? एक तरफ रूपया डूबा है अर्थ व्यवस्था लगा रही है गोता,  मोदीजी क्या इसी प्रकार से विकास होता ? The economy is in shambles and the govt is doing nothing but fiddling, looking left, right and centre, not even policy solutions, much less implementation, Let me list for you 10 failures of the economy: 1- Auto industry- there’s a decline of 31%. In cars alone there is a 23% drop, 12% for two wheelers, 14% for tractors. 2- Stock exchange- BSE fell by 5%, midcap and smallcap by 8%, Nifty fell by 10% 3- Rising fiscal deficit- Finance commission admitted that CAG recalculated that fiscal deficit for 2017-2018 and it stands at 5.8% while the govt reported it to be 3.46% 4- GDP figures- Govt claims to make our GDP double digit while actual figures for Jan-Mar 2019 was 5.8%, the lowest in Modi’s first tenure. World over

आखिर विपक्षी नेताओं को कश्मीर जाने से क्यों रोका जा रहा है ?

             जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में चिंता स्वाभाविक है। शासन-प्रशासन की तरफ से पूरी नाकाबंदी है। न्यूज और संचार की पहुंच नहीं है। इसलिए कई तरह के प्रश्न उठे हैं। सरकार को हमारी सलाह है कि वो विपक्ष के नेताओं को वहां जाने दे, कल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने Rahul Gandhi जी को जो निमंत्रण दिया, उसका उन्होंने जवाब दिया है। राहुल जी या किसी भी नेता को विशेष सुविधा की जरूरत नहीं है और न उन्हें राज्यपाल महोदय से कोई एयरक्राफ्ट चाहिए। बस उन्हें वहां जाने की छूट दी जाए, आखिर क्या कारण है कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। भारत की छवि और सम्मान के लिए यह अच्छी बात नहीं है। हमारा संविधान भारत के हर नागरिक को अधिकार देता है, सरकार इस पर पहल करके राजनैतिक संवाद शुरू करे, जिसमें देश के तमाम विपक्षी दलों को विश्वास में ले। एक समूह को वहाँ जाने दिया जाए ताकि वहां के हालात को समझा जा सके। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जो नेता गिरफ्त में हैं, उन्हें आजाद किया जाए, जिन लोगों ने भारत के संविधान में विश्वास किया है और जिनके साथ कभी केंद्र में वाजपेयी जी के समय नेशन

CM कमलनाथ ने प्रदेश में फूड पार्क की वर्तमान स्थिति और खाद्य प्रसंस्करण की स्थिति की समीक्षा की !

CM Kamal Nath Meeting in Bhopal मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज प्रदेश में फूड पार्क की वर्तमान स्थिति और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग विभागों को मार्च के अंत तक नई खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के नये लक्ष्य तय कर उनका व्यावसायिक संचालन शुरू करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का अनंत संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि फूड पार्क में सिर्फ प्लाट आवंटन और थोड़े से अधोसंरचनात्मक सहयोग से प्रगति का आकलन ठीक नही है। इकाइयों की सफलता उनके व्यावसायिक उत्पादन और उनके उत्पादों की बिक्री से तय होनी चाहिए । अधोसंरचना उपलब्ध कराना सिर्फ प्रारंभिक काम है। वर्तमान में प्रभावी खा‍द्य प्रसंस्करण नीति 2014 के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति से ज्यादा जरूरी है इच्छा शक्ति। कई राज्य बिना किसी खाद्य प्रसंस्करण नीति के भी उत्कृष्ट काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि छिन्दवाड़ा में आर्किड पार्क और मंदसौर में लहसुन, गुना में धनिया प्रसंस्करण पार्क, क्लस्टर या

अब बीज संघ बीजों का उत्पादन भी करेगा : ब्रांड नेम होगा "सह-बीज" - पढ़िए विस्तार से !

सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल की बैठक बीज संघ बीजों का उत्पादन भी करेगा : ब्रांड नेम होगा "सह-बीज" सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल की बैठक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज संघ अब किसानों को प्रमाणित एवं प्रजनन बीजों का वितरण और विपणन करने के साथ बीजों का उत्पादन भी करेगा। सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता और किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव की उपस्थिति में मंत्रालय में सम्पन्न संघ के संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बीज का ब्रांड नेम 'सह-बीज' होगा। आगामी रबी मौसम से बीज संघ द्वारा स्वयं के बीज उत्पादन की योजना है। मंत्री श्री गोविंद सिंह ने बीज समितियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए सदस्यों को कृषि विज्ञान केन्‍द्रों के जरिये प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों को वर्ष में कम से कम एक बार प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए। बजट का बड़ा हिस्सा किसानों के कल्याण पर व्यय किया जाए। योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो तथा बजट की राशि लैप्स न

राहुल गाँधी संग चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक समाप्त, देखिये क्या चर्चा हुई ?

             अच्छी मुलाकात हुई और करीब लगभग 2 घंटे बैठकर हमने बातचीत करी है, हमने अपने जो कार्यकर्ता हैं उनकी भावनाओं से उनको अवगत करवाया किस प्रकार से आज देश के अंदर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में माहौल है, क्या वो सोचता है, क्या हमारे नेता सोचते हैं विभिन्न राज्यों के अंदर और क्या हम लोग सोचते हैं, तो खुलकर बातचीत उन्होंने हमसे करी है और हमने यह भी कहा है जो वर्तमान परिस्थितियां देश की बनी है चुनाव में हार जीत होती रहती है, पहले भी हुई है। उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना है और हमने हमारी बात दिल से कही है सब ने मिलकर के, हम उम्मीद करते हैं कि वो हमारी बातों पर गौर करेंगे और समय आने पर सही फैसला करेंगे, हम उम्मीद करते हैं। सवाल: राहुल ने कुछ कहा, आपके ट्वीट के बाद जब हमने उनसे संसद में पूछा तो कहा मैं अपनी राय दे चुका हूं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जवाब: हमने अपनी भावना बतादी उनको सब ने मिलकर के...और खुलकर के बातचीत हुई है, लंबी बातचीत हुई है, दिल से बातचीत हुई है और हम चाहते हैं कि आज की परिस्थितियों में राहुल गांधी जी का जो संदेश है देश को जिन्होंने इश्यू बेस्ड राजनी

Ad