Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pm modi

Ad

Rewa Ultra Mega Solar Project: PM Modi 10 जुलाई को लोकार्पण करेंगे !

PM Narendra Modi will inaugurate Rewa Ultra Mega Solar Project प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को "रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट" का लोकार्पण करेंगे --- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा --- प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi 10 जुलाई को गुढ़, रीवा में वृहत् सौर ऊर्जा संयंत्र 'रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री एम सेलवेन्द्रन, आयुक्त जनसम्पर्क श्री सुदाम खाड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं LIVE देखिये || 7 May 2020

PM Narendra Modi Live PM Modi addresses Vesak Global Celebrations via video conferencing. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं LIVE देखिये || 7 May 2020 आप सभी को और विश्वभर में फैले भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की और बैसाख उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे पहले ही इस पवित्र दिन पर आपसे मिलने, आपसभी से आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता रहा है, 2015 और 2018 में दिल्ली में और साल 2017 में कोलंबों में मुझे इस कार्यक्रम से जुड़ने का, आपके बीच आने का मौका मिला। इस बार परिस्थितियां कुछ अलग हैं, इसलिए आमने-सामने आकर आपसे मुलाकात नहीं हो पा रही है भगवान बुद्ध का वचन है- मनो पुब्बम् गम: थम्म: मनो सेट्टा, मनो मया यानी धम्म मन से ही होता है, मन ही प्रधान है। सारी प्रवृत्तियों का अगवा है, लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर के अलावा श्रीलंका के श्री अनुराधापुर स्तूप और वास्कडुवा मंदिर में हो रहे समारोहों का इस तरह एकीकरण बहुत ही सुंदर है।   हर जगह हो रहे पूजा कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसार

Political Hub News: पंचायती राज दिवस पर PM Modi सरपंचों से क्या बोले ? पढ़िए पूरी खबर

Political Hub: पंचायती राज दिवस पर PM Modi सरपंचों से क्या बोले ? पढ़िए पूरी खबर  कोरोना वायरस के संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित कर रहे हैं। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आज कई अहम योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं.. साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पंचायतों के रोल पर बात भी कर रहे हैं। PM Modi interacts with Sarpanchs from across the country on Panchayati Raj Diwas कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है। पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे।  लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। आज इस कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं: पीएम मोदी आज कुछ लोगों को अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कार मिले हैं। पुरस्कार पाने वाले सभी लोगों को बधाई और उस गांव के लोगों को भी बधाई, कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा

PM Modi के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सपरिवार दीए जलाए !

PM Modi के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सपरिवार दीए जलाए ! प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की जनता का सामूहिक संकल्प से परास्त होगा कोरोना मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने सपरिवार रात 9 बजे जलाए दीए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में आज पूरा देश एकजुट हुआ है। इस एकजुटता के संकल्प के रूप में सबने अपने-अपने घरों में दीए जलाए हैं तथा प्रकाश किया है। भारत की 130 करोड़ जनता का यह सामूहिक संकल्प कोरोना को परास्त करेगा। मानवता जीतेगी, इंसान जीतेगा। हम कोरोना के अंधकार को विश्वास के प्रकाश से पराजित करेंगे। 'तमसो मा ज्योतिर्गमय''। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज 5 अप्रैल को रात के 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनिट तक घर की सभी बत्तियां बंद कर दीए, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लेश लाइट आदि जलाने के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सपरिवार दीए जलाए तथा संकल्प लिया कि हम सब प्रदेशवासी मिलकर कोरोना को जल्दी से जल्दी परास्त करेंगे। राज्यपाल श्री टंडन न

MP CM Shivraj Singh Chouhan ने PM Modi को दी कोरोना से निपटने के प्रयासों की जानकारी !

MP CM Shivraj Singh Chouhan ने PM Modi को दी कोरोना से निपटने के प्रयासों की जानकारी ! कोरोना वायरस को युद्ध से बड़ा संकट मानकर पूरी क्षमता से मुकाबला करें राज्य - प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को दी कोरोना से निपटने के प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ली जानकारी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों में कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्रियों से कहा कि सामूहिकता में शक्ति होती है। कोरोना वायरस को युद्ध से भी बड़ा संकट मानकर सभी राज्य पूरी क्षमता से इसका मुकाबला करें। श्री मोदी ने कहा कि लड़ाई दरअसल अब शुरू हो रही है। इसके लिए सभी राज्यों को तैयार रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी चिंता है कि ज्यादा क्षति न हो, लोग लक्ष्मण रेखा पार न करें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में राज्यों को पूरी सहायता कर रही है। साथ ही, राज्यों के अपने प्रयास भी सराहनीय हैं। प्रधानमं

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

मोदी जी के इस जुमले की वजह से DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने लिखी PMO को चिट्ठी !

Swati Maliwal Wrote a letter to Prime Minister Modi आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं कल टीवी पर आपका एक भाषण देख रही थी जिसमे आप अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे| आपने इस भाषण के दौरान देश में महिला सुरक्षा का भी जिक्र किया | आपने कहा कि “पहले हमारे देश में महिलाओं और बच्चियों के बलात्कार की बहुत खबरें आती थीं, और यह बहुत ही शर्म की बात है कि आज भी हमारे देश में यह खबरें आती हैं| मगर अब अपराधियों को जल्दी सज़ा दी जाती है, अपराधियों को 3 दिन, 7 दिन, 11 दिन और एक महीने के अन्दर फांसी दे दी जाती है|” बहुत दुःख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि आपका यह बयान सच्चाई से बिलकुल अलग है| आज भी हमारे देश में बलात्कारियों को जल्द सजा नहीं मिलती है| इसका जीता जागता उदाहरण निर्भया केस है | लगभग 6 साल पहले दिल्ली में निर्भया का बलात्कार कर उसका निर्दयता से कत्ल कर दिया गया था मगर आज भी उसके हत्यारों को फांसी नहीं मिली है| उसके माता पिता आज भी न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं| देश की हजारों लाखों निर्भया आज भी न्याय की आस में तड़प रही हैं। मैं आपको यह बताना चाहती हूँ कि हमारी कानून व्यवस्था

राजस्थान सरकार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र.. - पढ़िए पूरी खबर

Sachin pilot प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राज्य सरकार समय पर ऋण चुकाने वाले गुड बॉरोअर्स यानी सद्भावी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पैकेज लाने पर विचार कर रही है। आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार भी सद्भावी किसानों के लिए विशेष पैकेज लाए ताकि समय पर ऋण चुकाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिल सके।  प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि राजस्थान में वर्षा की अनिश्चितता और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण किसानों को कई बार उचित पैदावार नहीं मिलती। साथ ही, फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट के चलते उनके लिए ऋण चुकाना कठिन हो जाता है।  किसानों को ऐसी स्थिति से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों का निर्धारित पात्रतानुसार समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए दो लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण, जो एनपीए हो चुके हैं, उन्हें भी माफ करने का निर्णय लिया गया है।  हा

मोदी ने माँगा 2019 के लिए चंदा - तो जनता ने कहा हमारे 15 लाख में से काट लो !!

दोस्तों कल एक दिल्चस्प किस्सा हमें देखने को मिला, असल में हुआ यूँ की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 2019 के चुनाव के लिए लोगों से चंदे की अपील की... उन्होंने अपने फेसबुक पर एक चेक का स्क्रीनशॉट भी दिया जिसमे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को १००० रूपए दान दिए हैं, ठीक इसी प्रकार वो लोगों से पार्टी फण्ड की अपील कर रहे थे, मगर जनता भी 2014 के वायदे लेकर बैठी हुई है, आपको कुछ मजेदार कमेंट्स के स्क्रीनशॉट नीचे देखने को मिलेंगे, लोगों ने भी प्रधान मंत्री से कह दिया की साहिब हमारे 15 लाख से आप 1-2 लाख काट लो बाकी बचे पैसे हमें वापस कर दो !🤣🤣   

Ad