![]() |
PM Modi के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सपरिवार दीए जलाए ! |
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की जनता का सामूहिक संकल्प से परास्त होगा कोरोना
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने सपरिवार रात 9 बजे जलाए दीए
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में आज पूरा देश एकजुट हुआ है। इस एकजुटता के संकल्प के रूप में सबने अपने-अपने घरों में दीए जलाए हैं तथा प्रकाश किया है। भारत की 130 करोड़ जनता का यह सामूहिक संकल्प कोरोना को परास्त करेगा। मानवता जीतेगी, इंसान जीतेगा। हम कोरोना के अंधकार को विश्वास के प्रकाश से पराजित करेंगे। 'तमसो मा ज्योतिर्गमय''।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज 5 अप्रैल को रात के 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनिट तक घर की सभी बत्तियां बंद कर दीए, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लेश लाइट आदि जलाने के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सपरिवार दीए जलाए तथा संकल्प लिया कि हम सब प्रदेशवासी मिलकर कोरोना को जल्दी से जल्दी परास्त करेंगे।
![]() | |||
राज्यपाल श्री टंडन ने जलाये संकल्प के दीप | एकता सूत्र के प्रकाश से जगमगाया राजभवन |
राज्यपाल श्री टंडन ने जलाये संकल्प के दीप
एकता सूत्र के प्रकाश से जगमगाया राजभवन
Governor MP श्री लाल जी टंडन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायो के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए आज राजभवन में दीप जलाकर संकट से निपटने की राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। राजभवन के रहवासी परिवारों ने भी 9 बजे रात्रि को 9 मिनट दीप जलाकर राष्ट्रीय एकता के संकल्प को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान की।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील देश की एकता को और अधिक मजबूती प्रदान करने का अवसर है। यह बड़े संकल्प के साथ एकता का सूत्र बांधने का संकल्प है। यह आध्यात्मिक चेतना का विकास करने में भी सहभागी बनेगा। ऐसा अवसर जीवन में बार-बार नहीं मिलता। हम सबका नैतिक और सामाजिक दायित्व है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायों के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए अनिवार्य रूप से घर पर रह कर पूरे विश्व को यह संदेश दे कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां संकट से निपटने की प्रतिबद्धता हर किसी में है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.