Skip to main content

Posts

Showing posts with the label farmers loan

Ad

ऋण माफ़ी प्रक्रिया में ढिलाई बर्दाश्त नहीं - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

CM Kamal Nath कलेक्टरों को समय पर कार्रवाई के निर्देश ----------------  किसानों से केवल जरुरी दस्तावेज़ ही मांगे  ================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों से समय पर ऋण माफ़ी की कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए कि पात्र किसानों से आवश्यक दस्तावेज़ ही लिए जाए। ऐसे दस्तावेज़ जिनकी जरूरत नहीं है, उनकी मांग नहीं करें। जहाँ ऐसा करना अनिवार्य हो, वहीँ दस्तावेज़ प्रस्तुत करने का आग्रह करें। कुछ जिलों से क़र्ज़ माफ़ी की कार्रवाई में ढिलाई की रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित जिलों के कलेक्टरों को समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में स्थापित नियंत्रण कक्ष में किसानों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे स्वयं जिम्मेदारी लेकर इस काम को पूरा करें। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था की - प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना क

हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के लिये पैसे नहीं है लेकिन अंबानी के लिये करोड़ों रुपये है - राहुल

Rahul Gandhi सांसद श्री Rahul Gandhi एवं मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने राजधानी रायपुर के अटल नगर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में किसानों को कृषि ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया। रायपुर में राहुल गाँधी ने कहा की - जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते, हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है, क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी

मध्यप्रदेश में अभी तक नहीं हुआ है किसानों का कर्ज माफ़ - शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। कांग्रेस की सरकार बन गई, जिसे 10 दिन नहीं 25 दिन हो गए लेकिन व्यावहारिक रूप से किसान के कर्ज का एक नया पैसा माफ नहीं हुआ है। मप्र में 50 लाख से अधिक किसानों का 40 हजार करोड़ रूपये से अधिक कर्ज माफ होना है, लेकिन अनुपूरक बजट में केवल 5 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री रहते मैंने इसी वर्ष चार माह में फसल बीमा योजना के 52 सौ करोड़ और एक वर्ष में 32,700 करोड़ रूपये किसानों के खाते में डलवाए।मप्र सरकार स्पष्ट करे कि 5 हजार करोड़ रुपये कितने लोगों को, कब दिए जाएंगे। 15 से 22 जनवरी तक फॉर्म भरवाए जाएंगे, किसी के खाते में पैसा नहीं आएगा। इतनी जटिलताएं पैदा कर दी गई हैं कि कई किसान अपात्र हो जाएंगे। कर्जमाफी को मुश्किल बना रही प्रक्रिया क्यों अपना रही, कांग्रेस बताए।लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिये कर्जमाफी का अधिक प्रचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 22 फरवरी से पैसा खाते में आएगा। मैं कांग्रेस से प

Farmers are our biggest asset. For the last 5 years, Mr. Modi has ignored our farmers and our youth

Rahul Gandhi During Kisan Rally in Jaipur, Rajasthan #CongressKisanKeSaath Today Congress Party Supremo Rahul Gandhi Address A Huge Farmer Rally at Vidyanagar Stadium in Jaipur Rajasthan. The Hashtag of the rally was #CongressKisanKeSaath. In his Kisan Rally he targeted PM Narendra Modi And BJP. He Says that Farmers of Rajasthan and India face similar kind of distress. I had promised to waive farm loans within 10 days of forming the govt. I'm happy to announce that we did it in 2, When we form the govt in centre in 2019, we will waive farm loans across the country. This is a first step to provide relief to the farmers but this is not the final solution, Green Revolution had provided food to the entire nation. A new green revolution is necessary in India, Farmers are our biggest asset. For the last 5 years, Mr. Modi has ignored our farmers and our youth, Youth of the country are tired of Mr. Modi. With Demonetisation he wrecked small businesses. He waived off loans of India&#

हम चाहते हैं कि देश का किसान, युवा बैकफूट पर नही फ्रंट फुट पर खेले, छक्का मार कर खेले..मोदी बैकफूट पर खेलते हैं

Rahul Gandhi During Kisan Rally in Jaipur, Rajasthan #CongressKisanKeSaath कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज जयपुर राजस्थान के विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल किसान रैली को संबोधित कर कहा की, कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा अपने देश के किसानों की हिमायत की है, मुश्किल वक्त में ऋण माफी जैसे संकल्प के जरिये मदद का हाथ बढ़ाया है, हम अपने किसानों की मदद के लिए सदा इसी तरह मजबूती से खड़े रहेंगे। कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों से कर्ज माफ़ करने का जो वादा किया था, वो पूरा किया। हम आगे भी किसानों के साथ मिलकर मेहनत से काम करेंगे,  हम चाहते हैं कि देश का किसान, युवा बैकफूट पर नही फ्रंट फूट पर खेले, छक्का मार कर खेले... मोदी बैकफूट पर खेलते हैं, HAL को पर्याप्त काम देने की बजाय मोदी सरकार ने पहले तो HAL से काम छीना और फिर संसद में खुलेआम झूठ बोलकर देश को गुमराह किया। हम मोदी जी को सोने नहीं देंगे, रात भर जगाकर रखेंगे और अगर वो किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों का कर्ज माफ होगा, "किसान, युवा, महिलाएं और मजदूर हमारे लिए

किसानों का कर्ज माफ़ करने के बाद बोले राहुल - अब मोदीजी को चैन से सोने नहीं देंगे..

Rahul Gandhi media brief in Parliament on Rafale Scam and farm loan waiver कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से कट घरे में खड़ा किया और कई सवाल दागे, सबसे पहले उन्होंने किसानों की कर्ज माफ़ी पर बात रखी और कहा की हमने कांग्रेस की सरकार आते ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया है कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज अब मोदी जी की बारी हैं, जबतक वो भी क़र्ज़ माफ़ नहीं करदेते हम उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे और हमारी सरकार आते ही ये काम हम कर देंगे, उन्होंने कहा मोदी ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है और अपने मित्रों जय शाह, अमित शाह, अम्बानी,अडानी आदि में बाट दिया है, गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल 7 जून को मंदसौर जिले की पिपल्या मंडी में एक रैली में घोषणा की थी,कि यदि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो वह 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। 11वां दिन नहीं लगेगा। इसके बाद, कांग्रेस ने किसान

बड़ी खबर अमिताभ बच्चन 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाएंगे।

दोस्तों बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाएंगे। इसके लिए वह 5.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। वह जिन किसानों की मदद करेंगे , उनकी पहचान कर ली गई है।   उत्तर प्रदेश (UP) के 850 किसानों की सूची तैयार हो चुकी है और उनके 5.5 करोड़ के कर्ज चुकाने का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए संबंधित बैंक से बात भी कर ली गई है | अमिताभ ने हाल ही में सरकारी एजेंसियों के माध्यम से 44 ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता की थी , जिनके  परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान दी थी। अमिताभ ने इस अनुभव को बहुत संतोषजनक बताया था।

Ad