Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Ad

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भारत में कोरोना महामारी रोकने के दिए ये 3-4 उपाय, पढ़िए विस्तार से !

Rahul Gandhi Holds Press Conference on 28 May 2021 कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी, दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी, मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया, कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं: - सबसे पहला और स्थायी तरीका है -वैक्सीन - लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता ह

Support Us

Ad