Skip to main content

Posts

Showing posts with the label congress

Ad

युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - CM कमलनाथ

CM Kamalnath at Mind Rock Youth Summit by India Today युवा कैरियर बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इंदौर में निजी चैनल के माइंड रॉक यूथ समिट कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि युवाओं को अपनी सोच और नजरिए में समाज, परिवार, पर्यावरण और आध्यात्म को प्राथमिकता देना चाहिए। वे अपना कैरियर तो बनाए लेकिन जीवन में ऐसा काम भी करें जिससे उन्हें आत्मिक शांति और संतुष्टि मिले। श्री नाथ आज इंदौर में निजी चैनल द्वारा आयोजित माइंड रॉक यूथ समिट में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि नौकरी और व्यवसाय के साथ युवाओं को देश और समाज के नवनिर्माण के लिए भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच में व्यापकता के साथ रचनात्मक दृष्टि होना जरूरी है। हम अपने सुख के लिए काम करें लेकिन हमें तभी आत्मिक शांति मिलेगी और हमारा जीवन सार्थक होगा जब हम देश, समाज और गरीबों के लिए काम करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए जाने की आवश्य

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में किया पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण - साथ में कह दी ये बड़ी बात !

CM KamalNath पुलिस का व्यवहार ऐसा हो कि समाज भय नहीं, सम्मान की नजर से देखे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा इंदौर में पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पुलिस की छवि जनता के बीच ऐसी हो कि वह उसे भय की नजर से नहीं, सम्मान के भाव से देखे। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस लोगों से भावनात्मक संबंध बनाए। मुख्यमंत्री आज इंदौर में मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा बनाये गए आवास गृहों का लोकार्पण कर रहे थे। इंदौर में पुलिसकर्मियों के लिए 155 करोड़ से अधिक लागत के 944 आवास बनाए जा रहे हैं। इनमें से 236 बहु-मंजिला आवास गृहों का मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि पुलिस का जनता से सतत् सम्पर्क और संवाद होता है। पुलिस की भूमिका जनता के साथ सहयोगात्मक होने के साथ ही उसे न्याय मिले, इसके लिए तत्परता के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस अपने आचार-व्यवहार से आम जनता में विश्वास पैदा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर 24 घण्टे सेवा देने वाले पुलिस के जवानों के हित संरक्षण के ल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात - पढ़िए किस विषय पर चर्चा हुई ?

MP CM Kamalnath Meeting With PM Narendra Modi मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से उनके निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएँ दी। लगभग आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं एवं उनसे जुड़ी राशि शीघ्र जारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री नाथ ने प्रधानमंत्री से योजनाओं से जुड़ी लंबित राशि को शीघ्र पारित करवाने की मांग की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश देंगे और साथ ही भविष्य में भी प्रदेश के हितों का ध्यान रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों के अपग्रेडेशन और छूटे गांवों को जोड़ने का अनुरोध, गेहूं उपार्जन की सीमा बढ़ाएं, मनरेगा में दें सहायता, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से की विकास के मुद्दों पर चर्चा मु

लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साधा मोदी पर निशाना !

Rahul Gandhi Press Conference at Congress HQ, New Delhi  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की.. I'd like to thank the people of India who will guide the nation in the upcoming days and also thank our party workers and candidates.मोदी जी का दर्शन हिंसा का है, गांधी जी का दर्शन नहीं है, PM Modi is "accompanying"  Amit Shah in a press conference, which is an unprecedented event for him. Let me ask him a question right now- Mr. PM, why did you not accept my challenge to debate on corruption in Rafale? जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं, Election Commission's role in this election is biased. The entire election schedule is formed primarily to benefit Mr. Modi. हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ "सच्चाई" थी और सच्चाई जीतेगी, कांग्रेस

पाकिस्तान मामले में कांग्रेस की भाजपा से विनती - कृपया राजनीति करना बंद करें।

Manish Tewari on PM Modi Politics आज जरुरत देश को मजबूत करने की है और ये अजीब व दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति है कि प्रधानमंत्री जी समझते हैं कि ये समय बूथ को मजबूत करने का है, भाषणों में प्रधानमंत्री जी ये नहीं कहते थकते कि देश दल से बड़ा है। लेकिन वास्तविकता ये है कि वे समझते हैं कि दल देश से बड़ा है, 14 फरवरी से लेकर आज तक इस देश में गुस्सा है, ये देश चाहता है कि आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर सीआरपीएफ जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाये, पूरा देश और पूरा विपक्ष सरकार की असैन्य कार्रवाई के समर्थन में खड़ा रहा। पाकिस्तान की कल की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है , पिछले कई दशकों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रोत्साहित करता रहा है और अपनी घिनौनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिये उसने कल हमारे फौजी ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया, क्योंकि हमारा ये मानना है कि ये ठीक समय नहीं है राजनीति को आगे बढ़ाने का, दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

हम सत्ता में आते ही पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे - राहुल गाँधी

Rahul Gandhi at Gandhi Maidan Patna कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री Rahul Gandhi ने आज पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद कर दिया है रैली में उमड़े जनसैलाब ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि देश की जनता 2019 में केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार चाहती है । उन्होंने कहा की - इस ऐतिहासिक रैली के आयोजन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और धन्यवाद। आज ये तय हो गया है कि बिहार में हमारी सरकार आने वाली है, नोटबंदी में आप सबको लाइन में लगा दिया और आपकी जेब से पैसा निकालकर विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के जेब में डाला जाता है। नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है, हमने चुनाव में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ़ होगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के किसानों का हमने मात्र दो दिन में कर्जा माफ़ किया, जब जेटली जी को किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए कहा जाता है, तो वो कहते हैं यह हमारी नीति नहीं है। वो कहते हैं, हम उद्योगपतियों का कर्जा माफ़ करेंगे, किसानों का नह

पायल रोहतगी ने प्रियंका गाँधी की तुलना सनी लियॉन से की, उज्जैन कांग्रेस ने दर्ज करायी कंप्लेंट।

Payal Rohatgi Compared Priyanka Gandhi With Sunny Leone FIR has been lodged बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर twitter पर अभद्र टिप्पड़ी की थी, जिससे नाराज़ होकर उज्जैन कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया अध्यक्ष साहिल देहलवी ने पायल के खिलाफ उज्जैन पुलिस में कंप्लेंट  दर्ज करवाई है - जैसे की सब जानते है पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था. Porn star SunnyLeone को खड़ा करदो Priyanka Gandhi के साथ वो box office के साथ bedroom stories मैं भी hit हैं । दोनो बैठके promote karenge अपने पति को, एक तरफ़ Robert Vadra और दूसरी और Daniel Webber। वैसे भी भारतीय को गोरी चमड़ी अच्छी लगती है और मुफ़्त मैं sex पे ज्ञान मिलेंगा 🤪 — PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) January 23, 2019 इस वजह से  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, इसलिए उज्जैन आईटी सेल अध्यक्ष ने उज्जैन पुलिस को अपने आवेदन में लिखा की पायल रोहतगी ने काफी अभद्र एवं अश्लील टिप्पड़ी AICC  महासचिव पर की है   और ये मामला  साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है अतः इस ट्वीट पर पायल के खिलाफ उचित

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता - पढ़िये पूरी खबर

Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एकबार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सांसद श्री राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले निलंबित शिक्षक को बहाल करने के निर्देश दिये हैं। श्री नाथ ने इसके पूर्व जबलपुर के एक शिक्षक का निलंबन वापस करवाया था़, जिसने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि रतलाम जिले के आलोट के जिस शिक्षक ने श्री राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी, उसे माफ करने का मुझे अधिकार नहीं था, लेकिन उनकी यह नीति रही है कि वे नफरत की नहीं, प्रेम की राजनीति करेंगे। उनकी इसी नीति के चलते मैंने जबलपुर के शिक्षक के खिलाफ की गई कार्यवाही को वापस लेने के निर्देश दिये थे। यही नीति मैंने इस मामले में भी अपनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी ने आज तक उन पर अशोभनीय टिप्पणी करने, बयानबाजी और आलोचना करने वाले तमाम विरोधियों को माफ किया हैं। वे कहते है कि 'आप जितने अपशब्द मुझे कहो, मैं उतना अधिक मजबूत होता हूँ और मेरा आत्मविश्वास दृढ़ होता है। '' उनकी इस सोच के विपरीत मेरी सरकार उनके खिलाफ टिप्पणी करने

ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। क्योंकि आपका धन..

Rahul Gandhi in Parivartan Sankalp Samavesh कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज ओडिशा के दौरे पर हैं यहाँ के तोमादो मिनी स्टेडियम ने राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की - ओडिशा ने हिंदुस्तान को सोचने का नया तरीका दिया, आपमें कोमलता है प्यार की भावना है। ये आपका इतिहास है, ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है। क्योंकि आपका धन आपसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है। आपका धन आपको नहीं मिलता है,  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटका, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों को सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है; ये कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है.जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आयेगी। किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे, कांग्रेस पार्टी ने हरित क्रांति की नींव रखी। पंजाब और हरियाणा के किसानों की जिंदगी बदल दी। पंजाब और हरियाणा कृषि का हब बन चुके हैं। यही काम हम ओडिशा में करना चाहते हैं. ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है। नवीन पटनायक हेल

IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है - राहुल गाँधी

Rahul Gandhi at 'Odisha Dialogue' in Bhubaneswara कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज भुवनेश्वर के दौरे पर हैं उन्होंने आज ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की - ओडिशा एक विकेंद्रीकृत समाज है। ऐसी सोच कि एक व्यक्ति करोड़ों लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है, इस पर मैं मूल रूप से विश्वास नहीं करता। यदि भारत को उन्नति करना है तो ओडिशा के लोगों की आवाज़ को भी इसमें शामिल होना होगा, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी क्षेत्र की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन मानक सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा तय होने चाहिए,  IIT जैसे सार्वजनिक संस्थानों को 21वीं सदी के संस्थानों में बदलने की जरूरत है। यही काम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी करना होगा, रोजगार की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि भारत ने उत्पादन बंद कर दिया है। उत्पादन पर आज पूरी तरह से चीन का कब्ज़ा है। भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इस चुनौती का जवाब दे सकता है, कांग्रेस का शासन अलग तरह का है। हम लोकतांत्रिक देश चाहते हैं। हम सभी वर्गों को एक साथ जोड़ते हैं और आपसी बातचीत को बढ़ावा देते हैं.भ

IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।

MP CM Kamal Nath Speech in MP IAS Officers Associations Service Meet 2018 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री कमल नाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का किया शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट में कहा कि -  तेजी से बदलते विश्व की चुनौतियां के साथ देश-प्रदेश का नवनिर्माण करना आज की चुनौती है।  इसके अनुरूप देश प्रदेश के निर्माण के लिए हमें संकल्पित और समर्पित होना होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है। किसी पद को प्राप्त करने की सफलता संतुष्टि का आधार नहीं होती। संतुष्टि सफल परिणामों से मिलती है। सफलता किसी पद पर बने रहने तक रहती है ,जबकि संतुष्टि सारा जीवन साथ चलती है। सीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि बहुत ही अच्छे उद्देश्य से बनी योजनाएं और कार्यक्रम भी क्रियान्वयन कार्य की विफलता से उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सके। इसलिए यह जरूरी है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सुधार करें । जिससे की योजना की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लाभान्वित हो पाएं। आगे पढ़ें - मुख

आज मायावती का 63वाँ और डिंपल यादव का 41वाँ जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। - पढ़िए पूरी खबर

Akhilesh Yadav Wishing Mayawati A very happy Birthday बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी और समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव का जन्मदिन आज हर्षोल्लास से मनाया गया। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर बसपा द्वारा आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने भी भागीदारी की। दोनों पार्टियों के पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज के दिन संकल्प लिया कि वे सब एकजुट होकर दोनों दलों के घोषित प्रत्याशियों को लोेकसभा चुनावो में सफल बनाएगें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज सुश्री मायावती के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, राष्ट्रीय सचिव राजेंन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय सेठ, तथा जावेद आब्दी भी साथ थे और उन्होने भी बहन मायावती को शुभकामनाएं दी। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में लोकसभा सदस्य श्रीमती डिम्पल यादव का जन्मदिवस आज सादगी के साथ मनाया गया। डा0 लोहिया सभागार में महिला

मध्यप्रदेश में अभी तक नहीं हुआ है किसानों का कर्ज माफ़ - शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। कांग्रेस की सरकार बन गई, जिसे 10 दिन नहीं 25 दिन हो गए लेकिन व्यावहारिक रूप से किसान के कर्ज का एक नया पैसा माफ नहीं हुआ है। मप्र में 50 लाख से अधिक किसानों का 40 हजार करोड़ रूपये से अधिक कर्ज माफ होना है, लेकिन अनुपूरक बजट में केवल 5 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री रहते मैंने इसी वर्ष चार माह में फसल बीमा योजना के 52 सौ करोड़ और एक वर्ष में 32,700 करोड़ रूपये किसानों के खाते में डलवाए।मप्र सरकार स्पष्ट करे कि 5 हजार करोड़ रुपये कितने लोगों को, कब दिए जाएंगे। 15 से 22 जनवरी तक फॉर्म भरवाए जाएंगे, किसी के खाते में पैसा नहीं आएगा। इतनी जटिलताएं पैदा कर दी गई हैं कि कई किसान अपात्र हो जाएंगे। कर्जमाफी को मुश्किल बना रही प्रक्रिया क्यों अपना रही, कांग्रेस बताए।लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिये कर्जमाफी का अधिक प्रचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 22 फरवरी से पैसा खाते में आएगा। मैं कांग्रेस से प

Government is responsible for giving wrong facts to the Supreme Court - Kapil Sibal

Kapil Sibal Press Briefing at AICC HQ, New Delhi (Source ANI) Former Union Minister & Congress Leader Kapil Sibal Addressed a Press Conference on Saturday Over Rafale Deal at AICC HQ, he says that, When I read the Supreme Court judgement, in almost every para there was a reference to press reports, Government is responsible for giving wrong facts to the Supreme Court, We need to call the Attorney General to the PAC and get the issues clarified as to why an affidavit was submitted which did not reflect facts, This is a highly sensitive issue. It will be discussed in the Parliament too,  Congress has been very clear that Supreme Court was not an appropriate forum on which these issues can be decided, as not all the files are not disclosed. SC does not have the jurisdiction, Supreme Court is not an appropriate forum because it cannot summon and examine file notings, witnesses on oath, including questioning the Prime Minister , and we need to question the PM,  BJP govt can oppose

यदि सरकार कोर्ट में गलत तथ्य पेश करती है तो उसके लिये सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है न कि कोर्ट !

Kapil Sibal Press briefing on #ModiLiesToSupremeCourt (Image Source ANI) राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा को क्लीन चिट दिए जाने के बाद, कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को AICC HQ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले में प्रेस रिपोर्ट और सरकार के हलफनामे का हवाला दिया गया है, सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत कोर्ट के न्यायाधिकार के कारण वो फैसला नहीं कर सकते, फैसले में कुछ ऐसे तथ्य हैं जो शायद सरकार के हलफिया बयान के कारण सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आये हैं। यदि सरकार कोर्ट में गलत तथ्य पेश करती है तो उसके लिये सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है न कि कोर्ट, अगर हिंदुस्तान के संवैधानिक कार्यालय का एक वकील कोर्ट में पेश होता है और गलत तथ्य कोर्ट में पेश करता है तो वो सरकार की गलती है और उस वकील की गलती है , कांग्रेस पार्टी इस मामले में कभी भी कोर्ट में पार्टी नहीं थी और इस बात को हम पहले भी कह चुके हैं, सुप्रीम कोर्ट ने फाईलें नहीं मंगवाई और नोटिंग नहीं देखी तो फिर अपनी पीठ थपथपाना कि ‘क्लीन चिट’ मिल गया ये बचकानी बातें हैं, 

Ad