Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Nitin Gadkari

Ad

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

हमने बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास किया है - राजनाथ सिंह

Rajnath Singh भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा। श्री नितिन गडकरी नागपुर में भीम विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की  भाजपा और मोदी जी से घबराकर वो लोग जो एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते थे वो आज गले मिल रहें है, भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर सारनाथ, वाराणसी में जहां-जहां से उनका संबंध था, उन सभी जगहों को जोड़कर बुद्ध सर्किट बनाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया और 4,500 करोड़ रुपये की लागत से इन सबको सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य हमने शुरू किया, हमनें कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की और बड़ी ईमानदारी के साथ सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ हम कार्य कर रहें है,जिस कांग्रेस पार्टी ने देश में इमरजेंसी लगाई और बार-बार बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान को तोड़ने का प्रयास किया वो कांग्रेस पार्टी आज हमारे ऊपर संविधान तोड़ने के झूठे आरोप लगा रही है,  आज कांग्रेस पार्टी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में भय का एक वातावरण खड़ा करने का काम कर रही है, जवाहर लाल नेहरू कहते थे कि हम गरीबी मिटायेंगे, फिर इंदिरा गांधी ने कहा कि हम गरीबी हटाएंगे,

Ad