हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के लिये पैसे नहीं है लेकिन अंबानी के लिये करोड़ों रुपये है - राहुल
![]() |
Rahul Gandhi |
रायपुर में राहुल गाँधी ने कहा की - जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते, हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है, क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है,
कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है.
In English
Rahul Gandhi Address The Rally in Raipur, Chhatisgarh and said that Whenever Congress took up the issue of farm loan waiver, the previous BJP govt of Chhattisgarh denied claiming the govt had no money, Land is taken away from farmers and given to industrialists. Land Acquisition policy ensured that if the land is not put to use within 5 years of acquisition then it will be given back to the farmer,Farmers pay for insurance, but when their crops are damaged due to excess rainfall or drought, they don't get the insurance money. Insurance companies make profit our of it.
We have now taken a step that no govt has taken before. We have decided to give every poor person a Minimum Income Guarantee when we form the govt. This is a historic step taken to eradicate hunger and poverty,
We cannot build a new India while millions of our brothers & sisters suffer the scourge of poverty.
If voted to power in 2019, the Congress is committed to a Minimum Income Guarantee for every poor person, to help eradicate poverty & hunger.
This is our vision & our promise.
Watch Full Speech Here -
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.