Skip to main content

Posts

Showing posts with the label modi

Ad

Political Hub News: पंचायती राज दिवस पर PM Modi सरपंचों से क्या बोले ? पढ़िए पूरी खबर

Political Hub: पंचायती राज दिवस पर PM Modi सरपंचों से क्या बोले ? पढ़िए पूरी खबर  कोरोना वायरस के संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित कर रहे हैं। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आज कई अहम योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं.. साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पंचायतों के रोल पर बात भी कर रहे हैं। PM Modi interacts with Sarpanchs from across the country on Panchayati Raj Diwas कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है। पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे।  लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। आज इस कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं: पीएम मोदी आज कुछ लोगों को अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कार मिले हैं। पुरस्कार पाने वाले सभी लोगों को बधाई और उस गांव के लोगों को भी बधाई, कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा

भाजपा के 40वे स्थापना दिवस पर PM Narendra Modi जी का पूरा संबोधन पढ़िए !

भाजपा के 40वे स्थापना दिवस पर PM Narendra Modi जी का संबोधन LIVE देखिये ! भाजपा के 40वे स्थापना दिवस पर PM Narendra Modi जी का पूरा संबोधन पढ़िए ! हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। पीएम मोदी के भाजपा कार्यकर्ताओं से पंच-आग्रह गरीबों को राशन देने के लिए अविरत सेवा करें। फेस कवर जरूर पहनें और वितरित करें। सेवा करने वालों का आभार व्यक्त करें। आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करें और करवाएं।  PM-CARES फंड में सहयोग करें और 40 अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है, श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेजी जी जैसे अनगिनत महानुभावों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है। आज भी हमारे बीच अनेक वरिष्ठ महानुभाव हैं, जिन्होंने इसी मंत्र को लेकर दशकों तक जिया है और हमें शिक्षा दी है, कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत क

नोटबंदी का फायदा उठाया अजित डोवाल के बेटे ने कांग्रेस ने लगाया आरोप - पढ़िए पूरी खबर

Press briefing by Jairam Ramesh, MP, Rajya Sabha (Image Credits - INC India) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की कंपनी को लेकर एक अंग्रेजी मैगजीन के खुलासे के बाद देश में सियासी तूफान मच गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नोटबंदी और टैक्स हेवन के जरिए भारत में पैसा आने के बीच जरूर कोई संबंध है.उन्होंने कहा - 2011 में भाजपा ने काले धन, गुप्त बैंकों और टैक्स हैवन पर एक समिति का गठन किया था, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री डोवाल जी मोदी सरकार के शासन की त्रिमूर्ति हैं, 8 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की। 13 दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे टैक्स हेवन केमैन आईलैंड में जीएनवाई एशिया फंड खोलते हैं, 2000 से 2017 तक 17 सालों में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ का एफडीआई आता है। अप्रैल 2017 से मार्च 2018 में मात्र एक साल में केमैन आईलैंड से 8300 करोड़ रुपया आता है, यानी जो एफडीआई केमैन आईलैंड से 17 साल में आता है, करीब उतना पैसा एक साल में केमैन आईलैंड से आता है, हम मांग करते हैं कि आरबीआई इस बात का विवरण प्रक

मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल 69,381 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।

AICC Press Briefing By Pawan Khera on Modi Govt's Spectrum Scam पिछले ४ साल ८ महीनों में ३ स्पेक्ट्रम घोटाले हुए हैं। तमाम नियमों को ताक पर रखकर मोदी सरकार ने अपने मित्रों को स्पेक्ट्रम आवंटित किये हैं, मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाती है और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्पेक्ट्रम आवंटित कर देती है , मोदी सरकार ने निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को फ़ायदा पहुँचाने के लिए कुल ६८,८०० करोड़ रुपये का घोटाला किया है, इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद भी मोदी सरकार कहती है कि सरकार के ख़िलाफ़ घोटाले के एक भी आरोप नहीं हैं! 69,381करोड़ रुपये और ये घोटाला सीएजी रिपोर्ट के आधार पर देश के ख़ज़ाने को हुए असली नुक़सान को बताता है Congress Party Spkoesperson Shri Pawan Khera Address The Media at AICC HQ on Modi Govt's Spectrum Scams, He Said That A recent CAG Report conclusively proves that Modi government has allotted microwave access spectrum based on ‘first come first serve’ basis, Supreme Court, in 2012, had ordered that the spectrum allocation should be done through a

प्रधानमंत्री संसद से बचकर क्यों भाग रहे हैं, राफ़ेल मामले में लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान भी सवालों का जवाब देने नहीं आये..

 Press briefing by Abhishek Manu Singhvi, MP, Rajya Sabha and Spokesperson AICC                           कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने AICC ऑफिस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर बड़े प्रशन चिन्ह खड़े किये उन्होंने कहा,  दूसरी संस्थाओं की आड़ ले कर लुका-छिपी खेलना इस सरकार के लिये सही नहीं है और वो बेनक़ाब हो रही है,  सीबीआई निदेशक को हटाने का पूरा आधार सीवीसी की रिपोर्ट थी, जबकि सीवीसी न तो नियुक्त करती है और न ही हटा सकती है,  सरकार द्वारा सीवीसी के कार्यालय का दुरुपयोग किया गया है,  सीबीआई निदेशक के ख़िलाफ़ सीवीसी रिपोर्ट में १० में से ६ आरोप निराधार माने गये हैं..और ४आरोप भविष्य की जाँच के लायक़ माने गये हैं, अस्थाना के आरोपों के आधार पर समिति ने आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाया, जबकि हाई कोर्ट ने अस्थाना की याचिका को ख़ारिज कर उनके ख़िलाफ़ जाँच समयबद्ध तरीक़े से पूरा करने का आदेश दिया है, ये पूरा कारनामा सरकार ने अपने आप को राफ़ेल या अन्य आरोपों से बचाने के लिये अंजाम दिया है. Congress Senior Spokesperson Dr. Abhishek Manu Singhvi Address

Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information - Congress

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. Congress National Spokesperson Jaiveer Shergill Address a Press conference on the breach of privacy by Modi government. #ChowkidarJasoosHai, He Says After Congress won in 3 assembly elections, BJP is taking extreme political measures to snoop into citizens' privacy, Modi Government issued a new order that permits 10 agencies to intercept information, Modi govt doesn't believe in democracy and is trying to change it into dictatorship,Modi govt had previously stated that there is no concept of fundamental right to privacy. This govt had also introduced  'Social Communication Hub' tool that is used to intercept and analyse social media platforms, Modi govt works on 3 'S' models-- •Data Snooping  •Data Stealing and  •Scaring the citizens of India This new circular is unconstitutional, arbitrary, violative of the IT Act and Supreme Court judgement on privacy,  Sec.69 of

मोदी जी के कान अब घर-घर में है। मोदी जी हर फोन की बातचीत सुन सकते हैं - कांग्रेस

Jaiveer Shergill Press Conference at AICC on the breach of privacy by Modi Gov. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया उन्होंने कहा की, चौकीदार चोर के साथ साथ जासूस भी है - हिंदी की एक कहावत है ‘कीजिए न बैठकर बातचीत, 10 हजार जगह पहुंचेगी ये बातचीत’, भाजपा अब राजनीतिक हताशा में घर-घर की निजी बातचीत सुनना चाहती है,लगता है भाजपा को पची नहीं ये हार इसलिये किया देश के नागरिकों की निजता पर वार, सरकार 10 जांच एजेंसियों को ये हक देती है कि वो कोई भी कम्प्यूटर इंटरसेप्ट कर सकते हैं , मोदी जी का पहले भी ये ट्रैक रिकार्ड रहा है, उनको ताक-झांक की लत लग चुकी है, इस सरकार ने आधार का भी विरोध किया। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तब जाकर ये सरकार रुकी, राफेल घोटाले में चर्चा शुरु हुई कि चौकीदार भागीदार है। अब ये जो आदेश आया है उससे ये चर्चा शुरु हो गयी है कि चौकीदार जासूस भी है, ये सर्कुलर असंवैधानिक है, गैरकानूनी है, आईटी एक्ट के खिलाफ है और 9 जजों की बेंच के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाला है, सरकार बेलगाम

एक बार फिर गोदी मीडिया ने फैलाया झूठ - सिग्नेचर ब्रिज को लेकर कर दिया यह दावा

दोस्तों, फेक न्यूज़ का एक और जीता जागता उदहारण में पेश करने जा रहा हूँ, जैसा की हम जानते हैं की आज का दौर गोदी मीडिया का दौर है, जिसमे झूठ को भर भर कर परोसा जा रहा है और जनता भी आसानी से इससे मान रही हैं, हाल ही में दिल्ली सरकार ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर जनता को साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को आमंत्रित किया था, जिससे उन्होंने अपने twitter account के माध्यम से स्वीकारा भी था.. मनोज तिवारी द्वारा किया गया यह tweet पढने के लिए इससे क्लिक करें अब बात आती है गोदी मीडिया की तो चलिए पढ़ते हैं, सिग्नेचर ब्रिज के घमासान के बाद Zee न्यूज़ ने क्या लिखा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर  Zee News द्वारा की गयी इस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें तो देखा आपने एक तरफ मनोज तिवारी को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में जाने का बुलावा आया था लेकिन गोदी मीडिया अपनी वेबसाइट पर लिख रही है की मनोज तिवारी को उद्घाटन में जाने का आमंत्रण नहीं मिला था ! इससे बड़ा झूठ और क्या होसकता है |  उम्मीद हैं आप समझ ही गए होंगे, कृपया इस पोस्ट को आगे शेयर करें और जनता को जागरूक करने मे

Signature Bridge पर घमासान, मनोज तिवारी की गुंडागर्दी !

रविवार को दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन होना था, दिल्ली की आप की सरकार ने सभी को न्योता दिया था आने को, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ सिग्नेचर ब्रिज पहुचें थे, तभी ब्रिज के क्रेडिट को लेकर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच घमासान होगया, इसमें आप के अमनातुल्लाह खान और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक दुसरे से भीड़ गए दोनों के घमासान का विडियो भी social मीडिया में काफी वायरल हुआ !

बोलिए मोदी जी, देश को बोलने वाला नेता चाहिए था..बोलिए न... - रवीश कुमार

भाषणों के मास्टर कहे जाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 2013 के साल में जब वे डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये के गिरने पर दहाड़ रहे थे तब लोग कहते थे कि वाह मोदी जी वाह। ये हुआ भाषण। ये भाषण नहीं देश का राशन है। हमें बोलने वाला नेता चाहिए। पेट को भोजन नहीं भाषण चाहिए। यह बात भी उन तक पहुंची ही होगी कि पब्लिक में बोलने वाले नेता का डिमांड है। बस उन्होंने भी बोलने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पेट्रोल महंगा होता था, मोदी जी बोलते थे। रुपया गिरता था, मोदी जी बोलते थे। ट्विट पर रि-ट्विट। डिबेट पर डिबेट। 2018 में हम इस मोड़ पर पहुंचे हैं जहां 2013 का साल राष्ट्रीय फ्राड का साल नज़र आता है। जहां सब एक दूसरे से फ्राड कर रहे थे। 2014 आया। अख़बारों में मोदी जी की प्रशस्ति लिखना काम हो गया। जो प्रशस्ति नहीं लिखा, उसका लिखने का काम बंद हो गया। दो दो एंकरों की नौकरी ले ली गई। कुछ संपादक किनारे कर दिए गए। मीडिया को ख़त्म कर दिया गया। गोदी मीडिया के दौर में मैदान साफ है मगर प्रधानमंत्री पेट्रोल से लेकर रुपये पर बोल नहीं रहे हैं। नोटबंदी पर बोल नहीं रहे हैं। अभी तो मौका है। पहले से भी ज़्यादा कुछ भी

After ABP News, Modi govt. pressurised Cartoonist Satish Acharya, asked not make cartoons critical of Modi ji !

After ABP News, Mail Today pressurised by Modi govt. Cartoonist Satish Acharya asked not make cartoons critical of Modi ji. Read What  Cartoonist Satish Acharya Says  DROP THE CARTOON AND CARRY A PHOTO! That’s how my cartoon column with Mail Today ended yesterday. That’s how the editor looked at a cartoon and cartoonist’s opinion. That’s how the editor chose to shut a voice! The cartoon he rejected was about how China is surrounding India by spreading influence in countries like Maldives and others. The editor said the cartoon is ‘Very defeatist and the China problem is being overplayed’ I thought it’s how a cartoonist looked at the growing influence of China around Indian interests. So I said it’s debatable and cartoonist’s opinion should be valued. And in response, he asked the news desk to drop the cartoon and carry a photo. I have been battling to protect my freedom, to protect the sanctity of a cartoon column, for many days. May be for the editor it’s just thr

Ad