Skip to main content

Posts

Showing posts with the label madhya pradesh

Ad

दतिया पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी | Jitu Patwari reached Pitambara Shaktipeeth Temple in Datia, MP

  Jitu Patwari in Datia, Madhya Pradesh Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari is embarking on his first visit to Datia after taking command of the state party for the first time. Accompanied by Pradesh Prabhari Jitendra Bhawar Singh, Opposition Leader Umang Singar, Deputy Opposition Leader Hemant Katare, Former Opposition Leader Dr. Govind Singh, Former Minister Lakhansingh, Former Minister and MLA Jaivardhan Singh, and MLA Ramnivas Rawat, they have all arrived in Datia. Jitu prayed for prosperity in the state during the visit to the Pitambara Shaktipeeth Temple and sought blessings from Maai and Hanuman Ji. Meanwhile, as the Congress is not forgetting its decisive defeat in the 2023 assembly elections, significant changes and impactful tours are taking place within the organization. The reason behind this is the party's commitment to showcase a strong performance in the upcoming 2024 Lok Sabha elections, covering not only Madhya Pradesh but the entire country. MP Congress

IAS Srushti Deshmukh Gowda Posted As CEO of Zila Panchayat in Burhanpur, Madhya Pradesh

Srushti Deshmukh Gowda Joined as CEO of Zila Panchayat, Burhanpur Journey of Excellence: Srushti Deshmukh Gowda's Inspiring Administrative Career Introduction In the realm of public service, few individuals manage to leave a lasting impact on society through their dedication and commitment to duty. Srushti Deshmukh Gowda, the UPSC 2018 5th topper, is one such exemplary civil servant who has continuously demonstrated her passion for making a difference in people's lives. From her early days as an ADM in Dindori to her recent posting as the CEO of Zila Panchayat in Burhanpur District, Madhya Pradesh, Srushti's journey has been a beacon of inspiration and hope for aspiring civil servants and citizens alike. Her husband Dr. Arjun Gowda is posted as Additional Collector (अपर कलेक्टर) of Harda District in Madhya Pradesh. August 2021: Embracing Dindori with Diligence In August 2021, Srushti Jayant Deshmukh took charge as the SDM Gadarwara in Narsinghpur District of Madhya Pradesh

Nitendra Singh Rathore Wiki, Age, Caste, Wife, Children, Family, Biography, Political Career & More

  Nitendra Singh Rathore (Neetu Bhaiya Prithvipur) Wiki/Biography Who is Nitendra Singh Rathore? Nitendra Singh Rathore is an Indian politician of the Indian National Congress (INC), hailing from the state of Madhya Pradesh. Nitendra is going to fight a by-election from Prithvipur Assembly as by-polls are to be held there.  Earlier this year, former Congress minister and sitting party MLA Brajendra Singh Rathore (father of Nitendra Singh Rathore) passed away due to Covid-19 that has necessitated the by-poll. Prithvipur Vidhansbha comes under Niwari District,  Situated in the farthest end of the Bundelkhand region, Niwari is the latest district created by the BJP-government three years ago. Famous for Orchha’s Ram Raja temple, it borders the district of Jhansi in Uttar Pradesh. Nitendra is famous in his region and people called him " Neetu Bhaiya ". He has a son Kunwar Prithvi Singh. Nitendra Singh Rathore  Age, Caste, Wife, Children, Family, Biography, Political Career &

Gadarwara SDM Srushti Jayant Deshmukh felicitated the Safai Karmacharis, did Shramdan on Gandhi Jayanti

Srushti Deshmukh IAS SDM Srushti Jayant Deshmukh felicitated the Safai Karmacharis, did Shramdan on Gandhi Jayanti At Talab Area in Gadarwara city of Narsinghpur District of Madhya Pradesh. Sharing a post on her official Instagram Account IAS Srushti Deshmukh said: As a tribute to the Tall leaders on October 2nd, the Nagar Palika Gadarwara felicitated the Safai Karmacharis, did Shramdan At Talab Area, and also cleaned the city with the Help of Civil Society organizations, Students and Citizens. We all pledge to strive hard to achieve the ideals of Cleanliness and Hard Work.! READ:  Srushti Jayant Deshmukh ने डिंडोरी जिले के जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ! सृष्टि जयंत देशमुख की लेटेस्ट पोस्टिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  Press Release in Hindi राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत गाडरवारा निकाय क्षेत्र में “आजादी का अमृत महोत्सव- विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन स

नरसिंहपुर जिले में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की जनसुनवाई | Srushti Deshmukh Public Hearing

IAS Srushti Deshmukh Public Hearing in Narsinghpur District नरसिंहपुर जिले में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की जनसुनवाई | IAS Srushti Jayant Deshmukh Public Hearing मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशों के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार 21 सितम्बर से जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्व की भांति पुन: प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं। अब आगे से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई होगी। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में SDM सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Jayant Deshmukh) द्वारा जनसुनवाई की गई, इस संबंध में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिला मुख्यालय के साथ- साथ जिले के सभी अनुभागों में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि किसी भी आवेदक को ब्लॉक स्तर की समस्या के निराकरण के संबंध में जिला मुख्यालय आकर परेशान न होना पड़े। इस कारण से ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई करना सुनिश्चित किया जावे, इसमें पटवारी, सचिव, रोज़गार सहायक सहित स्थानीय अमला मौजूद रहेगा। सीईओ ज

Engagement के बाद Srushti Deshmukh और IAS Arjun Gowda, नरसिंहपुर समीक्षा बैठक मैं शामिल !

Collectorate Office Narsinghpur, MP गाडरवारा SDM सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Deshmukh) एवं सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा (Arjun Gowda IAS) आज नरसिंहपुर जिले के नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह की समीक्षा बैठक मैं शामिल हुए ! सोमवार को नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले के प्रमुख विभागीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं आगामी 13 सितम्बर को कलेक्टर- कमिश्नर कांफ्रेंस के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाने वाली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की।          बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा (Dr. Nagarjun B. Gowda),  गाडरवारा  एसडीएम  सृष्टि जयंत देशमुख  सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।          कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग खरीदी कार्य, एक जिला- एक उत्पाद, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, खाद्य विभाग, खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फेस- 2, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, महिला

गाडरवारा एसडीएम सृष्टी जयंत देशमुख और प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया टीकाकरण केन्द्रों का अवलोकन!

  Srushti Deshmukh & MP Minister Kunwar Shah  एसडीएम सुश्री सृष्टी जयंत देशमुख नरसिंहपुर न्यूज़-  प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा Narsinghpur जिले के Gadarwara में टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centres) का अवलोकन! ===== प्रदेशव्यापी MP Vaccination Maha Abhiyan 2  जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन गुरूवार 26 अगस्त को प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Dr. Kunwar Vijay Shah) ने गाडरवारा (Gadarwara) के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centres) का अवलोकन किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों से चर्चा की। उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।          प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने गुरूवार को गाडवारा के बीटीआई (BTI Gadarwara), शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास, चीचली, उप स्वास्थ्य केन्द्र गांगई एनटीपीसी, शासकीय प्राथमिक शाला

IAS Srushti Deshmukh के सामने Gadarwara में आयोजित हुआ सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर.

  IAS Srushti Deshmukh in Gadarwara आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में शामिल हुई।  =========== नरसिंहपुर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देश पर सी.एम. हेल्पलाइन (CM Helpline) शिकायत निराकरण हेतु गाडरवारा तहसील (Gadarwara Tehsil) में शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। निवारण शिविर में कुल 17 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। इसमें एल- 1 पर 15, एल- 4 पर 2 शिकायतें शामिल थी। संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराई गई शिकायतों में पीएम किसान ((PM Kisan Samman Nidhi Scheme) एवं सीएम किसान से संबंधित 4- 4 शिकायतें और 9 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी। इस मौके पर एसडीएम सुश्री सृष्टि देशमुख (SDM Srushti Deshmukh), तहसीलदार श्री राजेश मरावी सहित अन्य अधिकारी एवं सम्बंधित विभाग का अमला मौजूद रहा। गाडरवारा (Gadarwara) में सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर हुआ आयोजित। 

Srushti Deshmukh shares Instagram post on International Day of Tribals!

IAS Srushti Deshmukh in Narsinghpur, MP IAS Srushti Jayant Deshmukh, who is currently posted as SDM Gadarwara of Narsinghpur District, posted something special on International Day of Tribals, she also visited the villages and meet the tribal families there. On her official Instagram Profile she wrote: With minimalist living and purest smiles, the Tribal people take us through the journey of human evolution. They struggle to guard their customs and maintain the pace with the world around them. Often living nestled with nature, they are one with the spirit of Earth. Today we trekked our way to the abode of 'Bhariyas', in village Badagaon in Gadarwara, Narsinghpur only to find them welcoming us home....🙏 'JaiJohar' On International Day of Tribals!   View this post on Instagram A post shared by Srushti Jayant Deshmukh (@srushtideshmukhias)

Jyotiraditya Scindia ने Madhya Pradesh मैं आई भीषण बाढ़ से निपटने के लिए क्या कदम उठाये? पढ़िए विस्तार से !

  Scindia Gwalior News बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का होगा आंकलन –केन्‍द्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia   बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की ली समीक्षा बैठक --------------- अशोकनगर (AshokNagar) जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे हुए नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। नुकसानी आंकलन के पश्‍चात राहत एवं पुर्नवास के लिए केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन द्वारा  प्रभावितों को हरसंभव मदद  दी जाएगी। यह बात रविवार को केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (JyotiradityaScindia) ने अशोकनगर जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के पश्‍चात जिला मुख्‍यालय पर शासकीय नेहरू महाविद्यालय में आयोजित बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कही। केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया (MP jyotiraditya Scindia) ने कहा कि  प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्‍तैदी के साथ कार्यो कर रहा है। जिले में अतिवर्षा से आई बाढ के कारण लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने में सभी का सहयोग रहा है। उन्‍होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,एयरफोर्स,आर्मी तथा आपदा प्रबंधन की टीम द्व

Gwalior: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए Jyotiraditya Scindia ने रवाना की तीन ट्रक खाद्य सामग्री!

  Jyotiraditya Scindia in Gwalior बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने रवाना की तीन ट्रक खाद्य सामग्री ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से राहत सामग्री के तीन ट्रक भितरवार एवं डबरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected regions) के लिए रवाना किए।  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज सुबह मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की तथा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए बाढ़ नियंत्रण एप जिसमें सभी बांधों की मॉनिटरिंग सिस्टम आदि की जानकारी का प्रेजेंटेशन देखा । प्रेजेंटेशन स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह द्वारा दिखाया गया।  इस दौरान बाढ़ के दौरान मृत हुए 3 नागरिकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए के चेक संबल योजना (Sambal Yojna) के तहत प्रदान किए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल,

Jyotiraditya Scindia Gwalior, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में आई भीषण बाढ़ की स्थिति देखने निकले !

Jyotiraditya Scindia in Gwalior केंद्रीय उड्डयन मंत्री और राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर निकले. केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia द्वारा रविवार को अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली,बहादुरपुर,अशोकनगर एवं शाडौरा में बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे बाढ पीडितों के लिए खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराया गया है। उन्‍होंने शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर के प्रांगण से खाद्यान्‍न से भरे ट्रक को गंतव्‍य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव ,प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍य मंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री उमेश रघुवंशी,कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कल नई दिल्ली से ग्वालियर पहुँचते ही श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में आई भीषण बा

Narsinghpur जिले के Gadarwara में मास्क नहीं लगाने वालों पर एसडीएम Srushti Deshmukh ने लगाया जुर्माना.

  IAS Srushti Deshmukh Inspecting in Gadarwara एसडीएम सुश्री सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh) ने गाडरवारा (Gadarwara) में मास्क नहीं लगाने वाले 14 व्यक्तियों एवं 6 दुकानों पर लगाया 4100 रूपये का जुर्माना ============= कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रोको- टोको अभियान के तहत Narsinghpur कलेक्टर श्री वेद प्रकाश (Ved Prakash) ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क (Mask) लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए प्रेरित किया जावे एवं इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जावे।    इसी क्रम में गाडरवारा नगरीय निकाय क्षेत्र में शनिवार 7 अगस्त को नगर का भ्रमण करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए बिना आवागमन एवं दुकानों का संचालन करने पर  14 व्यक्तियों पर 1400 रूपये एवं 6 दुकानों पर 2700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह 4100 रूपये का जुर्माना लगाया गया।    एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (SDM Srushti Jayant Deshmukh), नायब त

Srushti Jayant Deshmukh: नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में 136 व्यक्तियों पर रोको- टोको अभियान के तहत लगा जुर्माना!

  SDM Srushti Jayant Deshmukh in Gadarwara, Narsinghpur Srushti Jayant Deshmukh: नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के गाडरवारा (Gadarwara) में 136 व्यक्तियों पर रोको- टोको अभियान के तहत लगाया 20 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना, इस दौरान गाडरवारा एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (SDM Srushti Jayant Deshmukh) भी निरिक्षण करते नजर आयीं. कलेक्टर श्री वेद प्रकाश (ved prakash) के निर्देशन में रोको- टोको अभियान के तहत गाडरवारा (Gadarwara) में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुधवार को भ्रमण किया। इस दौरान बगैर मास्क के घूमते पाये जाने पर 111 व्यक्तियों पर 11050 रूपये और बगैर मास्क के दुकान संचालन करने पर 25 दुकानों पर 9500 रूपये का जुर्माना लगाया। इस तरह गाडरवारा में 136 व्यक्तियों पर 20550 रूपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (SDM Srushti Jayant Deshmukh), तहसीलदार श्री राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री रिचा कौरव, थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह बघेल, सीएमओ श्री एपी सिंह गहरवार सहित राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका का संयुक्त अमला मौज

Srushti Deshmukh (UPSC 2018 5th Topper) Age, Marriage, Family, Biography Wiki & More

Srushti Deshmukh With Nagarjuna Gowda After her engagement IAS Srushti Jayant Deshmukh is currently an Internet Sensation, She holds all India Rank 5 in the UPSC 2018 Examination, which is the toughest exam of India. More than eight lakh candidates appeared for this IAS exam in 2018, which was being conducted for nearly 750 positions across the country. As per reports Srushti Deshmukh ranked first among the 182 women who passed the exam, and she was ranked fifth (5th) overall (All India Rank – AIR 5). The way she scripted her way to success is truly remarkable. Age She is from Kasturba Nagar, Bhopal in Madhya Pradesh. She was born in the year 1995. Hobbies From her Instagram profile, we can see that she considers music as her primary hobby. She also practices yoga and meditation every day. She is also interested in Sociology, Poetry & Spirituality. Srushti Jayant Deshmukh 10th Percentage and 12th Percentage ( srushti jayant deshmukh 12th percentage,  srushti jayant deshmukh 10th pe

Where is IAS Srushti Jayant Deshmukh posted Recently?

  Srushti Jayant Deshmukh, 2019 IAS Batch Srushti Jayant Deshmukh posting in which district? LATEST : Fast forward to July 2023, and Srushti Deshmukh's trajectory continues to soar. She has taken on the role of CEO Zila Panchayat in the dynamic district of Burhanpur, Madhya Pradesh.  Earlier Srushti Deshmukh (UPSC 2018 5th Topper) was posted in the Narsingpur District of Madhya Pradesh. She was in charge as SDM Gadarwara of Narsingpur Distt. Sharing her recent posting on social media she said:  Bidding adieu to the Dindori chapter,  now posted as SDM Gadarwara, Narsinghpur. With my new team and the preceding SDM . Bidding adieu to the Dindori chapter, now posted as SDM Gadarwara, Narsinghpur. With my new team and the preceding SDM. pic.twitter.com/2YJpVOvI23 — SRUSHTI JAYANT DESHMUKH (@Srushti_IAS) July 23, 2021 After completing her training from (LBSNAA - Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) her first district was D

Ad