Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sonia Gandhi

Ad

जब दिल्ली के हालात बेकाबू थे, तो सेंट्रल पैरामिलिट्री बलों को क्यों नहीं बुलाया गया?

Sonia Gandhi Press Conference Over Delhi Violence 2020 CWC दिल्ली में हो रही घोर हिंसा, जानमाल के नुकसान और हर रोज बिगड़ती हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त करती है : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, भाजपा के अनेक नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर डर और नफरत का माहौल फैलाया। ऐसा ही बयान एक भाजपा नेता द्वारा पिछले रविवार को भी दिया गया, इस भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा, "3 दिन बीतने के बाद हमें कुछ नहीं कहना।" 72 घण्टे में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा जानबूझकर कुछ कार्रवाई न करने के कारण 20 से ज्यादा जिंदगियां जा चुकी है, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की जान गई है और पत्रकार सहित सैकड़ों घायल हुए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैली है। CWC परिवारजनों को खोने वाले परिवारों के साथ संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और सरकार भी शांति बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं और जिम्मेदार भी हैं। दोनों सरकारों की विफलता के कारण देश की राजधानी इस त्रासदी का शिकार बनी है,  CWC आज देश की ओर

AICC की बैठक में सोनिया बोलीं - सोशल मीडिया से काम नहीं चलेगा, सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा !

                LIVE: Congress Party Briefing by KC Venugopal, General Secretary, AICC and RPN Singh, Spokesperson आज AICC में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में व्याप्त बेरोजगारी और गंभीर आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त की, निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है और सरकार अधिक से अधिक दिशाहीन और असंवेदनशील बन गई है। श्रीमती सोनिया गांधी जी ने प्रतिशोध की राजनीति पर भी चिंता व्यक्त की। जो लोग सरकार की गलतियों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है , भाजपा देश की आजादी में योगदान देने वाले कांग्रेसी नेताओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपना बताकर लोगों को उनकी विचारधारा से दूर कर रही है। इस पर भी सोनिया गांधी जी ने बैठक में चर्चा की, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार सबसे पहले अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी को स्वीकार करे। जब तक सरकार गड़बड़ी को नहीं मानेगी

Sonia Gandhi बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष !

            कांग्रेस कार्यसमिति ने Rahul Gandhi जी के अभूतपूर्व कार्यकाल के लिए उनकी प्रशंसा और धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री RahulGandhi जी हर क्षण देश के किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, युवा, महिलाओं, अल्पसंख्यक वर्ग, दलित, आदिवासी और समाज के हर वंचित वर्ग की आवाज़ बनकर उभरे। उन्होंने भय और हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाई। श्री RahulGandhi जी ने पार्टी को नई ऊर्जा, ताकत और आधुनिकता की तरफ मोड़ा। वो समाज के हर गरीब, वंचित, शोषित के लिए सरकार की विषमताओं के खिलाफ एक नई उम्मीद बनकर उभरे। श्री Rahul Gandhi जी ने राजनीतिक जीवन में नैतिकता का नया मापदंड स्थापित करते हुए 2019 की हार के लिए स्वयं जिम्मेदारी ली। कार्यसमिति ने उनकी हिम्मत की प्रशंसा की। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता श्री Rahul Gandhi जी की पूर्ण सहयोग और समर्थन की आशा करते हैं। कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से RahulGandhi जी से अध्यक्ष बने रहने पर आग्रह किया। लेकिन, उन्होंने अपना इस्तीफ़ा वापस लेने से दृढ़तापूर्वक अस्वीकार कर दिया। लिहाजा, कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से श्रीमती सोनिया गांधी जी से नियमित अध्यक्ष का चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक

Rahul Gandhi Address a Rally in Medchal, Telangana

Rahul Gandhi in Medchal, Telangana Congress President Rahul Gandhi News From Medchal, Telangana. #TelanganaKosamSoniaAmma कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तेलंगाना के मेद्चल में जनसभा को संबोधित कर भाजपा और KCR  सरकार पर जमकर निशाना साधा उनके साथ मंच पर UPA की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी भी मजूद थी, राहुल ने अपने भाषण में निम्न बातों को उल्लेखित किया - Rahul Gandhi Medchal Telangana was run by one person as per his whims & fancies Congress, TJS, TDP & CPI have joined hands to defeat the anti democratic TRS regime When the dream of Telangana was being dreamt, Sonia Gandhi stood by with the people of Telamgana This is the battle for Telangana's future. Youth, farmers and women of Madhya Pradesh have decided to make Congress victorious: Congress President Mr. Modi broke protocol and rules to hand over the ₹30,000Cr Rafale deal to his friend Anil Ambani. That is why people say, 'Chowkidar chor hai' KCR govt steals

Ad