Skip to main content

Posts

Showing posts with the label indian politics

Ad

ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है।

Amit Shah Addressing Live From BJP HQ, New Delhi  लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की.. आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है, ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है, करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बना, पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: श्री अमित शाह #VijayiBharat, कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रध

दुबई में बोले राहुल - हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है।

राहुल गाँधी दुबई क्रिकेट मैदान में भाषण देते हुए ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपना भाषण दिया और बीजेपी शाषित मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की - आज हमारे किसान बेहद कठिनाई में हैं, वो संघर्ष कर रहे हैं और उनको कोई भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है। हमें एक नयी हरित क्रान्ति को करने की जरूरत है, यूएई और भारत के लोगों को एकजुट करने वाले मूल्य विनम्रता और सहनशीलता हैं; विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदायों के प्रति सहिष्णुता हैं। मुझे यह कहते हुए दु:ख हो रहा है कि हमारे देश में पिछले साढ़े चार साल से असहिष्णुता का माहौल है, हमारा महान् देश अगर बंट गया तो इसका मजबूत होना असंभव है। आपने हमें बताया है कि समस्याओं से कैसे निपटा जाए, आप एक महान् विचार का हिस्सा हैं जिसमें सहिष्णुता, भाईचारा शामिल है। पूरी दुनिया को दिखाने के लिए आपके पास काफी कुछ है , हम दुनिया भर में काफी हिंसा देखते हैं। भारत के पास इसका जवाब देने का खाका है; अहिंसा हमारे भीतर अंतर्निहित है, हम 2019 में चुनावी लड़ाई का सामना करने जा रहे हैं। मैं आपको

चुनव नतीजे आने के 2 दिन बाद ही मोदी सरकार ने फिर बढ़ाये पेट्रोल के दाम।

Increase in Petrol Prices After 2 Days Of Election results चुनाव नतीजों को आये अभी २ दिन ही हुए हैं की मोदी सरकार ने वापस से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं | दिल्ली में ३ अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ८३ रुपये थी. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9 पैसे  प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही पेट्रोल के दाम ७० रुपये २९ पैसे पर पहुँच गया है. डीजल की दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है, ध्यान रहे विगत २ महीनों से पेट्रोल के दाम या तो घटे थे या तो स्थिर थे लेकिन अब इनके दामों में इजाफा हुआ है With the #Assemblyelections over, the government has increased the petrol prices on Thursday by a maximum of 30 paise per litre. In Delhi, it was up by 9 paise at ₹70.29 and Mumbai it rose to ₹75.91 #petrolpricehike. चुनाव खत्म होते ही तेल और तेली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.. https://t.co/Nsxqnz1Uw8 — Alka Lamba (@LambaAlka) December 13, 2018

मुलायम के जन्मदिन पर बोले अखिलेश - नेताजी ने ही हम सबको गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है

Mulayam Singh Yadav Happy Birthday "Netaji" समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव का 80वां जन्मदिवस आज राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समारोह पूर्वक मनाया गया। पार्टी कार्यालयों में विचारगोष्ठियां आयोजित की गई तथा गरीबों में फल, वस्त्र वितरण के साथ पौधारोपण एवं रक्तदान के कार्यक्रम भी संपन्न हुए। अंसल स्थित श्री मुलायम सिंह यादव के निवास पर प्रातः काल से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा। मध्याह्न समाजवादी पार्टी मुख्यालय में लखनऊ में उनके जन्मदिन पर केक काटा गया तथा मिष्ठान्न वितरण हुआ। Netaji Cutting Cake on his Birthday आज प्रातः सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने श्री मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी‘ को जन्मदिन की बधाई दी। श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि नेता जी ने ही हम सबको गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया और लोहिया जी के इस सिद्धांत को समझाया कि बुराई को खत्म करने के लिए बुराई को पहचानना होता है और ये भी कि भरोसा ही इंसानी रिश्तों की सबसे बड़ी पूंजी है। 

After ABP News, Modi govt. pressurised Cartoonist Satish Acharya, asked not make cartoons critical of Modi ji !

After ABP News, Mail Today pressurised by Modi govt. Cartoonist Satish Acharya asked not make cartoons critical of Modi ji. Read What  Cartoonist Satish Acharya Says  DROP THE CARTOON AND CARRY A PHOTO! That’s how my cartoon column with Mail Today ended yesterday. That’s how the editor looked at a cartoon and cartoonist’s opinion. That’s how the editor chose to shut a voice! The cartoon he rejected was about how China is surrounding India by spreading influence in countries like Maldives and others. The editor said the cartoon is ‘Very defeatist and the China problem is being overplayed’ I thought it’s how a cartoonist looked at the growing influence of China around Indian interests. So I said it’s debatable and cartoonist’s opinion should be valued. And in response, he asked the news desk to drop the cartoon and carry a photo. I have been battling to protect my freedom, to protect the sanctity of a cartoon column, for many days. May be for the editor it’s just thr

मुद्रा लोन से 7 करोड़ स्वरोज़गार पैदा हुआ, अमित शाह को ये डेटा कहां से मिला मोदी जी..

मुद्रा लोन से 7 करोड़ स्वरोज़गार पैदा हुआ, अमित शाह को ये डेटा कहां से मिला मोदी जी यह न तंज है और न व्यंग्य है। न ही स्लोगन बाज़ी के लिए बनाया गया सियासी व्यंजन है। रोज़गार के डेटा को लेकर काम करने वाले बहुत पहले से एक ठोस सिस्टम की मांग करते रहे हैं जहां रोज़गार से संबंधित डेटा का संग्रह होता रहा हो। लेकिन ऐसा नहीं है कि रोज़गार का कोई डेटा ही नहीं है। चार साल बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री को ध्यान आया है कि देश में नौकरियों को लेकर डेटा नहीं है। फिर उन्हें अमित शाह से पूछना चाहिए कि जनाब आपको यह डेटा कहां से मिला था कि मुद्रा लोन के कारण 7 करोड़ 28 लाख लोग स्वरोज़गार से जुड़े हैं। 12 जुलाई 2017 को अमित शाह का यह बयान कई जगह छपा है। अब अगर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मन में कोई खिचड़ी पकाई हो तो बेहतर है उन्हें प्रधानमंत्री से माफी मांग लेनी चाहिए । साथ ही किसी को उन्हें याद दिलाना चाहिए कि सर बहुत सारा अपन के पास डेटा है, बस जो भी डेटा आप देते हैं न उसे लेकर सवाल उठ जाते हैं। इसके अला्वा कोई समस्या नहीं है क्योंकि सवाल उठने के बाद भी हम चुनाव तो जीत ही जाते हैं। प्रधानमंत्

Ad