Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mp news

Ad

CM KamalNath बोले छिन्दवाड़ा के तर्ज पर होगा आगर-मालवा जिले का विकास ! पढ़िए

CM Kamal Nath at Agar Malwa District, MP मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आगर-मालवा जिला मुख्यालय पर आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में पिछले 14 महीनों में कृषि के क्षेत्र में भारी परिवर्तन आया है। राज्य सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना लागू कर पहले चरण में ही 21 लाख से अधिक पात्र किसानों के ऋण माफ कर अपनी नेकनीयती का सशक्त प्रमाण दिया है। श्री कमल नाथ ने बताया कि इस योजना के तृतीय चरण में आगर-मालवा जिले के 9448 किसानों के करीब ₹135 करोड़ के फसल ऋण माफ किये गये है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में किसान फफ्फू बाई, धर्मराज, मेहरबान सिंह, प्रताप सिंह, रामदयाल, हीरालाल, जोरालाल और तिलक सिंह को ऋण माफी के सम्मान पत्र प्रदान किये। नौजवान और किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि नौजवान और किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा काम चाहता है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये हम प्रदेश में निवेश लाने में काफी हद तक सफल रहे हैं। उन्होने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में भी रा

कोदो कुटकी का उत्पादन दुगना करेगी CM कमलनाथ की सरकार !

CM Kamal Nath Meeting in Bhopal CM कमल नाथ ने कोदो कुटकी के उत्पादन को दुगना करने और इसके उपार्जन के साथ ही उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने को कहा हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के होटलों में कोदो-कुटकी से बने व्यंजनों को मेन्यू में शामिल करने तथा उनकी बिक्री केन्द्र भी अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। श्री नाथ आज मंत्रालय में मिलेट मिशन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा एवं मक्का ऐसी फसलें हैं जो ज्यादातर आदिवासी इलाकों में होती हैं और जिसका जरूरत के मुताबिक आदिवासी उत्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी के उपार्जन की भी नीति बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाली कोदो-कुटकी फसल का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रीमियम फसल है जो स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी माँग है। निजी क्षेत्र के सहयोग से कोदो-कुटकी के बुवाई क्षेत्र में डेढ़ गुना विस्तार करने के साथ ही आदिवासी किसान 5

CM कमलनाथ ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का मंत्रालय में लोकार्पण !

CM Kamal Nath in Bhopal  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का आज मंत्रालय में लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। कार्ड की मुख्य विशेषता यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ भी संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य मध्यप्

डिंडौरी में शबरी माता जयंती पर CM कमलनाथ ने खायी बेर, फिर बोली यह बात !

CM Kamal Nath Eating Baer Fruit in Dindori, Madhya Pradesh पलायन रोकने, रोजगार और उपज का सही दाम दिलाने बनेगी सुनियोजित योजना युवा पीढ़ी शबरी जयंती पर आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अपनाने का संकल्प ले मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डिंडौरी में शबरी माता जयंती समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन में संबोधन भोपाल : दिनांक 24 फरवरी, 2020 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास का एक नया इतिहास बनाया जाएगा। पलायन रोकने, रोजगार देने और आदिवासियों को स्थानीय उपज का उचित दाम दिलाने के लिए सुनियोजित योजनाएं बनेंगी। श्री नाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में माता शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए जो योजनाएं बनी थीं और वर्षों से वे धूल खा रहीं हैं ऐसी योजनाओं को लागू कर आदिवासी भाईयों तक उनका लाभ पहुँचाया जाएगा। श्री नाथ ने यह बात बरगी बाँध निर्माण के समय डिण्डौरी जिले को भी नर्मदा नदी का लाभ देने की योजना के संदर्भ में कही। यह योजना दस हजार करोड़ लागत की ह

कमलनाथ सरकार ने दिखाई तेज गति- 52 दिन में किसान ऋण माफी सहित वचन-पत्र के 26 बिन्दु पूरे

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने 52 दिन के कार्यकाल में वचन-पत्र में जनता से किये गये 26 वचनों की पूर्ति के जरिए बता दिया कि जन-हित और प्रदेश हित सरकार का लक्ष्य होगा। शपथ लेने के 2 घंटे बाद ही प्रदेश के 55 लाख किसानों के 50 हजार करोड़ के ऋण माफ करने का निर्णय लेकर वचन-पत्र का पहला वचन पूरा किया गया। यही नहीं उन्होंने मुख्य सचिव को वचन-पत्र सौंपकर मंशा जतायी कि अगले पाँच साल का मुख्य एजेंडा यही है, इसे पूरा करना होगा। पहले दिन से ही वर्किंग मोड पर सत्रह दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमल नाथ सरकार 'वर्किंग मोड' पर आ गई और उन्होंने अपनी सरकार के काम करने की तेज गति को बताया। किसानों के बाद युवाओं को रोजगार देने के वचन-पत्र के दूसरे बिन्दु को पूरा करने के लिये निर्णय लिया गया कि अब उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के स्थानीय लोगों को देना जरुरी होगा। प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये मोहना, धार, भोपाल, छिंदवाड़ा और जावरा में टेक्सटाईल पार्कों की स्थापना का फैसला किया। युवा स्वाभिमान

कमलनाथ सरकार ने - सतत निरीक्षण और निगरानी करने के दिये निर्देश... पढ़िए पूरी खबर !

CM Kamal Nath सतत निरीक्षण और निगरानी करने के दिये निर्देश, जवाबदेह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई ================= मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पूर्व की सरकार में और हाल ही में रतलाम जिले में जावरा स्थित बालिका गृह की रहवासी छात्राओं के साथ हुई ज्यादती और प्रताड़ना की घटना को गंभीरता से लिया है। श्री नाथ ने सभी सरकारी और निजी बालिका गृह, छात्रावास और बालिका सुधार गृह की सतत निगरानी और निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। इसके लिये सभी जवाबदेह अधिकारियों और संस्था संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा है कि पूर्व में भोपाल, ग्वालियर और हाल ही में रतलाम के जावरा में रहने वाली मूक, बधिर और निराश्रित मासूम बालिकाओं के साथ दरिंदगी की घटनाओं की जानकारी सामने आयी हैं। सरकार ऐसी सभी घटनाओं पर सख्ती से पेश आयेगी और इसके लिये जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। श्री कमल नाथ ने निर्देश दिये हैं कि पूर्व सरकार के समय निजी एवं एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह एव

गौ-शाला के लिये दान दे दी ढाई बीघा जमीन कहा जीवन में सबसे ज्यादा खुशी का क्षण..पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath गौ-शाला के लिये दान दे दी ढाई बीघा जमीन कहा जीवन में सबसे ज्यादा खुशी का क्षण ------------------------------ 'हमारे जीवन का आज सबसे ज्यादा खुशी का दिन था, जब हमने गौ-शाला के लिये अपने हिस्से की ढाई बीघा जमीन देने का निर्णय लिया।' विदिशा जिले की श्रीमती सरोज गोविंद देवलिया यह बताते हुए भावुक हो जाती हैं कि इस निर्णय से उनके गाँव बन जागीर में बेसहारा गौ-वंशीय पशुओं को घर मिल जायेगा। श्रीमती देवलिया मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को धन्यवाद देने भोपाल आई थीं, जिनके निर्णय से प्रदेश में सड़कों पर घूमते बेसहारा पशुओं के लिये गौ-शाला बनाने का काम शुरू हो गया है। श्रीमती देवलिया अपने पति श्री गोविंद देवलिया के साथ आज मुख्यमंत्री से मिलीं और उन्हें अपने गाँव बन जागीर में गौ-शाला बनाने के लिये ढाई बीघा जमीन दान करने के दस्तावेज सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के काम में समाज का साथ मिलने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। बन जागीर विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील का गाँव है। इसकी आबादी करीब एक हजार है। यह गाँव विदिशा मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर और तहसील मुख्यालय से 12 किल

IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।

MP CM Kamal Nath Speech in MP IAS Officers Associations Service Meet 2018 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री कमल नाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का किया शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट में कहा कि -  तेजी से बदलते विश्व की चुनौतियां के साथ देश-प्रदेश का नवनिर्माण करना आज की चुनौती है।  इसके अनुरूप देश प्रदेश के निर्माण के लिए हमें संकल्पित और समर्पित होना होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है। किसी पद को प्राप्त करने की सफलता संतुष्टि का आधार नहीं होती। संतुष्टि सफल परिणामों से मिलती है। सफलता किसी पद पर बने रहने तक रहती है ,जबकि संतुष्टि सारा जीवन साथ चलती है। सीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि बहुत ही अच्छे उद्देश्य से बनी योजनाएं और कार्यक्रम भी क्रियान्वयन कार्य की विफलता से उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सके। इसलिए यह जरूरी है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सुधार करें । जिससे की योजना की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लाभान्वित हो पाएं। आगे पढ़ें - मुख

कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज

Shivraj Singh Chouhan After Resigning From CM Post of Madhya Pradesh कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बाद शिवराज सिंह चौहान ने भावुक कर देने वाली बात कही, उन्होंने कहा  विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद आज भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की और विचार साझा किया। मेरा सौभाग्य है कि 13 साल मुझे मध्यप्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेशवासियों का असीम स्नेह सरकार और विशेष रूप से मुझे सदैव मिलता रहा। मैंने प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री बन कर नहीं बल्कि एक परिवार का सदस्य बन कर चलाने की कोशिश की। 7.5 करोड़ मध्यप्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दु:ख मेरा दु:ख है। मैंने पूर्ण क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिल कर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की है, किसी भी प्रकार की कसर कहीं नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश में आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता बनी रहे। नई सरकार बनाने वाली पार्टी अपने वचनपत्र के मुताबिक 10 दिनों में प्रद

Ad